Thursday, March 4, 2010

तीन वाहन चोर गिरफ्तार, ९ दुपहिया वाहन बरामद

इन्दौर- ४ मार्च २०१०-पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचन्द्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा जयवीरसिह भदौरिया के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी हीरानगर बी.पी.एस.परिहार व उनकी टीम द्वारा तीन वाहन चोरो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से शहर से चुराये गये ९ दुपहिया वाहन बरामद किये है।
        पुलिस हीरानगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आज दिनांक ४ मार्च २०१० को गणेश पिता सरदारसिह भाट (३०) निवासी ११९ खातीपुरा इन्दौर मूल निवासी ग्राम सेमली थाना सिनदरसी जिला शाजापुर, सन्जू उर्फ संजय पिता बद्रीलाल मीणावत (२३) निवासी २२२ बडी भमोरी इन्दौर तथा कालू उर्फ मुकेश पिता बाबूलाल मकवाना (२६) निवासी सत्यमबिहार कालोनी झोपडपट्टी बजरंगनगर इन्दौर, को चोरी की मोटरसायकल हीरोहोण्डा पेशन एमपी-०९/एलजे/०२५१, सहित पकडा, पुलिस द्वारा तीनो को थाने लाकर पूछताछ की गई तो इन्होने शहर में विभिन्न स्थानो से दुपहिया वाहन चोरी करना स्वीकार किया। पुलिस हीरानगर द्वारा तीनो आरोपियो की निशादेही पर टीवीएस स्कूटर एमपी-०९/जेवाय/४०३९, हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी-०४/जेजी/९२१६ हीरोहोण्डा पेशन मोटर सायकल एमपी-०९/एमएल/९२८३, हीरोहोण्डा पेशन मोटर सायकल एमपी-०९/जेयू/८२००,होण्डा एक्टिवा स्कूटर एमपी-०९/ एसबी/ ८१३८,याम्हा आरएक्स-१०० मोटर सायकल काले रंग की एमपी-०९/यू/५०७५, बजाज केलिवर मोटर सायकल एमपी-०९/ जेके/३८४१,तथा हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी-०९/ जेएम/६६८९, बरामद की गई है।
        पुलिस हीरानगर द्वारा तीनो आरोपियो से पूछताछ की जा रही हैं अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल सम्भावना है।
       

११ आदतन अपराधी एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार

        पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ११ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ११ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले २० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५० गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील

        न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५० गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५० गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त युवक गिरफ्तार,

          पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा दिनांक ०३ मार्च २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बडी भमोरी देशी शराब दुकान के पीछे इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही के रहने वाले छोटी खजरानी इन्दौर निवासी दिलीप पिता जगन्नाथ वर्मा (४४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३५० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।  
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

        पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०३ मार्च २०१० को महादेवनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए हुए मिले महादेवनगर इन्दौर निवासी शंकरसिह पिता डोंगरसिह (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं।
        पुलिस मल्हारगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०३ मार्च २०१० को गली नं० ५ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए हुए मिले २५/५ मल्हारगंज इन्दौर निवासी संतोष पिता मोहनलाल कसेरा (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं।
        पुलिस बाणगंगा द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०३ मार्च २०१० को कुम्हारखाडी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए हुए मिले यही के रहने वाले मदनमोहन पिता गोविन्द शर्मा तथा छोटा बागडदा निवासी राहुल पिता नन्दकिशोर (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

        पुलिस खजराना द्वारा दिनांक ०३ मार्च २०१० को खजराना दरगाह मंच के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले रविशंकर शुक्लानगर जिला देवास निवासी नूरमोहम्मद पिता गुलशन खान (४८)तथा ८८ देवकीनगर इन्दौर निवासी अशोक पिता राजाराम को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक देशी रिवाल्वर व दो कारतूस व एक तलवार बरामद की गई।
    पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०३ मार्च २०१० को नन्दानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले अमीत पिता कमलसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।
        पुलिस सांवेर द्वारा दिनांक ०३ मार्च २०१० को ग्राम पंचोला जैल के सामने काकड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता उदयसिह बागडी (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
            पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक ०३ मार्च २०१० को ग्राम गुर्जरखेडा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मनोज पिता चुन्नीलाल कोशल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।