Saturday, July 3, 2010

०२ आदतन अपराधी एवं ०६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०६ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०३ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २५ गिरफ्तारी व १०६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ०६ गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ जुलाई २०१०- पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रामबाग चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से स्कूटर पर शराब ले जाते हुए हुए मिले मल्हारगंज आश्रम शासकीय क्वाटर के पास इन्दौर निवासी विशाल पिता कृष्णराव (२०),तथा सन्नी पिता संजय (१८), निवासी १६ बक्षीबाग इन्दौर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ९०० रूपये कीमत की ५४ लीटर एवं ३२७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बोरे मे भरी हुई मय स्कूटर के बरामद की गई।पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को १४.३० बजे फोकटपुरा तेजपुर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली पार्वतीबाई पति कमल लोहार (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।     पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को १८.१५ बजे आरटीओ रोड बाबू घनश्यामदास नगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राजेश पिता देवेन्द्र उपलानी (२३) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक हजार २०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस सावेर द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को ग्रदम दर्जी कराडिया सांवरे से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम दर्जी कराडिया निवासी मुकेश पित छीतरजी (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस बडगोदा द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को १४.३० बजे रेल्वे क्रासिंग के पास बण्डा बस्ती से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही उत्तम का बगीचा महू निवासी शंकर पिता कैलाशचन्द्र (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ/सट्टा खेलते हुए १७ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ जुलाई २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कटकटपुरा महू गांव किशनंज से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले विकास, शेरू, इमरान, रफीक, इमरान तथा युसूफ को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ५०० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को बस स्टेण्ड के पास देपालपुर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश, संतोष, संजय, तथा राकेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को २१.३० बजे माली मोहल्ला गोतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही मालीमोहल्ला गोतमपुरा निवासी नन्दकिशोर पिता सत्यनारायण माली (२२),नन्दराम पिता घासीराम (६८),कैलाा पिता पूनमचन्द्र (४०), जगदीश पिता कचरूमल भावसार (३५, संजय पिता कचरूमल भावसार (३९), तथा अय्‌युब पिता सत्तार खां (३६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५००० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑ /सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते चार गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ जुलाई २०१०- पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पत्तीबाजार जवाहर मार्ग इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही १७/२ रानीपुरा इन्दौर निवासी राहुल पिता चन्दूलाल (२०) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को मालवामील देशी कलाली के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही देवनगर इन्दौर निवासी मुकेश उर्फ अजय पिता वैशाखू (२८) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू, बरामद किया गया। पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को तालाब के पास खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए यही मुमताजबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी मांगीया पिता शिवराम बलाई (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक खूखरी बरामद की गई।    पुलिस भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०२ जुलाई २०१० को सुन्दर काम्पलेक्स के पास इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले रवि पिता मुन्शी गोड (२१) निवासी ग्राम अतवास थाना सतवास जिला देवास को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो का गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।