Friday, March 19, 2010

पुलिस महानिरीक्षक द्वारा झोन के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक

इदौर दिनांक १९ मार्च २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम के सभागार मे पुलिस महानिरीक्षक श्री संजय राणा द्वारा इन्दौर झोन के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी श्रीनिवास राव, उप पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर रेंज श्री पवन श्रीवास्तव, एवं उप पुलिस महानिरीक्षक निमाड़ रेंज खरगोन के साथ बैठक ली, जिसमें पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा, पुलिस अधीक्षक जिला खरगोन, पुलिस अधीक्षक जिला बुरहानपुर, पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी, पुलिस अधीक्षक जिला धार, पुलिस अधीक्षक झाबुआ, पुलिस अधीक्षक जिला अलीराजपुर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर एवं पुलिस अधीक्षक इन्दौर पश्चिम श्री डी श्रीनिवास वर्मा उपस्थित थे। बैठक में अपराधो की समीक्षा की गई, एवं आगामी समय में कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु दिशानिर्देश दिये गये। आदतन अपराधियों को गिरफ्तार करने एवं अवैध हथियारो को पकडने के लिये विशेष मुहिम चलाने की हिदायत दी। हिस्ट्रीशीटर एवं फरार अपराधियो के विरूद्ध   कार्यवाही करने के निर्देश दिये। धारा १५५ की रिपोर्ट पर सम्बधित नगर पुलिस अधीक्षको/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा समीक्षा करने के निर्देश दिये। महिलाओं व बच्चो के मर्गो की समीक्षा  नगर पुलिस अधीक्षको/अनुविभागीय अधिकारी पुलिस द्वारा करने के दिशानिर्देश जारी किये गये। गुमइंसानो के प्रकरणो में विशेष रूचि लेकर जॉच पडताल करने की हिदायत दी। अन्धेकत्लो के प्रकरणो को सुलझाने के लिये विशेष टीम गठित कर विवेचना करने की सलाह दी। जिलो में यातायात व्यवस्था सुधारने पर विशेष ध्यान देने की हिदायत दी। ए.जे.के. के प्रकरणो की जॉच एक माह में पूर्ण करने एवं उनकी समीक्षा पुलिस अधीक्षको द्वारा करने के निर्देश दिये गये। राहत सम्बधी प्रकरणो में सम्बधितो को राहत समय पर प्राप्त हो जाये, ऐसा सुनिश्चित करने की हिदायत दी गई।

चोरी करने के लिए घर मे घुसे दो बदमाश गिरफ्तार

पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० के १४.३० बजे अजयसिह पिता भैरूसिह पाटील निवासी रघुवंशी कालोनी मांगलिया की रिपोर्ट पर  जिला उज्जैन के रहने वाले कैलाश पिता भगवानसिह तथा जिला देवास के रहने वाले किशन पिता ताराचन्द के विरूद्ध धारा ४५७.भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि दिनांक १७ मार्च २०१० की रात्री मे फरियादी के मकान का ताला तोडकर चोरी करने की नियत से अन्दर प्रवेश कर सभी सामान बिखेर दिया फरियादी को मालूम पड जाने पर दोनो आरोपी कैलाश व किशन को मौके पर ही पकड लिया । पुलिस क्षिप्रा द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नियत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५१ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५१ गिरफ्तारी व १४९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १८ मार्च २०१० को एम.आर.१० रोड इन्दौर से मोटर सायकल क्रमांक एमपी-०९/एमटी/०६६० पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही मालवीयनगर इन्दौर निवासी अचल पिता अशोक तिवारी (२२), तथा अमित पिता नारायण (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से पॉच हजार रूपये कीमत की चार पेटी देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० को ग्राम महाराजगंज खेडा सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम महाराजगंज खेडा निवासी रायसिह पिता राणजीतसिह (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं । पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त तीन गिरफ्तार

 पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० को ग्राम रायकुण्डा मानपुर से सट्टे की गतिविधियो में लिप्त यही ग्राम रायकुण्डा मानपुर निवासी सुरो पिता नारायण, पूनमचन्द पिता मुरारीलाल, रामकरण पिता शिवनारायण  को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुआ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित, पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर १९ मार्च २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १८ मार्च २०१० को १३ बजे सारिका पति लोकेश कुशवाह (२७) निवासी परदेशीपुरा इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति लोकेश कुशवाह, ससुर कैलाश कुशवाह, तथा सास ताराबाई पति कैलाश कुशवाह के विरूद्ध धारा ४९८ए,३२३,५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती सारिका बाई को शादी मे कम दहेज मिलने की बात को लेकर उसका पति, ससुर व सास आये दिन दहेज की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।     पुलिस परदेशीपुरा द्वारा उपरौक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।