Monday, May 10, 2010

उज्जैन जिले का हत्या का फरार आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक १० मई २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री पद्मविलोचन शुक्ल ने बताया कि आज दिनांक १० मई २०१० को थाना प्रभारी महू दौलतसिह गुर्जर के मार्गदर्शन मे उनके अधिनस्थ कर्मचारी सउनि आर.पी.जादौन, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र मिश्रा, ब्रम्हानन्द, आरक्षक योगेश, मनोज, तथा मुकेश पाल द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ड्रीमलेण्ड चौराहे महू से वृन्दावनपुरा जिला उज्जैन निवासी विशाल पिता पूनमचन्द्र खटीक (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इससे की गई पूछताछ मे इसने भूखीमाता मन्दिर के पास सिहंस्थ क्षैत्र थाना महांकाल उज्जैन मे अपनी रखेैल मीनाबाई (३२) की चाकू से  दिनांक ६ मई २०१० की रात्री मे हत्या करना स्वीकार किया। आरोपी विशाल खटीक के विरूद्ध जिला उज्जैन का कुख्यात बदमाश है, तथा इसके विरूद्ध ७ प्रकरण पूर्व से पंजीबद्ध होकर न्यायालय मे विचाराधीन है।पुलिस महू द्वारा आरोपी को हिरासत मे लेकर उज्जैन महांकाल पुलिस को सूचना देकर अग्रिम कार्यवाही हेतु आरोपी विशाल पिता पूनमचन्द्र खटीक को उज्जैन पुलिस के सुपुर्द किया गया।

खेत पर लगी पानी की मोटर व स्टार्ट चुराते आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक १० मई २०१०- पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ९ मई २०१० को २३.२० बजे ग्राम लिम्बोदी निवासी रमेश पिता छीतू जी मानकर (४०) की रिपोर्ट पर ५१ भावनानगर इन्दौर निवासी रामलाल पिता दशरथ खेडे के विरूद्ध धारा ३७९ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि फरियादी के ग्राम लिम्बोदी सुभाष के खेत पर स्थित कुऐं पर लगी पानी की मोटर, स्टार्ट, तथा केवल वायर कीमती कुल दो हजार रूपये का आरोपी रामलाल खेडे द्वारा कल दिनांक ९ मई २०१० के १९.३० बजे चुराकर ले जा रहा था जिसे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा आरोपी रामलाल को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से चुराई गई फरियादी की उपरोक्त पानी की मोटर, स्टार्ट, तथा केवल वायर बरामद कर ली गई हैं पुलिस द्वारा इससे अन्य चोरी की वारदातो का भी खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है। प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०२ आदतन अपराधी एवं २५ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक १० मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २५संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील

.इन्दौर- दिनांक १० मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०२ स्थाई, २६ गिरफ्तारी व ९३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० मई २०१०- पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बियावानी कंजर मोहल्ला इन्दौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुए यही १९/२ बियावानी कंजर मोहल्ला इन्दौर निवासी दीपक पिता बच्चूलाल कंजर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०१० को ग्राम बिल्लोदा नायता सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही बिल्लोदा नायता निवासी शिवलाल पिता मांगीलाल भोई (३२), तथा अजनोद निवासी रामदास पिता लालजी खाती (५७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०१० को ग्राम जागीर बरलाई से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जागीर बरलाई निवासी तोलाराम पिता घीसाजी कलोता (५०),तथा ग्राम सुरलाखेडी काकड निवासी शेखर पिता हरीसिह मालवीय (२९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार ५०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० मई २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर टैम्पो स्टेण्ड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ७७ खातीपुरा इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता रमेश चौकसे (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।    पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक ०९ मई २०१० को ग्राम धरमपुरी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही भीमनगर इन्दौर निवासी राजेश पिता रामदास मराठा (२८) , तथा ग्राम बिजलपुर निवासी आकाश पिता बाबूलाल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक-एक छूरा बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक १० मई २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा दिनांक ०९ मई २०१० को २०.५० बजे ११७०/१ नन्दानगर सांई मन्दिर के सामने मेन रोड इन्दौर निवासी श्रीमती छाया पति ओमप्रकाश (३२) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति ओमप्रकाश पिता हरीदास, राजेश पिता हरीदास तथा माखन पिता हरीदास के विरूद्ध धारा ४९८ए. भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती छायाबाई के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त सभी आरोपीगणो द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।    पुलिस परदेशीपुरा द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी पति ओमप्रकाश पिता हरीदास, देवर राजेश पिता हरीदास तथा माखन पिता हरीदास के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।