Sunday, May 16, 2010

मसाज सेन्टर की आड़ में अनैतिक देह व्यापार में लिप्त चार महिलाओं सहित १० गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि आज दिनांक १६ मई २०१० के १६.३० बजे जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि सपना संगीता रोड पर राजपाल होण्डा के सामने मल्टी की फस्ट फ्लोर पर तब्बू क्लिनिक मसाज सेनटर की आड में अनैतिक देह व्यापार का धन्धा किया जा रहा है।
 इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर द्वारा थाना प्रभारी जूनीइन्दौर आनन्द यादव व महिला थाना प्रभारी शशी कैथवास के मार्गदर्शन में एक टीम जिसमें थाना जूनीइन्दौर के प्रधान आरक्षक पुष्पराज, तेजसिह, महिला उप निरीक्षक रेखा प्रजापति, महिला थाने की प्रधान आरक्षक भागवन्ती, प्रधान आरक्षक गणपत, प्रधान आरक्षक जगदीश मालवीय, महिला आरक्षक सपना को घटना स्थल पर रवाना कर प्रधान आरक्षक पुष्पराज को ५०० रूपये का पुन्टरी नोट देकर भेजा गया, पुष्पराज द्वारा उक्त घटना स्थल पर जाकर उक्त पार्टी से सेंटिंग कर जैसे ही ५०० रूपये का नोट दिया इधर पुलिस टीम को इशारा कर बुला लिया , पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान से आगे के हाल मे मदीना नगर इन्दौर निवासी तब्बू उर्फ तबसुम पति रहीस खान (२५) तथा इसका भाई परवेज पिता यूसुफ खान (२४) तथा यही के रहने वाले एक अन्य दलाल परवेज पिता फिरोज (१८) को पकडा, पुलिस द्वारा दूसरे व तीसरे केबिन मे विजय पिता कृष्णदास नेमा (३२) निवासी किशनपुरा इन्दौर, मोनिका उर्फ मोनू पिता हुकमचन्द वर्मा (२२) निवासी विजयनगर इन्दौर, हरीश पिता वासुदेव कुमानी (३०) निवासी द्वारकापुरी इन्दौर, निकिता पति रूपेश जैन (२५) निवासी धनश्रीनगर इन्दौर, जितेन्द्र पिता किशनचन्द वाधवानी (३०) निवासी व्यकटेश मार्केट माणिकबाग इन्दौर, आकांक्षा उर्फ चीनू शर्मा पिता रामफेर शर्मा (२०) निवासी पाटनीपुरा इन्दौर, तथा पीछे के हाल मे अपना नम्बर आने का इन्तजार करते हुए नरेश पिता नन्दलाल सिंधी (३१)निवासी लाडकाना नगर इन्दौर को पकडा गया, पुलिस टीम द्वारा सभी आरोंपियो को महिला थाने लाकर इनकी तलाशी लेने पर इनके कब्जे से १५ मोबाइल फोन तथा पॉच हजार ३५० रूपये नगद बरामद किये गये, पुलिस महिला थाने द्वारा सभी के विरूद्ध अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस थाना रावजीबाजार में हुई मृत्यु के लिये न्यायिक जॉच कर्तब्य मे लापरवाही के लिये प्रधान आरक्षक व आरक्षक निलम्बित

इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०-पुलिस थाना रावजीबाजार में हुई आशीष उर्फ गुड्डू की मृत्यु के मामले में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय इन्दौर को धारा १७६ जा.फो. के मुताबिक पत्र लिखकर मामले की न्यायिक जॉच करने के लिये आग्रह किया गया है। साथ ही प्रथम दृष्ट्यिा कर्तब्य में लापरवाही के लिये पुलिस थाना रावजीबाजार के प्रधान आरक्षक क्र्रं ६३७ रायमल, एवं आरक्षक क्रंमाक १८८ राजेन्द्र को निलम्बित कर जिला पुलिस लाईन सम्बद्ध किया गया है। 

अवैध रूप से हथियार बेचते हुए दो आरोपी गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने इन्दौर जिले में इन्दौर जिले में बढती हुई हथियारो की खरीद फरोख्त को मध्येनजर रखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिह को अपराधियो की पतारसी कर पकडने हेतु आदेशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द तिवारी ने बताया कि उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिह को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि द्वारकापुरी एवं राजेन्द्रनगर क्षैत्र के विकाश प्रतापसिह पिता दवेशंकरसिह निवासी २३ ए गोदावरी अपार्टमेन्ट राजेन्द्र एवं शिवा उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल शर्मा (१८) निवासी द्वारकापुरी कालोनी दोनो अवैध हथियार बेचने का काम करते है। उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्रसिह ने सूचना की तस्दीक, कार्यवाही, पतारसी हेतु सउनि संतोष पाण्डे की टीम के आरक्षक विनोदशर्मा, मनोज राठौड, रामप्रकाश, इत्तेखार खान, को पांबद किया गया, टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये गये हुलिये के आधार पर आरोपी शिवा उर्फ गोलू पिता मुन्नालाल शर्मा (१८) निवासी द्वारकापुरी को पकडा, जिसके पास से ७.६५ बोर की एक पिस्टल कारतूस मिले। पूछताछ करने पर बताया कि यह पिस्टल मुझे विकास प्रतापसिह पिता दवेशंकरसिह निवासी २३ ए गोदावरी अर्पाटमेन्ट राजेन्दनगर ने बेचने के लिये दी है, तब टीम द्वारा विकास को पकडा तो उसके पास से भी ७.६५ बोर की एक पिस्टल कारतूस सहित मिली, जब टीम द्वारा थाना जूनीइन्दौर लाकर सख्तीो पूछताछ करने पर विकास ने बताया कि यह पिस्टले मुझे सोनू चौरसिया निवासी फूटीकोठी द्वारा दी गई है।आरोंपियो द्वारा पूछताछ मे यह बताया गया कि सोनू चौरसिया हमारे को पिस्टल लाकर देता है हम यह पिस्टलें ८-१० हजार रूपये मे बेचते है, फरार सोनू चौरसिया को पकडे जाने के बाद उससे और भी हथियार मिलने की प्रबल सम्भवना है आरोपियो से पूछताछ की जा रही है।  

०१ आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०३ स्थाई, ७१ गिरफ्तारी व १५८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०- पुलिस किशनंगज द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भैंसलाय से अवैध रूप से बीयर व शराब बेचते हुए जानकीनगर थाना भवॅरकुआ इन्दौर हाल ग्राम भैसलाय निवासी गन्नू राव पिता राजू राव (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ बाटल बीयर तथा १४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।    पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को रघुनन्दन बाग कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले शिवस्वरूप पिता गौरीशंकर मद्रासी (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को रामनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सुंन्दरलाल पिता शीतलदीन कुर्मी (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को ग्राम हरनासा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम पिपलोदा निवासी भारत पिता घनश्याम कालोत (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो मे लिप्त १० जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०-    पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ९४ जगजीवन रामनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रूपचन्द्र, हरी, अरूण, पकंज, तथा राहुल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५५५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को बरमुण्डा मोहल्ला देपालपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले ईशवर पिता पन्नालाल, कालू पिता मांगीलाल, तथा विक्की उर्फ कलेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कछालिया मैन चौराहा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही ग्राम अजनोद निवासी राजेन्द्र पिता रामकिशन खाती (३२), तथा जीतू उफ जितेन्द्र पिता मुरारीलाल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इपके कब्जे से ३९५ रूपये नगद व सट्टा पर्र्चिया बरामद की।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १६ मई २०१०- पुलिस सावेंर द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्टेशन रोड कलाली के सामने चन्द्रावतीगंज मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही चन्द्रवतीगंज निवासीकमलेश पिता सूरजबली पासी (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।     पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १५ मई २०१० को ग्राम खडी देपालपुर मे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम खडी देपालपुर के रहने वाले वासुदेव पिता भागीरथ कलोता (३५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।