Wednesday, May 19, 2010

सविता गृह निर्माण सस्ंथा के संचालक मण्डल एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध, अध्यक्ष गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०-पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक १९ मई २०१० को आवेदक श्री एस.एस.ठाकुर वरिष्ठ सहकारिता निरीक्षक, सहकारिता जिला इन्दौर के लिखित आवेदन पर सविता गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इन्दौर के सचांलक मण्डल एवं पदाधिकारियों के विरूद्ध अमानत मे खयानत, धोखाधडी एवं भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत पुलिस थाना अन्नपूर्णा मे प्रकरण कायम किया गया। पुलिस द्वारा आवेदक के लिखित आवेदन पर सविता गृह निर्माण सहकारी संस्था मर्यादित इन्दौर के सचांलक मण्डल एवं पदाधिकारियों जिनमें रणवीरसिह पुत्र इन्दरसिह छाबडा,(अध्यक्ष) हरप्रितसिह पुत्र  इशरसिह (उपाध्यक्ष), श्रीमती चंद बी नासिर, अमर पुत्र श्रीचन्द बी नासीर, अमर पुत्र द्वारकादास बजाज, शैलेष उर्फ लक्ष्मीनारायण, गुरूदीपसिह पुत्र अवतारसिह, अनिल पुत्र जगदीश गुप्ता, प्रकाश पुत्र लक्ष्मण, गुरूनाम पुत्र हरिदयालसिह, एवं श्रीमती सविता पति विजय बहादुर, द्वारा संस्था के सदस्यो के साथ अमानत मे खयानत करना, धोखाधडी, भ्रष्टाचार एवं संस्था के बायलॉज नियमो का उल्लघंन किया जाने से उक्त सभी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया जाकर पुलिस द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए इन्दरसिह पुत्र रणवीरसिह छावडा (अध्यक्ष) ७ पागनिसपागा एवं १० आदर्श नगर इन्दौर,को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को आवेदक द्वारा दी गई जानकारी मे यह भी खुलासा किया गया है कि उक्त संस्था के पदाधिकारियो द्वारा अपनी सस्ंथा के सदस्यो से प्लाट दिये जाने के नाम पर रूपये वसूल किये गय,े किन्तु आज दिंनाक तक कई सदस्यो को न तो प्लाट दिये गये है और नही उनके रूपये वापस दिये गये है। पुलिस द्वारा आवेदन पत्र मे दिये गये बिन्दुओं पर एवं सस्ंथा के दस्तावेजो की बारिकी से जॉच करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०१ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

.इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०१ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने- अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५६ गिरफ्तारी व १६० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूलवाली गली भागीरथपुरा इन्दौर से शराब बेचते हुए मिले यही भागीरथपुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता शोभाराम सूर्यवंशी (२०), को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को ग्राम रोलाय बेटमा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही नई आबादी ग्राम रोलाय निवासी प्रकाश पिता चतरसिह बलाई (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही खुडैल निवासी अम्बाराम पिता छोगालाल (४०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से पाचॅ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की है।पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ मई २०१०- पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सिकन्दराबाद कालोनी पुल के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ६७ पंचशीलनगर इन्दौर निवासी जितेन्द्र पिता बाबूलाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को गांधी पैलेस कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही गांधी पैलेस कालोनी के रहने वाले हरीसिह पिता ताराचन्द बंजारा (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।    पुलिस हातोद द्वारा कल दिनांक १८ मई २०१० को ाम सतलाना काकड हातोद से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले सुनील पिता दरियावसिह नट (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।