Saturday, April 10, 2010

दहेज प्रताडना के दो मामलो में सात के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक १० अपै्रल २०१०- महिला पुलिस थाना द्वारा दिनांक ०९ अपै्रल २०१० को १४.२५ बजे उधोगनगर इन्दौर निवासी श्रीमती किरण पति कन्हैयालाल (२२) की रिपोर्ट पर ग्राम नान्देड थाना मानपुर निवासी इसके पति कन्हैयालाल पिता सत्यनारायण, पूजा पति राजपाल, लक्ष्मी पति सत्यनारायण, तथा सत्यनारायण पिता औंकारसिह के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६. भा.द.वि. तथा ३/४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला किरण की शादी ३ वर्ष पूर्व ग्राम नान्देड थाना मानपुर निवासी कन्हैयालाल पिता सत्यनारायण के साथ हुई थी, दिनांक २० अपै्रल २००७ को शादी मे फरियादिया किरण के पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपियो द्वारा महिला से दहेज की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे। इसी प्रकार महिला पुलिस थाना द्वारा दिनांक ०९ अपै्रल २०१० को १५.३० बजे ग्राम नरवल सांवेर रोड इन्दौर निवासी श्रीमती किरण पति कैलाश पंवार की रिपोर्ट पर ग्राम भूरी टेकरी बिचोली हप्सी इन्दौर निवासी इसके पति कैलाश पिता शोभाराम, सास दयाबाई पति शोभाराम, तथा ननद संगीताबाई पति संतोषकुमार के विरूद्ध धारा ४९८.३२३.५०६. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है।    पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला किरण की शादी  दिनांक १० अपै्रल २००२ को हुई थी, शादी के बाद से ही सभी आरोपीगण मिलकर दहेज कम मिलने की बात को लेकर उसे आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते थे।  महिला पुलिस थाने द्वारा दोनो मामलो में उपरोक्त सभी आरोपियो के विरूद्ध प्रकराण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ अपै्रल २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५३ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १० अपै्रल २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५३ गिरफ्तारी व १५९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधियों मे लिप्त तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० अपै्रल २०१०- पुलिस एम.जी.रोड द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०९ अपै्रल २०१० को अलका ज्योति टाकीज के सामने इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त पार्श्वनाथ कालोनी इन्दौर निवासी मनीष पिता नारायण भाटी (२८) तथा सिल्वर पैलेस कालोनी इन्दौर निवासी सन्नी पिता मुकेश (२६) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ हजार ३६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०९ अपै्रल २०१० को गोहर नगर खजराना इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही गोहर नगर खजराना इन्दौर निवासी सलीम पिता अब्दुल हमीद (२२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० अपै्रल २०१०- पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०९ अपै्रल २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नगीन नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही विजय श्रीनगर इन्दौर निवासी कालू पिता रामप्रसाद मेहरा (२६), तथा चन्दननगर इन्दौर निवासी आशाबाई पति श्यामलाल भाटी (५०) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ अपै्रल २०१० को ग्राम अरण्डिया तालाब के पास खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले बबलू पिता मेहरवानसिह (१९), लसूडिया फाटा निवासी इन्दरसिह पिता शोभराजसिह (३५), तथा ग्राम जैतपुरा निवासी हरीसिह पिता रतनसिह गारी (३५) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०९ अपै्रल २०१० को बजरंग मन्दिर के सामने लोहार पिपल्या से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले धन्नालाल पिता सीताराम (६५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।