Sunday, June 13, 2010

४९ प्रधान आरक्षको को पदोन्नती पर विभिन्न थानो पर

इन्दौर- दिनांक १३ जून २०१०- कल दिनांक १२ जून २०१० को पुलिस कन्ट्रोल रूम सभागार में ४९ प्रधान आरक्षको को पदोन्नती पर इन्दौर जिले के विभिन्न थानो पर पदस्थापना कर नई जिम्मेदारिया सम्भालने हेतु रवाना किया गया, पदोन्नती पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव, एवं अतिरिक्त पुंलिस अधीक्षक मुख्यालय विनीत कपूर द्वारा आरक्षक से प्रधान आरक्षक प्रशिक्षण पूर्ण कर ४९ प्रधान आरक्षको को नई कार्यस्थल पर रवाना किया गया इस अवसर पर प्रधान आरक्षक राजकुमार शुक्ला क्रंमाक १८९६, को प्रधान आरक्षक की लाल फीती लगाकर नये कार्यस्थल पर रवाना किया गया।



०३ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १३ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १३ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व ९८, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ६८ गिरफ्तारी व ९८, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित १५ गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक १३ जून २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मेघदूतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही १०५/३ मेघदूतनगर इन्दौर निवासी दीपक पिता गंगाराम (१९) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस पलासिया द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को १२३ बडी ग्वालटोली इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही की रहने वाली पार्वतीबाई पति चंगीराम (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ४०० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को १८१ आजादनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता फूलचन्द्र सिलावट (४०), तथा बन्टी पिता पप्पू (२१) निवासी इदरिस नगर इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को ग्राम टिगरिया बादशाह इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले बहादूर पिता बोन्दर पाटीदार (४१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से चार हजार रूपये कीमत की ८ कट्टो मे रखी ३२० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को मिडलेण्ड ढाबा देवास नाका इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रवि पिता चौकूलाल शर्मा (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को जीतनगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले राधेश्याम पिता ताराचन्द्र(३६), सोनियागांधी नगर इन्दौर निवासी कमल पिता मदनलाल (३२), ग्राम मौरूद निवासी जय पिता सुरेश (२३), तथा बी०के०हरीजन कालोनी इन्दौर निवासी राजेश पिता अशोक घावरी (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ८४० रूपये कीमत की १४९ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को बक्षीबाग इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले रोनक पिता रामचन्द्र गोड (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को नन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही रामानन्द नगर के रहने वाले दिलीपसिह पिता छगनलाल कोरे (४२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २१ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को बॉडी मोहल्ला राऊ इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले सीमा पति सुरेश जाटव (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को ग्राम मालीखेडी खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले दिनेश पिता अमीतलाल भील (३०), तथा ग्राम गोंगाखेडी निवासी जितेन्द्र पिता कालूसिह (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए सात युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोकुलधाम कालोनी खुले मैदान इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कैलाश पिता मूलचन्द, शमशाद पिता सराफात, तथा प्रकाश पिता लक्ष्मीनारायण, को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ३०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को राऊ राजेन्द्रनगर इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मदनलाल पिता रणछोडसिह, तथा विश्राम पिता अमरसिह को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को पालिका प्लाजा इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले गाडराखेडी इन्दौर निवासी सुभाष पिता मूलचन्द (४०), तथा दशरथ पिता मुन्नालाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १३ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १२ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चोईथराम सब्जी मण्डी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर निवासी सन्नी पिता बाबूलाल (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।



दहेज प्रताडना के दो मामलो में चार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

 
इन्दौर- दिनांक १३ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १२ जून २०१० को १४.३० बजे श्रीमती तुलसाबाई पति शेखर वर्मा (२२) निवासी २२२ गरीब नवाज कालोनी बागडदा रोड इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति शेखर पिता ओंकारबहादुर वर्मा, सास जनकलाबाई पति ओंकार बहादुर तथा देवर गुलाबचन्द्र के विरूद्ध धारा ४९८ए. ५०६,३४ भा.द.वि.तथा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया तुलसाबाई की शादी २६ अपै्रल २००७ को शेखर वर्मा के साथ हुई थी। तभी से फरियादिया का पति शेखर वर्मा, सास जनकलाबाई तथा देवर दहेज मे ७५ हजार रूपये नगद लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देते रहते हैे। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति शेखर वर्मा, सास जनकलाबाई तथा देवक गुलाबचन्द के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुुलिस थाना महू द्वारा दिनांक १२ जून २०१० को १६.४५ बजे श्रीमती प्रीती पति विजय चौधरी (२८) निवासी ११३ भागीरथ कालोनी धार नाका महू की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति विजय पिता गणेश चौधरी के विरूद्ध धारा ४९८ ए. ५०६,३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया प्रीती को शादी मे उसके पिता ने यथा सम्भव दहेज दिया था, इसके बावजूद महिला का पति विजय चौधरी दहेज मे २ लाख रूपये नगद लाने की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस महू द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति विजय चौधरी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।