Sunday, June 6, 2010

इंदौर क्राईम ब्रान्च व्दारा वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए, इन वाहन चारों से ७ वाहन अब तक बरामद किये गये ,अन्य कई वाहन चोरी की वारदात कबूल की

इंदौर दिनांक ६-जून २०१०- पुलिस अधीक्षक श्री मकरंद देउस्कर के निर्देशन में अति. पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा श्री अरविन्द तिवारी के मार्गदर्शन में अपराध शाखा की टीम को वाहन चोरो का गिरोह पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई । घटना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अरविन्द तिवारी व्दारा बताया कि इंदौर शहर में वाहन चोरी की बारदात पर नियन्त्रण हेतु अपराध शाखा के उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान तथा उनकी टीम को निर्देशित किया था, वाहन चोरों  पर लगातार निगाह रखने क दौरान आर. बशीर खान व राजभान को सूचना मिली कि थाना चंदन नगर क्षेत्र के नन्दननगर कॉलोनी के संदेही १-शेख आमीन पिता शेख मुबारिक उम्रे २१वर्ष, २-शहजाद पिता गुल्लू शेख उम्र २३ साल निवासी नन्दननगर द्वारा बदल-बलल कर मोटर सायकल चलाते हुऐ देखा गया है । सूचना पर आर. राजकुमार भदौरिया ,सुरेश भदकारे को संदिग्धों के घर के आसपास खुपिया तौर पर तैनात किया गया जैसे ही दोनों बदमाश मोटर सायकल से आते दिखे तभी टीम के सभी सदस्यों ने घेराबंदी की तो संदिग्ध बेटमा रोड़ की तरफ भागे इस पर चंदन नगर के आर. आरिफ खान के सहयोग से घेराबंदी कर बदमाशों को पकड़ा व इनसे लाल रंग की स्टार सिटी मोटर सायकल पकड़ी गई । चंदन नगर थाने पर टी.आई. अजय कैथवास के साथ क्राईम ब्रांच की टीम ने मिलकर पूछताछ की तब इनके व्दारा वाहन चोरी की कई वारदात करना कबूल किया, इनकी निशादेही पर  थाना जूनीइंदौर के अपराध क्रमांक ९२/१० में एक मोटर सायकल , संयोगितागंज के अपराध क्रमांक २१३/१० में एक मोटर सायकल ,भॅवरकुॅआ के अपराध क्रमांक ०४/१० में एक मोटर सायकल ,तुकोगंज के अपराध क्रमांक ९२१/०६ में एक मोटर सायकल ,लसूड़िया के अपराध क्रमांक ४१०/०८ में एक मोटर सायकल शामिल है जिन्हें संबधित थाना क्षैत्रों में स्थित पार्किग स्थलों एवं रहवासी क्षेत्र से ७ दुपहिया वाहन अब तक बरामद करने में सफलता प्राप्त की है, इसके अतिरिक्त इन आरोपियों से गहन पूछताछ पर इनके व्दारा बताया कि इनके गिरोह में शामिल अन्य दो साथी कालू तथा वसीम जो शातिर वाहन चोर है उनके मिलने पर कई दो पहिया वाहन मिलने की संभावना है, उक्त दोनों बदमाशों की तलाश जारी है। इस गिरोह का अपराध करने का तरीका इस प्रकार है कि आरोपीगण अपने साथ एक मास्टर चाबी रखते है भीड़-भाड़ वाले या कालोनियों की एकांत गलियों में खड़ी मोटर सायकल पर निगाह रखते है ,दो साथी आने-जाने वालों को देखते रहते है कि कभी वाहन मालिक आता दिखाई दे तो एक दूसरे को ईशारा करके भाग सके और यदि वाहन मालिक नहीं आता है तो यह गिरोह वाहन चुराकर भाग जाते थे और चुराये गये वाहनों को शहर के सायकल स्टेंड पर रखकर चले जाते थे और बाद में सौदा कर वाहन बेच देते थे ।    

०७ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर- दिनांक ०६ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ३८ गिरफ्तारी व १२९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित नौ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जून २०१०- पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही यही बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर निवासी धर्मेन्द्र पिता रमेश कल्याणे (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को ऋषीनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ऋषीनगर इन्दौर निवासी दीपक पिता प्रकाश साहु (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को चितावद काकड मेन रोड माता मन्दिर के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले पिन्टू पिता मोहनलाल कन्नौजे (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को महू नाका चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही जोशी मोहल्ला मेन रोड महू नाका के रहने वाले सुरजीत पिता बाबूलाल बसौड (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस बेटमा द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को नई आबादी ग्राम अटाहेडा से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले देवकरण पिता औंकार (३०), तथा निर्भयसिह पिता हिन्दूसिह (४८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए रेशम केन्द्र थाना हातोद निवासी मुकेश पिता गंगाराम (३३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।पुलिस मानपुर द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को मानपुर कस्बे मे अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले विमल पिता रामाजी (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को हरसोला से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही ग्राम हरसोला निवासी विष्णु पिता बद्रीलाल (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९ बाटल बीयर देशी कच्ची शराब बरामद की। पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०६ जून २०१०- पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०५ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गौरीनगर टैम्पो स्टेण्ड के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही गौरीनगर माता मन्दिर के पास इन्दौर निवासी मनीष पिता रामनरेश यादव (२१) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस हीरानगर द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो में आठ के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक ०६ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक ०५ जून २०१० को ०५.३० बजे श्रीमती डिम्पल पिता सन्नी बिजौरे (२२) निवासी २२ रूस्तम का बगीचा इदौर की रिपोर्ट पर २५० गौतममार्ग उज्जैन निवासी इसके पति सन्नी बिजौरे, पुष्पाबाई, भैरूलाल, संदीप, राखी, रानी, तथा धन्नालाल के विरूद्ध धारा ४९८ए.३२३.२९४.५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती डिम्पल की शादी १३ अपै्रल २००९ को हुई थी फरियादिया को  उसकी शादी में पिता ने यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी आरोपी महिला का पति सन्नी बिजौरे, पुष्पाबाई, भैरूलाल, संदीप, राखी, रानी, तथा धन्नालाल द्वारा दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देते रहते हैे।पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति सन्नी बिजौरे, पुष्पाबाई, भैरूलाल, संदीप, राखी, रानी, तथा धन्नालाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।    इसी प्रकार पुलिस मल्हारगंज द्वारा दिनांक ०५ जून २०१० को १३.४५ बजे श्रीमती मन्जूला बाई पति बाबूलाल परिहार (२३) निवासी २२५ इंदिरानगर इदौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति बाबूलाल पिता गंगाराम परिहार के विरूद्ध धारा ४९८ए.भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया श्रीमती मन्जूलाल को  उसकी शादी में पिता ने यथा संभव दहेज दिया था इसके बावजूद भी आरोपी महिला का पति बाबूलाल पिता गंगाराम परिहार द्वारा दहेज की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करता रहता हैे।पुलिस मल्हारगंज द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति बाबूलाल परिहार  के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।