Sunday, March 7, 2010

पुलिस आरक्षको की भर्ती हेतु द्वितीय व तृतीय चरण की चयन परीक्षा

इन्दौर-दिनांक ७ मार्च २०१०-रेंज स्तर पर पुलिस आरक्षको की भर्ती हेतु प्रथम चरण की शारीरिक नापतोल की प्रक्रिया जिन प्रतियोगियो द्वारा पूर्ण कर ली गई है, उनकी द्वितीय चरण की शारीरिक प्रवीणता चयन परीक्षा सुबह ७ बजे से शाम तक दिनांक ८ मार्च से १४ मार्च २०१० तक चलेगी जिसमें जिला झाबुआ,जिला अलीराजपुर, जिला धार, एवं जी.आर.पी. के प्रतियोगियो के लिये जिला पुलिस लाईन इन्दौर तथा जिला इन्दौर,पी.टी.एस.,एवं फायर ब्रिगेड के प्रतियोगियो के लिये जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम इन्दौर के मैदान निर्धारित किये गये है। इसी प्रकार तृतीय चरण की लिखित परीक्षा २८ मार्च २०१० को अभय खेल प्रशाल, रेसकोर्स रोड इन्दौर में आयोजित की जावेगी।

एक ही रजिस्टेशन नम्बर से दो ट्रक चलाते हुए तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ७ मार्च २०१०- पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ६ मार्च २०१० को ट्रक मालिक पिपल्याराव भवॅरकुआ इन्दौर निवासी करणसिह पिता कुन्दनसिह, तथा ट्रक चालक करनेलसिह पिता बक्ससिह निवासी ग्राम हरिका अमृतसर पंजाब, तथा साहबसिह पिता अयारसिह निवासी चम्पा गोंडवाना अमृतसर पंजाब के विरूद्ध धारा ४२०.४६७.४७१.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ६ मार्च २०१० को ११.५० बजे मुखबिर से सूचना मिली कि अंतिम चौराहा पंचकुईया रोड के पास एक ही नम्बर के दो ट्रक एमपी-०९/केडी/४५७७ खडे हुए है, इस सूचना पर पुलिस मल्हारगंज द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए घटना स्थल पर पहुॅचकर ट्रक मालिक करणसिह व चालक करनेलसिह व साहबसिह सहित दोनो ट्रको को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पूछताछ की गई, तो ज्ञात हुआ कि एक ट्रक के इंजन नम्बर, चैचिस नम्बर व रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर दूसरे ट्रक पर डालकर चला रहे थे। पुलिस मल्हारगंज द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर ट्रक जप्त कर लिये है, तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन अपराधी एवं १७ संदिग्ध गिरफ्तार

पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत आदतन अपराध करने वाले गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला, के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में गुण्डो की धरपकड करते हुए ०६ ऐसे आदतन अपराधी जो अपराध करने की नीयत से शहर में घूमते हुए मिले जिन्हे गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा अपनी उपस्थिति छुपाते हुए अपराध करने की नीयत से शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत घूमते हुए मिले १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध भी प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील

न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मकरन्द देउस्कर व पुलिस अधीक्षक डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन में एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) महेशचन्द्र जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) मनोजसिह , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (देहात) सत्येन्द्र शुक्ला के नेतृत्व मे सभी नगर पुलिस अधीक्षको के मार्गदर्शन में शहर के सभी थाना प्रभारियो द्वारा अपने स्टाफ से शहर में न्यायालय द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गय,े स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३१ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को नयापुरा रंगवासा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही नयापुरा रंगवासा इन्दौर निवासी राजेन्द्र पिता जगन्नाथसिह ठाकुर (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को ग्राम कुडाना रोड सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही सांवेर निवासी धर्मेन्द्र पिता सुरेश (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की हैं। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए सात जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को ४८० ऋषीपैलेस कालोनी इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संजय, संतोंष, रणजीत तथा मुकेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ हजार २५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस मल्हारगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को लाल अस्पताल के पीछे इन्दौर से सट््‌टे की गतिविधियो मे लिप्त ५९९ कालानीनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता लल्लूसिह जाट (४५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार ९७० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस एम.जी.रोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को गंजी कम्पाउण्ड स्कूल के पास इन्दौर से सट््‌टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ५२ नगर निगम रोड इन्दौर निवासी राधेश्याम पिता गौरीलाल (४०), तथा सुरेश पिता देवीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १२० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियारो सहित १४ बदमाश गिरफ्तार

पुलिस पलासिया द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को थाना क्षैत्रान्तर्गत बंगाली कालोनी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले सिमरोल निवासी राजेन्द्र पिता अम्बाराम प्रजापत (३५), तसल्ली ढाबा बिचौली रोड इन्दौर से ग्राम उमरिया खुर्द नेमावर रोड इन्दौर निवासी गोलू उर्फ बन्टी पिता पवनसिह ठाकुर (३२), दुधिया निवासी रोहित पिता छगनलाल (२२), तथा बिनोबानगर इन्दौर से यही नेमावर रोड पुष्पदीप कालोनी निवासी भीमसिह पिता उदलसिह (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इन चारो आरोपियो के कब्जे से एक पिस्टल व तीन देशी कटट्े बरामद किये गये। पुलिस तुकोगंज द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को थाना क्षैत्रान्तर्गत न्यू पलासिया इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले हरिजन कालोनी इन्दौर निवासी पवन पिता प्रकाश बांगरे (२३), ३/२ गोमाकी फैल इन्दौर निवासी राजेश पिता बद्रंीलाल भामी (३२), तथा ५८ काजी की चाल इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता पूनम कोशल (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू, एक तलवार, व एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को थाना क्षैत्रान्तर्गत पटैल प्रतिमा चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले धरमपुरी जिला धार निवासी सलमान पिता अब्दुल सलामत खां (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को एमवाय अस्पताल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही मालवामील इन्दौर निवासी प्रवीण पिता भैरूलाल (२२) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद की गई। पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को चिकित्सक नगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले गजानन्द पिता तेजराम (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की।पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को लाडकानानगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गुरूनानक कालोनी इन्दौर निवासी विन्दू पिता धरमजीत (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को ग्राम अहीरखेडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम सिन्दौडा निवासी जितेन्द्र पिता विनयकुमार (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ मार्च २०१० को ग्राम अजनोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले ग्राम लालाखेडा सांवेर निवासी पप्पू पिता प्रभूलाल ढोली (२२) तथा सांवेर निवासी सतीश पिता कैलाश (१९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक-एक छूरा बरामद किया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।