Thursday, April 1, 2010

वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा नवीन कम्प्यूटर कक्ष का अवलोकन एवंउप निरीक्षक आर.डी. बोरासी की सेवानिवृति पर आयोजित बिदाई समारोह

पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा के विशेष अतिथ्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, श्री गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में  थाना छत्रीपुरा पर उप निरीक्षक श्री आर डी बोरासी का सेवा निवृत्ति पर बिदाई समारोह एवं कम्प्यूटर कक्ष का जिर्णाधार कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। थाना छत्रीपुरा पर पदस्थ उप निरीक्षक श्री रामदेव बौरासी दिनांक ३१.३.२०१० को अपने चालीस वषीर्य कार्यकाल में आरक्षक से भर्ती होकर पदोन्नति लेते हुए उपनिरीक्षक के पद से सेवानिवृत होने पर थाना छत्रीपुरा के कर्मचारीयों द्वारा विदाई समारोह एवं सम्मान समारोह दिनांक ३१.३.२०१० को शाम थाना प्रांगण में आयोजित किया गया जिस पर पुलिस अधीक्षक पश्चिम, श्री श्रीनिवास वर्मा , अति. पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक सराफा , एवं टी आई थाना पंढरीनाथ श्री पवन मिश्रा , टी.आई. सराफा श्री एस  के तोमर , एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्यों द्वारा भावभीनी बधाई दी गयी शाल श्रीफल , स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया एवं थाने पर नवीन कम्प्यूटर कक्ष का जीर्णोधार का अवलोकन माननीय अधिकारी गणों द्वारा किया गया कार्यक्रम को सभी ने सराहा थाना प्रभारी छत्रीपुरा राकेश व्यासने कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रकट किया।

०६ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ७५ गिरफ्तारी व २११ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ७५ गिरफ्तारी व २११ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ७५ गिरफ्तारी व २११ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित १३ गिरफ्तार

पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम भैसलाय से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ग्राम भैंसलाय निवासी दिलीप पिता रामचन्द्र बागडी (२३),श्याम पिता रमेश लोध (३०), ग्राम सोनवाय निवासी रमेशचन्द्र पिता उमेशचन्द्र, ग्राम भाटखेडी निवासी अनिल पिता हरीराम (३०), तथा ग्राम टीडी निवासी भेरूलाल पिता बाबूलाल(२९),एवं रामनिवास पिता सीताराम (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०८ क्वाटर, १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस सेंन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को सिंयागंज इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले प्रफुल्ल पिता हीरालाल कुमायू (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।    पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को शिवनगर इन्दौर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेश पिता मुन्नालाल (३५), तथा शान्तीनगर इन्दौर निवासी सुभाष पिता गणपत राठौर (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को भागीरथपुरा इन्दौर से अबैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही के रहनें वाले राजेश पिता गोपाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम सिन्नोद सांवेर से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने दुलेसिह पिता नागूसिह (५५),को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम मांगलिया से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सुरेश पिता सुन्दरलाल यादव (२१), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम अम्बालिया से अबैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले सेवाराम पिता मुन्नालाल (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० बाटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई हैं।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार

 पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम भाटखेडी कुएॅ के पास तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ग्राम भांटखेडी निवासी प्रहलाद पिता नारायण, भागीरथ पिता घीसाजी, हीरालाल पिता कालूराम, पे्रमनारायण पिता पुरूषोतम, तथा कालू पिता मंगलसिह को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार १३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्तार

पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को चाणक्यपुरी कालोनी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए ९/१० स्कीम नं० ५१ इन्दौर निवासी अंगद पिता राजेन्द्र चौधरी (२१), ग्राम रामपुर निवासी दिनेश पिता रामसनेह पटेल (३२) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक १२ का देशी कट्टा व एक जीवित कारतूस, तथा ३१५ बोर का एक देशी कट्टा व ३ कारतूस बरामद किये गये।पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ३१ मार्च २०१० को ग्राम फूलान गोतमपुरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम फूलान निवासी दरबारसिह पिता जगदीशसिह (४५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।