Wednesday, July 21, 2010

जूनी इंदौर पुलिस द्वारा तीन षातिर चार पहिया वाहन चोर गिरफ्तार,

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी. श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि विगत कुछ समय से सूचना प्राप्त हो रही थी कि, गुजरात के कुछ लोग गुजरात से वाहन चुराकर इंदौर में लाकर बेच रहे हैं। उक्त सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक जूनीइन्दौर बिटटू सहगल के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव की टीम को लगाया गया था। उक्त टीम को उस समय एक बडी सफलता प्राप्त हुई जब टीम द्वारा तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से १ ट्वेरा कार एवं १ पजेरो कार कीमती करीबन २५ लाख रूपये की बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।थाना प्रभारी जूनी इन्दौर आनन्द यादव को दिनांक २०/७/२०१० को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि, दो व्यक्ति बत्रा आटोडील, खातीवाला टैंक इंदौर के पास खडे होकर काले रंग की ट्वेरा शैवरलै टर्वो कम्पनी की कार नम्बर जी.जे.६ /डी.जी./८७१९ का सौदा औने-पौने दामों में कर रहे हैं, वह कार चोरी की हो सकती है। मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुऐ थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम के सउनि. पी.एस.चौहान, प्र.आर. जयप्रतापसिंह, प्र.आर. केषवसिंह, प्र.आर. अनिलसिंह, तथा आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर जाकर देखा तो एक काले रंग की ट्वेरा कार नम्बर जी.जे.६/डी.जी./८७१९ खडी दिखी, जिसके अन्दर दो व्यक्ति बैठे हुऐ थे, जिनके टीम द्वारा नाम पता पूछा गया तो हडबडा गये, तथा ट्वेरा कार के कागजात पूछने पर पसीना-पसीना हो गये। उक्त दोनों व्यक्तियों से बारीकी से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम अरविंद उर्फ शैलेष पिता राजू भाई पटेल (३०) निवासी ए-३, सोहमपार्क सोसायटी, बाकरोल रोड, वल्लभ विद्या नगर, जिला आणंद (गुजरात) एवं दूसरे ने अपना नाम रामभाई पिता भीमा भाई लभरिया (२८) निवासी ग्राम अमरापर, थाना थानगढ, जिला सुरेन्द्र नगर गुजरात का बताया, जिनसे मौके पर पूछताछ की गई तो उन्होनें बताया कि, हम दो गाडियां गुजरात से बेचने के लिये इंदौर लाये थे, तथा हमारा एक साथी एक पजेरो गाडी को लेकर चौईथराम की तरफ से आने वाला है। उक्त सूचना पर गुलजार चौकी पर नाकेबंदी की गई थोडी देर बाद चौईथराम तरफ से एक पजेरो क्रमांक-जी.जे./१८/ए.सी./१८४७ आते दिखी जिसे रोककर चालक का नाम पता पूछते अपना नाम रवि कुमार पिता छगन भाई कोठारिया (२४) निवासी बाकरोल रोड, वल्लभ विद्या नगर, जिला आणंद (गुजरात) का बताया, तथा गाडी के कागजात होना नहीं बताया।नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल ने बताया कि, उक्त तीनों आरोपियों से थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव एवं उनकी टीम के द्वारा अब तक एक ट्वेरा एवं एक पजेरो कार कीमती करीबन २५ लाख रूपये की बरामद की जा चुकी हैं। आरोपियों से और भी वाहनों के संबंध में पूछताछ की जा रही है, आरोपियों से प्राप्त जानकारी के आधार पर एक टीम उप निरी. राजेष साहू के नेतृत्व में रीवा, सतना, जबलपुर, रवाना की गई है, जिनसे और भी वाहन बरामद होने की संभावना है। बरामद किये गये वाहनों का विवरण निम्न प्रकार है -

१. एक काले रंग की ट्वेरा शैवरलै, टर्वो कम्पनी की स्ण्ज्ण् २५ए छवण् ळश्र६.क्ळ.८७१९

२. एक पजेरो कार पीले रंग की छवण् ळश्र१८.।ब्.१८४७

उक्त तीनों वाहन चोरों को पकडने में थाना प्रभारी आनन्द यादव एवं उनकी टीम के सउनि. पी.एस.चौहान प्र.आर. २५०१ जयप्रतासिंह, प्र.आर.४०० केषवसिंह, प्र.आर. ७१२ अनिल गौतम आरक्षक ३४३ ओमप्रकाष सोलंकी विशेष सराहनीय योगदान रहा है, जिन्हें पुलिस अधीक्षक इंदौर द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई

पेट्रोंल पम्प पर डकैती की योजना बनाते सात गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि आज दिनांक २१ जुलाई २०१० के रात्री ०.१० बजे मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि चोईथराम अमृतहोटल के पीछे फाटक फार्म हाउस के पास खुले मैदान मे कुछ लोग बैठकर कही पर डकैती डालने की योजना बना रहे है। इस सूचना पर पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिह तोमर के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी राजेन्द्रनगर जयन्त राठौर व उनके अधिनस्थ कर्मचारी सउनि बी.के.रघुवंशी, प्रधान आरक्षक शंकरसिह, बाबूसिह, कुवॅरसिह, सोभागसिह आरक्षक हुकमचन्द्र शर्मा, जितेन्द्र, नीलेश, प्रवीण तथा हृदयलाल के द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान चोईथराम अमृतहोटल के पीछे फाटक फार्म हाउस के पास खुले मैदान की घेराबन्दी की गई तो वहां पर अन्धेरे में कुछ लोग बैठे दिखाई दिये जिन्हे पुलिस की उक्त टीम द्वारा ललकारा गया तो ये भागने लगे जिन्हे पुलिस टीम ने घेंराबन्दी कर वहां से दीपक उर्फ दीपू पिता हरगोविन्द सोनी (२०) निवासी गोड मोहल्ला बडे पोस्ट ऑफिस के पास दतिया, तेजस्व उर्फ गोलू वर्मा पिता सुरजीत वर्मा (२०) निवासी संजय कालोनी बडा जिला सागर, चम्पालाल पिता रघुवरसिह धाकड (२०)निवासी ग्राम अटलपुर तह० कोलारस शिवपुरी, गोविन्द उर्फ पागल पिता खेलीराम जाटव (२२) निवासी ग्राम अटलपुर तह.कोलारस शिवपुरी, जितेन्द्र उर्फ जीतू यादव पिता प्रतापसिह यादव (२५) निवासी ८६८ इमलीबाजार राऊ इन्दौर, पप्पू पिता यशवन्त गौड (१९) निवासी कुम्हेडी काकड बाणगंगा इन्दौर, तथा जाकिर उर्फ सिकन्दर पिता रमजान खां (२२) निवासी २५ जल्ला कालोनी खजराना इन्दौर को पकडा । पुलिस द्वारा उक्त स्थान से एक मोटर सायकल क्रंमांक एमपी-०९/जेव्ही/५४०६ भी बरामद की गई तथा सभी आरोपियो को थाने लाकर इनकी तलाशी ली गई तो इनके कब्जे से एक देशी कट्टा १२ बोर का दो जीवित कारतूस, चाकू, सरिया, कटार, तथा लाठियां बरामद की गई है। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो से विस्तृत पूछताछ करते हुए यह खुलासा हुआ कि सभी आरोपीगण उक्त घटना स्थल के पास स्थित तेजपुर गडबडी स्थित अरनेजा पेट्रोल पम्प पर डकैती डालने की योजना बना रहे थे। पुलिस राजेन्द्रनगर द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ३९९,४०२, भादवि तथा २५/२७ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३९ गिरफ्तारी व १३० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ जुलाई २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३९ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३९ गिरफ्तारी व १३३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध रूप से शराब बेचते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०-पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० के ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम तिल्लौर खुर्द खुडैल से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम बिहाडिया निवासी बहादुरसिह पिता शेरसिह (२९) को पकडा तथा इसके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ४५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई। पुलिस खुडैल द्वारा आरोपी बहादुरसिह को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

जुऑ खेलते हुए दो जुऑरी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस एम.आय.जी कालोनी द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० के २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सोनी मटरिया के पीछे आरएसएस मार्ग इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही सोमनाथ की नई चाल इन्दौर निवासी कैलाश पिता गुलामसिह यादव (३६) तथा मेघदूतनगर इन्दौर राजू उर्फ गुट्टू पिता हलकूराम कुशवाह (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध जुऑएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस खजराना द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत रिंगंरोउ चौराहा खजराना इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले २२० रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर निवासी गरामसिह पिता बलरामसिह जाधव (३५) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छूरा बरामद किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० को १२.४० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत गुरूनानक कालोनी शिवमन्दिर के पीछे इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुए मिले यही के रहने वाले मुकेश शर्मा पिता बाबूलाल शर्मा (२६) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज प्रताडना के दो मामलो मे दो के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर- दिनांक २१ जुलाई २०१०- पुलिस महिला थाने द्वारा दिनांक २० जुलाई २०१० को १०.२० बजे श्रीमती पूर्णिमा पति कन्हैयालाल कोरी (२५) निवासी ९५८/२ रूपनगर इन्दौर की रिपोर्ट पर यही १४९०/५ रूपनगर इन्दौर निवासी इसके पति कन्हैयालाल पिता बाबूलाल (२७) के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया पूर्णिमा को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया के पति कन्हैयालाल कोरी द्वारा दहेज की मांग की बात को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट करता रहता है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके कन्हैयालाल पिता बाबूलाल के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इसी प्रकार पुलिस सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० जुलाई २०१० को १.१५ बजे श्रीमती शकीला बानो पति फिरोजखान (२७) निवासी बडवाली चौकी पुलिस लाईन इन्दौर की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति फिरोज पिता हफीजउल्ला खां (३०) के विरूद्ध धारा ४९८ ए.३२३.५०६ भा.द.वि.के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि फरियादिया शकीला बानो को शादी मे उसके पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद फरियादिया का पति फिरोज खान द्वारा दहेज लाने की मांग को लेकर शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित कर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस सदरबाजार द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर इसके फिरोजखान पिता हफीज उल्ला खान के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।