Tuesday, May 11, 2010

आश्रम मे चोरी करने की नियत से तीन आरोपी घूसे, एक गिरफ्तार

 .इन्दौर- दिनांक ११ मई २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १० मई २०१० को१३.२० बजे आर्दश इन्दिरानगर इन्दौर निवासी जीतू भाई पिता मनोहर राव (३८) की रिपोर्ट पर सिमरोल रोड महू निवासी आशिफ उर्फ सोनू पिता रमेश मरावी तथा इसके साथी गोपाल एवं बिट्टू के विरूद्ध धारा ४५४.३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि कल दिनांक १० मई २०१० को १२.३० बजे थाना क्षैत्रार्न्तगत ग्राम सिगोंडा सिद्धकुटी आश्रम के अन्दर तीनो आरोपियो ने चोरी करने की नियत से प्रवेश किया था जिन्हे फरियादी द्वारा देखलेने पर व चिल्लाने पर आसपास के लोगो की मदद से एक आरोपी आशिफ उर्फ सोनू को मौके पर ही पकड लिया गया, तथा इसके दो अन्य साथी गोपाल एंव बिट्टू मौका पाकर फरार हो गये। पुलिस चन्दननगर द्वारा आरोपी आशिफ उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर लिया है तथा इसके दो अन्य फरार साथियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा इससे अन्य चोरियो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इससे अभी और भी वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०३ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक ११ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२६ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ११ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २६ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २६ गिरफ्तारी व १०८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ मई २०१०- पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कछालिया सांवेर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम कछालिया निवासी तेजा उर्फ तेजराम पिता रामकिशन कालोता (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १० मई २०१० को ग्राम सोनगिरी   से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम सोनगिरी निवासी कैनाबाई पति कन्हैयालाल चमार (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ मई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मण्डी के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही बुजगाव नेपानगर हाल बालदा कालोनी इन्दौर निवासी जीतु उर्फ रामसिह पिता भूरा भिलाला (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १० मई २०१० को ग्राम गढी बिल्लौदा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही ग्राम गढी बिल्लौदा निवासी हीरालाल पिता कुवॅरसिह (५५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

सट्टे की गतिविधियो में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ११ मई २०१०- पुलिस ऐरोड्रम द्वारा कल दिनांक १० मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर व्यकटेंशनगर के पास इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही व्यकटेंशनगर इन्दौर निवासी मनीष पिता ओमप्रकाश कटारिया (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।     पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ४ क सट्टाअधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले में पति व ससुर के विरूद्ध प्रकरण

इन्दौर- दिनांक ११ मई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १० मई २०१० को १५ बजे ग्राम बीबीखेडी सांवेर निवासी श्रीमती विधाबाई पति नितिन बैरागी (२२) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति नितिन बैरागी पिता गिरधारीदास बैरागी तथा ससुर गिरधारीदास बैरागी के विरूद्ध धारा ४९८ए.३२३.५०६ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि महिला श्रीमती विधाबाई के पिता ने शादी में यथा सम्भव दहेज दिया था इसके बावजूद उपरोक्त दोनो आरोपीगणो द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये की मांग को लेकर आये दिन शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते है।पुलिस महिला थाने द्वारा उपरोक्त सभी आरोपी पति नितिन बैरागी तथा ससुर गिरधारीदास बैरागी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।