Wednesday, June 30, 2010

लेन-देन के विवाद में हुई हत्या के चारो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०१०-पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा दिनांक २५ जून २०१० को १५.१० बजे सचिन कुमार पिता मोहनलाल सोंई (३०) निवासी विधापैलेस कालोनी छोटा बागडंदा रोड इन्दौर की रिपोर्ट किया कि आज दिनांक २५ जून २०१० को १४.४५ बजे मैं अपने साथी मनोज गिरी गोस्वामी पिता आनन्द गिरी गोस्वामी (२९) निवासी २५/२६ एलएम-एमआयजी कालोनी इन्दौर तथा जितेन्द्र पिता प्रदीप गुप्ता (१९) निवासी एमआयजी कालोनी इन्दौर के साथ बापना हास्पीटल आये थे, उसी समय आरोपी विनोद पिता रामचन्द्र सेन (२९) निवासी स्मृतिनगर इन्दौर, संदीप पिता किशोरीलाल चौहान (२७) निवासी ३४ स्मृतिनगर इन्दौर, राहुल उर्फ हाथीपाला पिता ओमप्रकाश चौहान (२०) निवासी अंकित होटल के पीछे हजूरगंज इन्दौर, तथा मुकेश पिता कृष्णबाबू श्रीवास्तव (३४) निवासी ग्राम उदरपुरा अटेर रोड थाना फूप जिला भिण्ड हाल निवासी ७२ व्यकंटेंशनगर इन्दौर ने उधारी के पैसे के लेन-देन की बात पर हुए वाद- विवाद में मेरे साथी मनोज गिरी गोस्वामी पिता आनन्द गिरी गोस्वामी की चाकुओं से प्रहार कर प्राणघातक हमला कर हत्या कर दी तथा जितेन्द्र पिता प्रदीप गुप्ता को घायल को कर चारो आरोपी भाग गये। पुलिस द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए दोनो को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया, तथा फरियादी सचिन की रिपोर्ट पर उपरोक्त चारो आरोपियो के विरूद्ध धारा ३०७.३०२.३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज कर चारो आरोपियो की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी।  पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा को आज दिनांक २९ जून २०१० की रात्री में सूचना प्राप्त हुई कि विजासन माता मन्दिर तिराहे के पास उक्त चारो आरोपी कही भागने की फिराक में बैठे हैं, इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री मनोजसिह के नेतृत्व में नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह, मे मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.आर.गोलिया, मय फोर्स के मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर आरोपियो की घेराबन्दी कर चारो आरोपी विनोद पिता रामचन्द्र सेन (२९)निवासी स्मृतिनगर इन्दौर, संदीप पिता किशोरीलाल चौहान(२७) निवासी ३४ स्मृतिनगर इन्दौर, राहुल उर्फ हाथीपाला पिता ओमप्रकाश चौहान (२०) निवासी अंकित होटल के पीछे हजूरगंज इन्दौर, तथा मुकेश पिता कृष्णबाबू श्रीवास्तव (३४) निवासी ग्राम उदरपुरा अटेर रोड थाना फूप जिला भिण्ड हाल निवासी ७२ व्यकंटेंशनगर इन्दौर को घेराबन्दी कर हिरासत मे ले कर थाने लाकर पूछताछ करते चारो आरोपियो ने उक्त घटना घटित करना स्वीकार किया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा चारो आरोपियो को न्यायालय प्रस्तुत किया गया जिनका  का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त किया जाकर हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी करने की कार्यवाही की जा रही है।   

अवैध रूप से चरस बेचते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०१०- पुलिस एम.जी.रोड द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर न्यायालय गेट नं० ३ के पास स्थित होटल के पास से अवैध रूप से चरस बेचते हुए महादेव पिता ठाकुरलाल चौरसिया (५०) निवासी रानीपुरा जगजीवनराम नगर इन्दौर को पकडा तथा पुलिस एम.जी.रोड द्वारा इसके कब्जे से ४६० ग्राम चरस कीमती करीबन ४५ हजार रूपये की बरामद की गई।पुलिस एम.जी.रोड आरोपी को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/१८ एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२० आदतन अपराधी एवं १९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए २० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०७ स्थाई, ६९ गिरफ्तारी व १८५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ३० जून २०१०-इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई ,६९ गिरफ्तारी व १८५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०७ स्थाई ,६९ गिरफ्तारी व १८५, जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जून २०१०- पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को २३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर फूटीकोठी चौराहा इन्दौर से स्कूटी पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए मिले यही ३५७ भवानीनगर इन्दौर निवासी भवानीलाल पिता प्रभूलाल (२४) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से तीन हजार ५५० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी कच्ची शराब व उक्त स्कूटी बरामद की गई। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को २१.२० बजे खजराना तालाब किनारे इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही यही ७६/२ गोहरनगर खजराना इन्दौर निवासी साहिद पिता मोहम्मद हुसैन (१८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को २१ बजे गोविन्दनगर खारचा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही गोविन्दनगर खारचा निवासी धर्मेन्द्र पिता सुरेश (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को जबरन कालोनी इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही जूनीइन्दौर निवासी पीन्टू पिता प्यारेलाल (२७) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को चोईथराम सब्जीमण्डी गेट के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाली ताराबाई पति रामचन्द्र पंवार (५०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को ग्राम पुआडला खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम पुआडला निवासी छगनलाल पिता दयाराम बलाई (५०), ग्राम दूधिया निवासी पूनम पिता नाथूलाल कोशल (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५ क्वाटर व चार लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ०६ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जून २०१०- पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा नई बस्ती इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेन्द्रसिह, राजू, गोलू, सोनू, पप्पू, तथा रोहित को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध १३ जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ३० जून २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को ११.१५ बजे परदेशीपुरा चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १२४/७ नन्दानगर इन्दौर निवासी धमेन्द्र पिता बलीराम (३८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को २२.३० बजे कृष्णबाग कालोनी चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ७७ शिवबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी रणजीतसिह पिता महेन्द्रसिह बंजारा (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया।    पुलिस राजेंन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक २९ जून २०१० को १३.३० बजे तेजपुर गडबडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही १०३ तेजपुर गडबडी इन्दौर निवासी असलम पिता सलीम (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।