Monday, July 19, 2010

ातायात मार्ग परिवर्तन

इन्दौर दिनांक १९ जुलाई २०१०- दिनांक २०/०७/२०१० को आयोजित होने वाले श्री जीतू जिराती माननीय विधायक के मध्य प्रदेष भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेष अध्यक्ष बनने के बाद स्वागत रेली आयोजित है। रेली के रूप में श्री जीतू जिराती बड़ा गणपति चौराहे से भाजपा कार्यालय पहुचॅगें, जहां कार्यकर्ताओं व्दारा उनका स्वागत किया जायेगा। उक्त रेली में कार्यकर्ताओं ओर उनके वाहनो की अत्यधिक संख्या में उपस्थित होने की सम्भावना को देखते हुये साथ ही रेली का मार्ग बहुत लम्बा एवं शहर के मध्य से होकर जाने के कारण सामान्य यातायात का डायवर्सन करने की योजना बनाई गई है, जो निम्नानुसार है
१, वायरलेस चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे की ओर वाहनो का आना जाना
   बन्द रहेगा।
२, सुभाष मार्ग इमली बाजार की ओर से आने वाला यातायात जिन्सी,
   कण्डील पुरा से डायवर्सन किया गया है।
३ अन्तिम चौराहे से बड़ा गणपति चौराहे तक वाहनो का आना जाना बन्द
   रहेगा।
४, खजुरी बाजार ,टोरी कॉनर,भाव कॉनर यहा से वाहनो का आना जाना बन्द
   रहेगा।     
५, यषवन्त रोड़ चौराहा,फ्रूट मार्केट व साईड की गलियो में जवान तैनात
   रहेगें
६, एमजी रोड़ पर कृष्णपुरा से रीगल की और आने वाला यातायात जुलुस मार्ग पर ही रोड़ के दाहिने और चलाया जायेगा। सिटी बसो को जुलुस मार्ग से परिवर्तित कर चिमनबाग,जेल रोड़,राजकुमार ब्रिज से होकर जायेगें। इसी तरह रीगल चौराहे से आरएनटी मार्ग की एक साईड़ सामान्य यातायात चलता रहेगा। अतः जुलुस गॉधी चौक से देवी अहिल्या विष्व विद्यालय वाले मार्ग ;आरएनटी मार्गद्ध मधुमिलन तरफ जायेगें। मधुमिलन तरफ से गाधी चौक तरफ आने वाला यातायात परिवर्तित मार्ग मधुमिलन से छोटी ग्वाल टोली, पटेल प्रतिमा से जवाहर मार्ग तरफ एवं छोटी लाईन स्टेषन से शास्त्री अन्डर ब्रिज/ओवर ब्रिज होते हुये निकलेगें।

७, पार्किगं- देपालपुर से आने वाले कार्यकर्ता अपना वाहन गंगोत्री कालोनी में अपने वाहन पार्क करेगें, और धार रोड़ से आने वाले कार्यकर्ता अपने वाहन वैष्णो स्कूल की पार्किंग में खड़े करेगें। एवं बड़े गणपति चौराहे के पास स्कूल में भी कार्यकर्ताओ के वाहनो की पार्किगं की गई है। सभी कार्यकर्ता पार्किगं स्थल से पैदल ही रेली में शामील होंगे।
८, पार्किगं - बिधान सभा क्षेत्र क्रमांक २, ३ एवं ५ से आने वाले कार्यकर्ताओ के वाहनो की पार्किगं पोतददार प्लाजा एवं गॉधी हाल में रखी गई है। जिसका प्रवेष पत्थर गोदाम साईड से रहेगा। भाजपा कार्यालय पहुचने वाले वाहनो की पार्किगं जिमखाना, नेहरू स्टेडियम, जीपीओ मैदान, एवं स्टेट बैंक के पार्किगं स्थल में रखी गई।

सनसनीखेज लूट का पर्दाफॉश

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि थाना खजराना क्षैत्रान्तर्गत लूट के दो आरोपियान भाऊसिह व आलमसिह निवासी बाग जिला धार को मांगलिया से उनके डेरे से धेराबन्दी आज दिनांक १९ जुलाई २०१० को शाम ७ बजे गिरफ्तार किया गया है। उक्त दोनो बदमाशो ने दिनांक २ जुलाई २०१० की रात करीब २.३० बजे संचारनगर इन्दौर मे फरियादी संजय ओखदे पिता चन्द्रशेखर ओखदे निवासी जी.ए.९४ अर्पित अपार्टमेंन्ट संचाननगर मेन के घर में घुसकर फरियादी संजय ओखदे व उसकी पत्नी के साथ मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल किया था तथा एक सोने की चैन व दो मोबाइल फोन व १० हजार रूपये नगद लूट लिये थे, दोनो आरोपियो ने पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर के निर्देशन मे संचार नगर में हुई लूट के सम्बध मे पतारसी हेतु विशेष इन्वेस्टीगेशन टीम गठित करने के आदेश दिये गये थे, जिसमे पालन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्रसिह, के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खजराना व उनकी टीम के उप निरीक्षक आर.के.यादव, आर.ए.वर्मा, प्रधान आरक्षक राजेशगोयल, नरेन्द्रसिह,आरक्षक चन्दरसिह द्वारा योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर मामूर कर उक्त आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता हासिल की। आरोपियो द्वारा सुनियोजित ढंग से बाग से आकर संजय ओखदे के घर को पहले घूमफिर कर देख कर निगरानी करने के बाद उस घर मे अपराध करने के लिये घूसे थे। पुलिस खजराना द्वारा दोनो आरोपियो का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर इनके अन्य साथियो के सम्बध मे विस्तृत पूछताछ की जा रही है ।

गुमशुदा महिला की हत्या के मामले में चारो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०-पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि पुलिस थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत रालामण्डल वायपास रोड पुलिया के पास तेजाजीनगर में एक अज्ञात महिला करीबन २९ वर्ष की लाश प्लास्टिक की बोरी मे रजाई मे भरी हुई मिली थी लाश के हाथ पांव रस्सी से बंधे होकर गले मे फॉसी का फंदा लगा हुआ था, जिसको पोस्टमार्टम हेतु एम वाय लाया गया, जिसकी शिनाख्ती पुलिस द्वारा प्रयास किये गये व अखबारो मे पढकर परिजनो ने लाश की शिनाख्ती अनिता पति अजय निवासी ६ शुभमनगर इन्दौर के रूप मे की थी, जिसकी पुलिस थाना ऐरोड्रम पर दिनांक १/६/२०१० को गुमशुदगी दर्ज की गई थी, पुलिस द्वारा इस गुमशुदगी की जॉच की जा रही थी इसी बीच उक्त गुमशुदा महिला के सम्बध मे एवं थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत मिली अज्ञात लाश की शिनाख्ती करवाते उक्त लाश थाना ऐरोड्रम क्षेत्रान्तर्गत गुमशुदा महिला अनिता पति अजय निवासी ६ शुभम नगर इन्दौर की होना ज्ञात हुई। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा अज्ञात आरोंपियो के विरूद्ध अपराध धारा ३०२.२०१ भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना की गई तो मृतिका अनिता के मकान मे रह रहे किरायेदार अनिल सोनी पिता रमेश सोनी (२७) निवासी जीवनप्रभा बिल्डींग जती कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर का मृतिका से अवैध सम्बध होने सम्बधी जानकारी पुलिस को प्राप्त हुई थी।    पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री मनोजसिह, के मार्गदर्शन मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह के नेतृत्व मे थाना प्रभारी ऐरोड्रम महेशकुमार भार्गव व उनकी अधिनस्थ आरक्षक जितेन्द्रसिह एवं आरक्षक भागवतसिह को हमराह लेकर मृतिका के किरायेदार के रूप मे रहने वाले अनिल सोनी पिता रमेश सोनी की तलाश की गई तो वह परिवार सहित अपने घर से बडोदा गुजरात जाने का ज्ञात हुआ पुलिस द्वारा इसके भाई सुनील सोनी पिता रमेश सोनी (२९) को हिरासत मे लेकर इसके भाई अनिल सोनी की तलाश की गई तो आरोपी अनिल सोनी को गिरफ्तार कर इससे उक्त गुमशुदा मृतिका महिला अनिता पति अजय की पे्रम सम्बधो के चलते अपने भाई सुनील सोनी, दोस्त देवेन्द्रसिह उर्फ चिक्का पिता महेन्द्रसिह राजावत (राजपूत)उम्र २४ वर्ष, निवासी १५४ नगर नगर इन्दौर, तथा अजय पंवार पिता शंकरसिह पंवार (२४) निवासी नगीननगर इन्दौर के साथ मिलकर हत्या करना स्वीकार किया है। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा आरोपी अनिल के कब्जे से मृतिका अनिता का एक मोबाइल फोंन भी बरामद किया गया है तथा आरोपी अनिल सोनी के भाई सुनील सोनी द्वारा मृतिका के शरीर पर पहने हुए सोने के जेवरात सराफा मे बेचना स्वीकार किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका अनिता से जबरजस्ती तलाकनामा भी आरोपियो द्वारा लिखवाया गया था जो पुलिस ने आरोपियो के कब्जे से बरामद कर लिये है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह भी ज्ञात हुआ कि मृतिका महिला अनिता दिनांक २६ मई २०१० को आरोपी अनिल सोनी जो पूर्व से शादीशुदा हैं के साथ मृतिका अनिता भाग गई थी, इसके बाद उसने आरोपी अनिल सोनी से शादी करने हेतु दबाव बनाया था जिसके चलते आरोपी अनिल सोनी, मृतिका अनिता पति अजय से पीछा छुडाना चाहता था जिसके चलते आरोपी ने अनिता को अपने रास्ते से हटाने के लिये रस्सी से हाथ पैर बांधकर गले मे रस्सी का फंदा लगाकर हत्या कर अपने भाई सुनील तथा दोस्तो की मदद से लाश को थाना भवॅरकुआ क्षैत्रान्तर्गत उक्त घटना स्थल पर फेंक दिया था।  पुलिस ऐरोड्रम द्वारा की गई जॉच मे यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी अनिल सोनी ने मृतिका अनिता के बैंक खाते से ३४.३०० रूपये निकाल कर एक मोटर सायकल भी खरीदी थी, जिसे मृतिका की हत्या के पश्चात आरोपी ने ऑटोडीलर के यहां ३० हजार रूपये मे एक माह पूर्व बेच दी है।     पुलिस ऐरोड्रम द्वारा उक्त अन्धेकत्ल का फर्दाफॉश करते हुए चारो आरोपियान अनिल पिता रमेश सोनी (२७),हाल मुकाम जीवन प्रभा बिल्डींग जती कालोनी थाना सदरबाजार इन्दौर, सुनील पिता रमेश सोनी (२९) निवासी सदर, को बाबू घनश्यामदासनगर इन्दौर से तथा आरोपी देवेन्द्रसिह उर्फ चक्का पिता महेन्द्रसिह राजावत(२४), निवासी १५४ नगीननगर इन्दौर, तथा अजय पंवार पिता शंकरसिह (२४) निवासी २७ बी नगीनगर इन्दौर को इनके निवास स्थान से आज दिनांक १९ जुलाई २०१० को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ऐरोड्रम द्वारा सभी आरोपियो से प्रकरण मे पूछताछ करते हुए विवेचना की जा रही है।

पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा तीन षातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के ५ दुपहिया वाहन करीबन लगभग १ लाख ५० हजार के बरामद

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक (पश्चिम) श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि, विगत कुछ समय से दो पहिया वाहन चोरी की घटनाओ को रोकने एंव वाहन चोरो को पकडने के उददेष्य से नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर बिटटू सहगल के निर्देषन मे थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव की टीम को लगाया गया था। उक्त टीम को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब टीम द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चुराऐ हुऐ ५ दो पहिया वाहन कीमती करीबन १ लाख ५० हजार रूपये के बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। पुलिस थाना जूनीइन्दौर दिनांक १८/७/२०१० को फरियादी राकेष पिता सोहनलाल चौधरी निवासी ४ वीर सावरकर नगर इंदौर की यामाहा मोटर सायकल नम्बर एम.पी.०९/ई.एस./५७८९ को षिवम प्रापर्टी ब्रोकर, माणिकबाग रोड इंदौर के सामने से दो लडके उक्त मोटर सायकल चुराकर भाग रहे थे, जिन्हें संदिग्धों एवं वाहन चोरों की चैकिंग हेतु लगी थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम के प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी, आर. ०४ पुष्पराजसिंह, आर. १०१५ तेजसिंह द्वारा संदेह होने पर रोका गया, तथा उक्त दोनों व्यक्तियों से यामाहा के संबंध में पूछताछ की जा रही थी, तभी फरियादी राकेष चौधरी वहां पर आ गया तथा उसने बताया कि, उक्त दोनों व्यक्ति मेरी मोटर सायकल चुराकर भाग रहे थे। उक्त दोनों संदेहियों को थाना लाकर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम १. नारायण पिता नगजीराम ढोली उम्र २४ साल निवासी टिकरिया बादषाह, थाना बाणगंगा इंदौर एवं दूसरे ने अपना नाम २. सुनील पिता महेष सचदेव उम्र २२ साल निवासी बी.के.सिंधी कालोनी इंदौर का बताया, तथा उक्त यामाहा मोटर सायकल चुराना स्वीकार किया।नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, उक्त दोनों आरोपियों से हिकमत अमली से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपने एक अन्य साथी आरोपी राहूल पिता रामनाथसिंह मालिया निवासी जीवनदीप कालोनी इंदौर के साथ मिलकर शहर के विभिन्न स्थानों से अन्य तीन मोटर सायकल एवं एक स्कूटर चुराना स्वीकार किया । उक्त दोनों आरोपियों की निषादेही से उनके साथी राहूल को भी गिरफ्तार किया गया है। उक्त तीनों आरोपियान की निषादेही से पुलिस जूनी इंदौर द्वारा अब तक ४ मोटर सायकलें एवं एक स्कूटर कीमती करीबन १ लाख ५० हजार रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। बरामद किये गये वाहनों का विवरण निम्न प्रकार है -
१.    मोटर सायकल यामाहा नम्बर एम.पी.०९/ई/२७८९
२.    हीरो होंडा पैषन नम्बर एम.पी.०९/एम.ई/३२९५
३.    हीरो होंडा पैषन नम्बर एम.पी.०९/एम.सी./६०१९
४.    मो.सा. बजाज बाक्सर नम्बर एम.पी.०९/जे.आर./७८११
५.    सूजूकी स्कूटर नम्बर एम.पी.०९/एस.डी./५०२५
        उक्त तीनों वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव की टीम मे लगे प्र.आर. १९४५ षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ३४३ ओम प्रकाष सोलंकी, आर. ०४ पुष्पराज व आरक्षक १०१५ तेजसिंह का विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

१० आदतन अपराधी एवं ११ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए १० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ११ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०१स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १९ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०१ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व ७७  जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध रूप से गांजा बेचते हुए युवक गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक १९ जुलाई २०१०- पुलिस परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के १७.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर लालगली परदेशीपुरा इन्दौर से अवैध रूप से गांजा बेचते हुए मिले यही ७४/११ लालगली परदेशीपुरा इन्दौर निवासी राजिक पिता कल्लू खां (२५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक थैले में भरा २ किलो ५०० ग्राम गांजा कीमती १३ हजार रूपये का बरामद किया गया।
पुलिस परदेशीपुरा द्वारा आरोपी राजिक खान पिता कल्लूखां को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए सात गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ जुलाई २०१०-    पुलिस चन्दननगर द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के २०.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्वाला कालोनी तालाब किनारे चन्दननगर इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिली यही ३८ बी प्रजापतनगर इन्दौर के रहने वाले राजेश पिता रामचन्द्र महावत (४५) को पकडा तथा इनके कब्जे से १२ हजार ५०० रूपये कीमत की ३५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के २१.४० बजे ए.बी.रोड राजन्द्रनगर नाका के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही रंगवासा के रहने वाले भगवान पिता सेवकराम (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से १ हजार २०० रूपये कीमत की एक पेटी बीयर बरामद की गई।पुलिस बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के १७.२० बजे वृन्दावन कालोनी कुऐं के पास इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ६८ वृन्दावन कालोनी इन्दौर निवासी कमलेश पिता हरिहर चौहान (२३) को पकडा तथा इसके कब्जे से २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के २३.३० बजे चाणक्यपुरी चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले ग्राम रंगवासा के रहने वाले भगवान पिता सेवाराम (३०) को पकडा तथा इसके कब्जे से ९ हजार रूपये कीमत की ३१५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।इसी प्रकार सुदामानगर झोपडपट्टी इन्दौर से शराब बेचते हुए यही के रहने वाले माधवसिह पिता मोतीलाल तथा इसके पुत्र विजय पिता माधवसिह सोलंकी को पकडा तथा इनके कब्जे से एक हजार २४०रूपये कीमती की ४२ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की।    पुलिस महू द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के १४.४५ बजे लाल जी की बस्ती महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मन्नूलाल पिता लक्ष्मणलाल गवली (४५) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ६० लीटर जहरीली देशी कच्ची शराब बरामद की गई।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए ११ जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रोशननगर खजराना इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शाकिर पिता रमजान, तथा अब्दुल अजीज को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।     पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के २१.२० बजे गफूरखां की बजरिया इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेश पिता नत्थूलाल खटीक तथा २२१ स्मृतीनगर इन्दौर निवासी मोहम्मद शाबीर पिता मोहम्मद शाकिर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० के १७.१० बजे गोतमपुरा शासकीय अस्पताल के पास से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले इमरान, मोहम्मद रफीक, शकील, इस्माईल, जाकिर, आरिफ, तथा इस्माईल खां को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८९० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।    पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।
   

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १९ जुलाई २०१०- पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० को १४.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत प्रगतिनगर चौराहा इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले गोतमपुरा निवासी महेश पिता दुर्गानारायण (२५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।     पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक १८ जुलाई २०१० को १५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत किशनगंज माता मन्दिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही ग्राम सिमरोल के रहने वाले अन्तरसिह पिता नारायणसिह (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।   पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक १८ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक १८ जुलाई २०१० को १३ बजे श्रीमती किरणबाई पति अशोक चौधरी (२३) निवासी २९७ पिपल्या हाना रोड कृष्णा बिहार के सामने इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति अशोक पिता राधेश्याम चोैधरी, सास शारदाबाई, तथा देवक अजय चौधरी के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६.३४ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया किरणबाई को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया किरणबाई का पति अशोक चौधरी, सास शारदाबाई, तथा देवर अजय चौधरी द्वारा दहेज मे एक लाख रूपये नगद लाने की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करते रहते है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके पति अशोक चौधरी, सास शारदाबाई, तथा देवर अजय चौधरी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।