Saturday, March 6, 2010

०२ आदतन अपराधी एवं १८ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०२ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व २० जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी व २० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी व २० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार

पुलिस पलासिया द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०५ मार्च २०१० को शेख हातिम हास्पीटल चौराहा के पास नाले किनारे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही २९/१ संविदनगर इन्दौर निवासी श्यामू पिता अशोक (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस हीरानगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०५ मार्च २०१० को ग्राम भानगढ चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम कुम्हेडी काकड इन्दौर निवासी रमेश पिता बाबूलाल (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०५ मार्च २०१० को भमोरीकलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही बडी भमोरी इन्दौर निवासी मनोज पिता नारायण बौरासी (२०), तथा महेश पिता भागीरथ (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए आठ जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस किशनगंज द्वारा दिनांक ०५ मार्च २०१० को महूगांव किशनगंज से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संजय, सोनू, राजेन्द्र, सुशील, तथा अशोक  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७ हजार ८२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०५ मार्च २०१० को नन्दानगर मेन रोड इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सोनू, किशोर, तथा मनोज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर सात के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर ०६ मार्च २०१०- दिनांक ०५ मार्च २०१० को पुलिस ऐरोड्रम द्वारा श्रीमती सावित्री पति अनारजी (२८) निवासी कालानीनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर कालानीनगर इन्दौर निवासी कमलनयन, ओमकुवॅरबाई, महेन्द्रकुमार, गोविन्द, महेश राठी, निरंजन , तथा मन्जूदेवी के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती सावित्री की शादी दिसम्बर २००८ को हुई थी शादी के समय सावित्री के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया  था, उसके बाद ससुराल पक्ष के लोग उसे अपने मायके से  दहेज मे २७ लाख रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे।    पुलिस ऐरोड्रम थाना द्वारा उपरौक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।