Monday, August 2, 2010

पुलिस छत्रीपुरा द्वारा विशेष अभियान चलाकर ४ स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार किया

इन्दौर - दिनांक ०२ अगस्त २०१० - पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह व नगर पुलिस अधीक्षक सराफा क्षेंत्र, गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में स्थायी वांरटियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये विशेष अभियान में धरपकड़ कर ४ स्थयी वारंटियों को गिरफ्‌तार करने में पुलिस छत्रीपुरा कों सफलता मिली। थाना छत्रीपुरा पर स्थायी वांरटीयों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाकर  ४ स्थायी वांरटियों को गिरफ्‌तार किया है १. स्थायी वारंटी  गिरीश पिता हरीकिशोर , जाति मानके , पता १३३ नार्थ तोड़ा इंदौर हाल पता- बाल्दा कालोनी इंदौर , २. इमरान पिता हमीद जाति मुसलमान पता ५४ टाटपटटी बाखल इंदौर , ३. एहमद उर्फ हमीद पिता नजीर जाति मुसलमान पता ५४ टाटपटटी बाखल इंदौर , ४. राकेश पिता राजू धानक नि ३९ जोशी मोहल्ला इंदौर , को थाना प्रभारी राकेश व्यास के नेतृत्व में टीम गठित कर उक्त कार्यवाही कर ४ स्थायी वारंटियों को गिरफ्‌तार करने में सफलता प्राप्त की।

०६ आदतन अपराधी एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०५ स्थाई, ६० गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ६० गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ०५ स्थाई, ६० गिरफ्तारी व ८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए १३ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०२ अगस्त २०१०- पुलिस जूनीइन्दौर द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०१० को २०.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थाना क्षैत्रान्तर्गत गंजी कम्पान्ड कलेक्टर कार्यालय के सामने इन्दौर से तासपत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए प्रकाश का बगीचा इन्दौर निवासी आशिक पिता अनवर अली, एजाज पिता हबीब खान, शहीद पिता शब्बीर मयूरी, शेख पिता इरफान, आशिफ पिता यूसुफ तथा अमजद पिता रहीश शेख को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार १६५ रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये। पुलिस तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०१० को १९.३० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत गोमा की फेल इन्दौर से तांस पत्तो द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते हुए रूस्तम का बगीचा निवासी नरेन्द्र पिता हरीलाल लहरी (१९) तथा स्कीम नं. ७१ इन्दौर निवासी कमल किशोर पिता बाबू लाल कोरी (४०) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०१० को २०.०० बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत गाडराखेड़ी नाले के पास इन्दौर से तांस पत्तो द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सतीश पिता यादव लाल (१९), जगदीश पिता यादव लाल तथा भीमा पिता पूरणसींग को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये ।पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०१ अगस्त २०१० को २२.५५ बजे थाना क्षैत्रान्तर्गत जवाहर टेकरी टॉवर के पीछे इन्दौर से तांस पत्तो द्वारा हार जीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मुकेश पिता पर्वतसींग(२५) तथा गुड्डू पिता लक्ष्मणसींग (२४) को पकड़ा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२० रूपये नगद व तासपत्ते बरामद किये गये।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इसके विरूद्ध जुऑ अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।

दहेज के मामले में पति के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक ०२ अगस्त २०१०-पुलिस महिला थाना द्वारा कल दिनांक १ अगस्त २०१० को फरियादिया श्रीमती तस्लीम पति अनवर हुसैन कादरी (२७) निवासी आजाद नगर इंदौर की रिपोर्ट पर ४२ हबीब कॉलोनी खजराना इन्दौर निवासी इसके पति अनवर हुसैन कादरी पिता अब्दुल अजीज (३२) के विरूद्ध धारा ४९८ ए, ३२३,५०६ भादवि तथा ४ दहेज अधीनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस द्वारा की गई जांच में खुलासा हुआ कि फरियादिया श्रीमती तस्लीम को शादी में उसके पिता द्वारा यथास्थिति दहेज दिया गया था। इसके बाबजूद फरियादिया का पति अनवर हुसैन कादरी द्वारा आये दिन दहेज की मांग को लेकर फरियादिया के साथ मारपीठ कर जान से मारने की धमकी देता रहता है। पुलिस महिला थाने द्वारा फरियादिया की रिपोर्ट पर उसके पति अनवर हुसैन कादरी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।