Wednesday, March 31, 2010

पानी भरने के विवाद में युवती की चाकू मारकर हत्या, चार के विरूद्ध प्रकरण,एक आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर-दिनांक ३१ मार्च २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार क्षैत्रान्तर्गत आज दिनांक ३१ मार्च ३०१० को सुबह ७ बजे बक्षीबाग कालोनी इन्दौर निवासी पूनम पुत्री त्रिलोकसिह यादव (१८) को आरोपी हुकम पिता भूरेलाल,संजय, कल्लोबाई, तथा चन्दोबाई से पानी की बात को लेकर विवाद हुआ था,इसी वाद-विवाद के दौरान हुकम ने पूनम पर चाकू से प्राणघातक हमला कर घायल कर दिया था जिसकी उपचार के लिये अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। पुलिस सदरबाजार द्वारा हुकम, संजय, कल्लोबाई तथा चन्दोबाई के विरूद्ध धारा ३०२.३४ भादवि का प्रकरण दर्ज कर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए एक आरोपी हुकम पिता भूरेलाल निवासी बक्षीबाग कालोनी इन्दौर को गिरफ्तार कर लिया है शेष आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि मृतिका पूनम के घर के सामने खुद का नल लगा है जिस पर से मोहल्ले के लोग पानी भरकर ले जाते थे, गर्मी की बजह से पानी कम आने से इन्होने मोहल्ले वालो को पानी भरने से मना कर दिया था, इसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व आपस में विवाद हुआ था जिसकी रिपोर्ट इनके द्वारा थाने पर नही की गई थी, आज फिर इसी बात को लेकर आरोपी हुकम ने वाद-विवाद किया और उसके परिवार के सदस्य भी आ गये, इसी बीच हुकम ने पूनम के पेट मे तीन-चार चाकू से वार किये, अन्दर के कमरे मे से मृतिका के पिता दौडकर बाहर आये और आरोपी को पकडना चाहा तो वह उन्हे धक्का देकर भाग गया था। पुलिस द्वारा आरोपी की घेराबन्दी की गई जो कि बडोदा गुजरात भागने की तैयारी मे था जिसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ मे आरोपी हुकम ने बताया कि सब्जी काटने वाले चाकू से पूनम पर हमला किया है, जो मैने खडखडिया पुल के पास फैंक दिया है, जो पुलिस ने आरोपी की निशादेही पर खडखडिया पुल के पास उपरोक्त चाकू बरामद कर लिया है, तथा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है तथा शेष आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।

मधुमिलन टॉकीज के सामने मुख्य मार्ग निर्माण कार्य प्रगति पर होने से इस मार्ग के यातायात की सुगमता हेतु विशेष यातायात प्रबंध

इन्दौर- दिनांक ३१ मार्च २०१०- मधुमिलन टाकीज के सामने मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य प्रगति पर होने से इस मार्ग का यातायात जो कि मधुमिलन टाकीज के सामने से होकर सीधे सरवटे बस स्टेण्ड की ओर जाता था निर्माण कार्य पूर्ण होने तक इस मार्ग पर चलने वाले यातायात को पटेल प्रतिमा की और जाने वाले एंकाकीमार्ग को दो भागो में विभाजित कर पटेल प्रतिमा के पूर्व तिराहे से बायें तरफ मुडते हुए आगे गवली मन्दिर से दाहिने टर्न कर सीधे सरवटे बस स्टेण्ड पहॅुचने की व्यवस्था की गई है,एवं सरवटे बस स्टेण्ड से सभी यात्री बसो को रेल्वे स्टेशन के सामने से रेल्वे आरक्षण कार्यालय के सामने से होते हुए पटेल प्रतिमा से मधुमिलन होकर भेजा जा रहा है। ऐसे समय तक पटेल प्रतिमा से मधुमिलन जाने वाला यातायात पूर्वानुसार संचालित किये जाने की व्यवस्था है।

०१ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १८० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को ऋषीपैलेस कालोनी चन्दननगर इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही चन्दननगर इन्दौर निवासी कालू पिता रामप्रसाद भोई (२५) तथा सुदामानगर इन्दौर निवासी संतोष पिता शंकरलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को ग्राम पिगडम्बर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले लालताप्रसाद पिता अमरसिह (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को भीमनगर इन्दौर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली अनिताबाई पति कमल पांचाल (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।     पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को ग्राम मौरूद माचल से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले गणेश पिता काशीराम (२८), तथा ग्राम लिम्बोदी निवासी संगीताबाई पति राजेश (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०.-१० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त तीन जुऑरी गिरफ्तार

पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को कोठारी मार्केट के पास पार्किग में लगी गुमटीयो के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही संचार नगर इन्दौर निवासी प्रणय पिता गिरधारीलाल (३८), तथा राजू पिता वीरेन्द्र यादव (३०) को पकडा , पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई ।पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ३० मार्च २०१० को रूचि सोया फैक्टरी के गेट के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही शिवाजीनगर इन्दौर निवासी नरेन्द्र पिता नानूराम खत्री (५२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९३५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा  सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के लिए प्रताड़ित करने पर पति सहित चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर ३१ मार्च २०१०- दिनांक ३० मार्च २०१० को पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा यही २०५/२ यादवनन्दनगर इन्दौर निवासी श्रीमती ज्योतिबाई (२३) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नवीन पिता पे्रमनारायण परमार, ससुर पे्रमनारायण पिता बद्रीलाल परमार, सास उमाबाई पति पे्रमनारायण परमार, तथा देवर विजय पिता पे्रमनारायण परमार के विरूद्ध धारा ४९८ए ,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गयी जानकारी के अनुसार श्रीमती ज्योतिबाई को शादी में उसके पिता द्वारा यथा सम्भव दहेज दिया गया था, उसके बाद भी महिला का पति नवीन   परमार, ससुर पे्रमनारायण, सास उमाबाई तथा देवर विजय परमार द्वारा  दहेज मे नगद रूपये की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता था।पुलिस बाणगंगा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपिगणो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।