Thursday, August 12, 2010

राहगीर को कट्टा अडाकर लूटने का प्रयास करते आरोपी कट्टे सहित बाज स्कवॉड द्वारा हिरासत मे लिया गया

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के रात्री ११.३० बजे थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्र मे आर. संतोष तथा आर. निलेश थाना क्षेत्रांतर्गत चोईथराम चौराहे पर बाज स्कवॉड डियूटी पर थे तभी थाने से प्रआर. मोहर्रिर शोभाराम द्वारा टेलिफोन से चोईथराम बाज स्कवॉड के जवानो को केसरबाग रोड निर्माणाधिन पुल के पास लूटपाट करने की नियत से मोटरसायकल लिये दो व्यक्तियों के खडे होने की सूचना दी एवं थाने से सहायक उपनिरीक्षक प्रकाश पारासर व आर. नरेश वाजपेयी, सैनिक नितीन को भी भेजा गया। उक्त सूचना पर चोईथराम बाज स्कवॉड के आर. संतोष चौधरी. आर. निलेश द्वारा तत्काल केसरबाग रोड निर्माणाधिन पुल के पास पहुॅचकर घेराबंदी किया तो मोटरसायकल एमपी-०९/जेके/१०४३ पर बैठे व्यक्ति छिनाछपटी करते हुये दिखे जो मोटरसायकल की लाईट देखते ही उक्त मोटरसायकल से भागने लगे जिनका पीछा कर बाज स्कवॉड द्वारा पकडा, उनमे से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया तथा एक व्यक्ति पकडा गया। पुलिस द्वारा इसकी तलाशी के दौरान इसकी कमर में छिपाकर रखा देशी कट्टा मिला। पुलिस टीम के दोनो आरक्षको द्वारा हिकमत अमली से कट्टा अपने कब्जे में ले लिया। बदमाश के पास मिली मोटरसायकल एम.पी.-०९/जेके/१०४३ के कागजात के बारे में पूछते कोई कागजात होना नही बताया, उक्त मोटरसायकल चोरी की हो सकती है। जिसे बमुश्किल थाने पर पकडकर लाया गया। जहॉ पर नाम पता पूछने पर आरोपी ने अपना नाम राधेश्याम पिता रत्नागिरी निवासी चितावद इंदौर का रहने वाला बताया। उक्त बदमाशो द्वारा फरियादी राजेश यादव पिता सियाराम यादव निवासी ४९ गोया कॉलोनी इंदौर की मो.सा. को रोककर कट्टा अडाकर लूटपाट करने का प्रयास कर रहे थे। यदि पुलिस तत्काल मौके पर नही पहुॅचती तो दोनो आरोपी फरियादी के साथ लूट की वारदात जैसा जघन्य अपराध घटित कर देते। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी राधेश्याम पिता रत्नागिरी निवासी चितावद इंदौर को गिरफ्‌तार कर धारा ३९३ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर इसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाश करते हुये इससे अभी अन्य लूट की वारदातो के संबंध में पूछताछ की जा रही है। इसके फरार साथी के गिरफ्‌तार होने पर और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों द्वारा बाज स्कवॉड के दोनो आरक्षको को १०००-१००० रूपये के नगद पुरस्कार दिये जाने की घोषणा की गई है।

नकबजनी के दो मामलो में चार नकबजन रंगे हाथो पकडे गये

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के ०६.०५ बजे फरियादी निलेश पिता घनश्याम गोयल (३०) निवासी ४५ रामचंद्र नगर इंदौर की रिपोर्ट पर आरोपी अमर पिता बाबूलाल (१८) निवासी १११ पिलिया खाल इंदौर व इसके एक अन्य साथी के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ११ अगस्त २०१० प्रातः ०४.३० बजे फरियादी निलेश गोयल के ४५ रामचंद्र नगर इंदौर स्थित मकान में मौका पाकर आरोपी अमर पिता बाबूलाल व इसके अन्य साथी ने मकान मे लगे पाईप के सहारे अंदर प्रवेश कर घर में रखे २० हजार रूपये नगद चुराकर भाग रहे थे। फरियादी के जाग जागने पर व शोर मचाने पर क्षेत्र में गस्त कर रहे पुलिस जवानो द्वारा पीछा कर आरोपी अमर पिता बाबूलाल निवासी १११ पिलिया खाल इंदौर को मौके पर रंगे हाथो पकड लिया गया तथा इसका एक अन्य साथी भागने में सफल हो गया। पुलिस द्वारा आरोपी अमर पिता बाबूलाल को गिरफ्‌तार कर उसके कब्जे से फरियादी के मकान से चुराये गये २० हजार रूपये नगद बरामद कर लिये गये है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा आरोपी अमर का पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर अन्य चोरी की वारदातो के संबंध में पूछताछ करते हुये इसके फरार साथी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। जिसके गिरफ्‌तार होने पर और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। इसी प्रकार पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के १४.३० बजे फरियादी पंकज पिता भगवती मेहता (२५) निवासी १६/१ मोतीतबेला इंदौर की रिपोर्ट पर आरोपी ललित पिता चतुरसिंह टांग निवासी ७१/२ मोतीतबेला इंदौर, ऋषभ पिता ब्रजेश काठमोरे निवासी १६/३ मोतीतबेला इंदौर व राहुल पिता चन्दू शिन्दे निवासी १३/१ मोतीतबेला इंदौर के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ११ अगस्त २०१० प्रातः ०४.०० बजे फरियादी की मोतीतबेला स्थित महादेव मिठाई भण्डार दुकान में मौका पाकर आरोपी ललित पिता चतुरसिंह टांग निवासी ७१/२ मोतीतबेला इंदौर, ऋषभ पिता ब्रजेश काठमोरे निवासी १६/३ मोतीतबेला इंदौर व राहुल पिता चन्दू शिन्दे निवासी १३/१ मोतीतबेला इंदौर ने ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर दुकान में रखी पानी की मोटर तथा ६ लोहे की रॉड  किमती ६ हजार ५०० रूपये चुराकर भाग रहे थे। फरियादी के जाग जागने पर व शोर मचाने पर आसपास के लोगो की मदद से आरोपियो को मौके पर रंगे हाथो पकड लिया गया । पुलिस रावजी बाजार द्वारा तीनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से फरियादी की दुकान से चुराई गई पानी की मोटर तथा लोहे की ६ रॉड किमती ६ हजार ५०० रूपये की बरामद कर ली गई है। पुलिस रावजी बाजार द्वारा तीनो आरोपियो से अन्य चोरी की वारदातो के संबंध में पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। 

देहात परमिटधारी टाटा मैजिक वाहनों के विरूध्द सघन चेकिंग अभियान के तहत्‌ ४० टाटा मैजिक जप्त

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०-    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजयसिंह निर्देषन में यातायात डीएसपी पूर्व प्रदीप सिंह चौहान, यातायात डीएसपी पष्चिम एम.के.जैन के नेतृत्व में यातायात थाना पूर्वी एवं यातायात थाना पष्चिम में पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा नगर के आन्तरिक सभी मार्गो पर मोर्चाबंदी करते हुए देहात परमिट धारी टाटा मैजिक जो अपने निर्धारित देहात क्षेत्र  छोड़कर शहर के आन्तरिक मार्गो पर चलने पर पकड़ी गयी ।  इस अभियान के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह ने बताया कि काफी दिनों से यह षिकायत मिल रही थी कि कुछ देहात परमिट की टाटा मैजिक वाहन शहर के आन्तरिक मार्गो पर संचालित हो रही है । इन वाहनों का स्वरूप भी शहर परमिट धारी टाटा मैजिक वाहनों से मिलता जुलता होने की स्थिती में इनके वाहन चालक/मालिक एैसे वाहनों को लगातार चोरी छिपे शहर के आन्तरिक मार्गो पर संचालन करे रहे है । इस  प्रकार अवैधानिक रूप से इन वाहनों के संचालन से देहात क्षेत्र के यात्रियों को इन वाहनों की सुविधा उपलब्ध न होकर शासन व्दारा इन वाहनों के लिए बनाये गये नियम एवं राजस्व दोनों का लगातार उल्लंधन हो रहा है । इन षिकायतों को ध्यान में रखते हुए यातायात विभाग के दोनों थानों पर पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों को निर्देषित कराते हुए शहर के सभी मार्गो एवं चौराहो ंपर टाटा मैजिक वाहनों की सघन चेकिंग कार्यवाही की गयी जिन-जिन टाटा मैजिक वाहनो के परमिट देहात के होना पाये गये एैसे वाहनों को यातायात विभाग व्दारा यातायात थाना पूर्वी एवं पष्चिम में जप्त कर इनके विरूध्द परमिट शर्तो के उल्लंधन की कार्यवाही की गयी । यातायात विभाग व्दारा संचालित इस अभियान में जहॉ एक ओर शहरी परमिट धारी यात्री वाहनों में हर्ष रहा तो दूसरी ओर ग्रामीण अंचल में प्रतिदिन आने-जाने वाले वाहनों को यात्रा के साधन आसानी से उपलब्ध होने लगे है । आज संचालित इस अभियान में यातायात विभाग व्दारा ४० इस प्रकार की देहात परमिट धारी टाटा मैजिक वाहनो को पकड़कर यातायात थाने में जप्त किया गया है ।  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह ने बताया कि यह अभियान अभी लगातार संचालित करते जब तक इन वाहनों पर सख्त नियन्त्रण नहीं लग जाता तब तक जारी रखा जावेगा ।   

७ आदतन अपराधी एवं ३२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत कार्यवाही करते हुए ७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ३२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५ स्थाई, २४८ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५ स्थाई, २४८ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली के दौरान विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५ स्थाई, २४८ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- पुलिस गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के १५.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम कुलाला गौतमपुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले मुकेश पिता मदनलाल नायक (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये कीमत की ४ बॉटल देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। इसी प्रकार पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के १७.०० बजे ग्राम अवलीपुरा मानपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले जसवंत पिता भगवान यादव (४३) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियों मे लिप्त ५ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सावेर द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० को १८.०० बजे मस्ताना रेस्टोरेंट के पीछे सावेर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले सोनू पिता रमेश तथा मंसूर पिता मंजूर को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये। पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० के १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साईनाथ मंदिर के सामने शिवाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही १५७ शिवाजी नगर इंदौर के रहने वाले नाना साहेब पिता बाबा साहेब मराठा (३१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० को १४.२० बजे मोतीतबेला इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही ४८/१ मोतीतबेला इंदौर रहने वाले विकास पिता राजू टेकनिया (२१) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३६० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० को १६.३० बजे ग्राम बावलिया खुडैल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले जयराम पिता लालूराम (४९) तथा राजेश पिता मदनलाल (२२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५०५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १२ अगस्त २०१०- पुलिस छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० को १३.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गंगवाल बस स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही एमओजी लाईन इंदौर निवासी हेमंत पिता महेश शुक्ला (३६) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया ।     पुलिस एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ११ अगस्त २०१० को २३.२० बजे धर्मराज कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रमेश पिता अर्जुन चौधरी (२३) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।