Monday, August 9, 2010

बड़े अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश क्राइम ब्रांच द्वारा ५० लाख कीमत के ६ चार पहिया वाहन बरामद

'गाडियों में फोर्ड एन्डेवर, इनोवा व स्कार्पियों भी शामिल
'दुर्घटनाग्रस्त गाडियों के इंजिन/चैचिस काटकर चोरी की गाडियों में वेल्ड कर देते थे
'छिन्दवाड़ा जिले के तामिया थाने में चोरी की रिपोर्ट लिखवाने के बाद बेचने की फिराक में थे इनोवा कार
इन्दौर-दिनांक ०९ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम ब्रांच)  श्री मकरंद देउस्कर ने अपराध शाखा के अति. पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी को निर्देशित किया गया, जिस पर उप पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह के मार्गदर्शन में शाखा की उप निरीक्षक सोमा मलिक के हमराह आर. सुरेश मिश्रा, आर. अमरसिंह, आर. जितेन्द्र परमार, आर. अरविन्द द्विवेदी की टीम गठित कर नकबजनी की रोकथाम हेतु दिशा निर्देश दिये, जिस पर से मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक एक इनोवा कार का सौंदा करने घूम रहे हैं, क्राईम ब्रांच द्वारा टी.आई. परदेशीपुरा संतोष भदौरिया के साथ मिलकर गाडी का सौंदा करने हेतु जाल बिछाया गया व युवकों को परदेशीपुरा क्षेत्र में सौंदा करने हेतु बुलाया गया। घेराबंदी कर जब इन युवकों को पुलिस ने पकड़ा एवं कडाई से पूछताछ की तो एक बड़े वाहन चोर गैंग का खुलासा हुआ, जो कि दुर्घटनाग्रस्त वाहनों के इंजिन नंबर व चैचिस नंबर काटकर उसे चोरी की गाड़ियों में वेल्ड कर देते थे व फिर उसी दुर्घटनाग्रस्त गाडी के कागजात के माध्यम से उसे बेच देते थे। पुलिस को इस गिरोह से अब तक एक फोर्ड एन्डेवर, दो इनोवा, एक स्कार्पियों, दो इंडिका व एक सेन्ट्रों कार बरामद हुई हैं। अभी तक की पूछताछ में गिरोह द्वारा इन गाडियों को म०प्र० के ग्वालियर-चंबल संभाग व सीमावर्ती उत्तरप्रदेश के शहरों से चुराना बताया गया हैं। जिसकी कि तस्दीक की जाना हैं। एक इनोवा कार की चोरी की रिपोर्ट छिन्दवाड़ा जिले के तामिया थाने में दर्ज कराने की सूचना की तस्दीक की जा रही हैं। गिरोह के ४ सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी क्राईम ब्रांच सरगर्मी से तलाश कर रही हैं। पकड़े गये आरोपियों के नाम व पते हैं :- १.मोहम्मद शाबिर शेख पिता जब्बार उम्र २१ साल नि० १३ स्वर्णबाग कालोनी खजराना इन्दौर, २.इमरान पिता अब्दुल कलीम उम्र २५ साल नि० १०७ संजोगपुरी खजराना इन्दौर, ३. इरफान पिता सलीम उम्र २५ साल नि० कटकटपुरा रावजी बाजार इन्दौर, ४.    हेमन्त पिता गणेश लाल कुमावत उम्र २५ साल नि० महिदपुर नाके के सामने नागदा, ५.कालू उर्फ मोईन पिता मोहसिन उम्र २५ साल नि० दिल्ली मोहल्ला नागदा । उल्लेखनीय हैं कि क्राईम ब्रांच इन्दौर द्वारा इस वर्ष २०१० में अब तक लगभग २ करोड रूपये मूल्य के चोरी के चार पहिया वाहन बरामद किये गये हैं जिसमें कि माह जून में उप निरीक्षक सोमा मलिक की टीम द्वारा ७ चार पहिया वाहन कीमती ७० लाख जिसमें कि स्कार्पियों, बुलेरो, टवेरा वाहन भी शामिल हैं व इसी तरह सउनि पाण्डे की टीम द्वारा माह अप्रैल में ८ चार पहिया वाहन कीमती ६० लाख जिसमें कि स्कार्पियों, इनोवा वाहन भी शामिल हैं, बरामद किये गये हैं।

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्‌तार चोरी की तीन मोटरसायकल बरामद

इन्दौर-दिनांक ०९ अगस्त २०१०-पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व महेशचंद्र जैन के निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मागदर्शन में थाना प्रभारी एमआयजी मोहनसिंह यादव व उनकी टीम के सहायक उपनिरीक्षक कैलाशचंद्र डांगी, प्रआर. अंतरसिंह, आर. विनोद, देवेन्द्र तथा प्रवीण के द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० को बेकरी गली पाटनीपुरा चौराहा इंदौर से मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीबीझेड क्रं. एमपी-४१/बीबी/६०४२ पर घूमते हुये आशीष पिता पूनमसिंह चौहान (१९) निवासी १३५ रूस्तम का बगीचा इंदौर तथा इसके पीछे सीट पर बैठा रीतेश पिता सुरेश परचिया (२१) नि. १७० रूस्तम का बगीचा इंदौर को उक्त टीम द्वारा रोककर वाहन के कागजात के संबंध में पूछताछ की गई तो यह कोई संतोषजनक जवाब नही दे पाये, जिन्हे पुलिस द्वारा थाने लाकर विस्तृत पूछताछ की गई तो इन्होने ने उक्त मोटरसायकल चोरी की होना बताया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उक्त मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीबीझेड नं. एमपी-४१/बीबी/६०४२ के अलावा दो मोटरसायकल बजाज डिस्कवर नं. एमपी-०९/एमई/०९९८ तथा हिरोहोन्डा सीडी डॉन नं. एमपी-०९/एलए/७३०० को सीएचएल अस्पताल इंदौर के पास से चुराना कबूल किया। पुलिस एमआईजी द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त तीनो मोटरसायकल चोरी की होने की शंका में धारा ४१(२) १०२ जा.फौ. तथा ३७९ भादवि में जप्त कर प्रकरण में पूछताछ करते हुये अभी इनसे और भी चोरी के वाहन मिलने की प्रबल संभावना है। 

८ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

७४ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७४ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ७४ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुये १६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०१०- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १९.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पालिया से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले शिवलाल, पन्नालाल तथा कमल को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६४५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १८.३० बजे अशरफी नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले फिरोज खॉ, मोहम्मद नासिर खान, मोहम्मद शाकीर तथा मोहम्मद खलील को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के २१.१५ बजे सिलावटपुरा गली इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले नीलूदास, लालतु खॉ, परेश, राजेश उर्फ राजा शेख तथा लाल मोहम्मद को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १८.२० बजे साउथ गाडराखेडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले शहजाद खान पिता अकबर खान, इरफान पिता चांद मोहम्मद, निसार पिता गुलाम हुसैन तथा लोकेश पिता गुलाब को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०१०- पुलिस छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० को १९.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड उज्जैन गेट इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही मच्छी बाजार सिहोर निवासी इरफान पिता रशीद शाह (२८) तथा पुष्पनगर भोपाल निवासी देवेन्द्र पिता विक्रम सिंह यादव (२६) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया । पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० को १८.२५ बजे गंगानगर कलाली के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले साईबाबा नगर द्वारकापुरी कॉलोनी इंदौर निवासी धीरजपाल पिता शत्रुघनपाल (२६) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित आठ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ अगस्त २०१०- पुलिस रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १०.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बलाई मोहल्ला जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब ले जाते हुये प्रकाश का बगीचा इंदौर निवासी मनोज पिता गणेशराम शर्मा  (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७ हजार १०० रूपये किमत की ७१ लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १९ः०५ बजे ग्राम अटाहेडा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले रमेश पिता भैरूलाल खाती (४०) , ग्राम तकीपुरा निवासी रघु पिता दीपा बंजारा (३५) तथा ग्राम जलोदिया पंथ निवासी महेश पिता भगवानसिंह कलौता (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार ८३० रूपये किमत की ५५ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के २१ः१५ बजे भोलाराम उस्ताद मार्ग से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले तेजराम पिता रसाल बंजारा (२५) तथा एकतानगर इंदौर निवासी गोविंद पिता बुद्वाजी (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ हजार २९० रूपये किमत की ३९ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।     पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के १८ः१५ बजे टेलीफोन एक्सचेंज के पास स्कीम नगर ७१ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुनील पिता सुभाष भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २० क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०८ अगस्त २०१० के २०ः३० बजे ग्राम ढाबली काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम विष्णुखेडी इंदौर निवासी सोहन पिता सुखराम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २२ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।