Wednesday, June 23, 2010

०३ आदतन अपराधी एवं ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २३ जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०८ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १२१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २३ जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १२१, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०८ स्थाई, ४७ गिरफ्तारी व १२१, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक २३ जून २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २२ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पायलेट ढाबा के पास वायपास इन्दैर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए यही वायपास रोड पायलेट ढाबा के पास इन्दौर निवासी जितेन्द्रसि पिता राजेन्द्रसिह तोमर (३०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा आरोपी जितेन्द्रसिह को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
  

जुऑ/सट्टा खेलते हुए पॉच जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २३ जून २०१०- पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २२ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एम०ओ०जी० लाईन के सामने जादम ऑटो गैरेज के सामने इन्दौर तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले राधाकिशन, ओमप्रकाश, गोपाल, प्रकाश, तथा सुरेशचन्द्र को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से चार हजार ६५० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २२ जून २०१० को १५ बजे राजा पेट्रोल पम्प के सामने सिरपुर चन्दननगर इन्दौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही डायमण्ड पैलेस कालोनी चन्दननगर इन्दौर निवासी दिनेश पितारामलाल गुर्जर (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की।     पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २३ जून २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २२ जून २०१० को १६.३० बजे श्रीमती सुनिताबाई पति कमल (३२) की रिपोर्ट पर इसके पति कमल पिता सुरेश परमार (४१) निवासी ग्राम डकाच्या थाना क्षिप्रा के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६ भा. द.वि. तथा ४ दहेज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह ज्ञात हुआ कि फरियादिया के पति कमल पिता सुरेश परमार द्वारा दहेज मे ५० हजार रूपये की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर, मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर इसके पति कमल पिता सुरेश परमार के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।