Friday, August 20, 2010

मैकेनिक नगर से चोरी गए १ लाख रूपये किमत के ५-६ टन टायर, ट्यूब पुलिस भवरकुऑ द्वारा बरामद, ३ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि ६२ ब्रुकबाण्ड कॉलोनी माणीक बाग रोड इंदौर निवासी अब्दुल हबीब पिता अब्दुल हमीद (५१) ने दिनांक २६ जुलाई २०१० के १७.४५ बजे रिपोर्ट किया था कि २५-२६ जुलाई की रात्री में कोई अज्ञात चोर उसकी ४२ मैकेनिक नगर इंदौर स्थित टायर, ट्यूब की दुकान का ताला तोडकर करीब १ लाख रूपये किमत के रिमोडिंग टायर ट्यूब चुराकर ले गये है । फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भवरकुऑ द्वारा ४५४,३८० भादवि का प्रकरण अज्ञात आरोपियो के विरूद्व दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
        पुलिस भवरकुऑ द्वारा विवेचना करते मुखबिर द्वारा सूचना मिलने पर उनि भास्करे तथा आर. अनूप को ग्वालियर भेजा गया। राजीव प्लाजा ग्वालियर के पास दो व्यक्ति संदिग्ध दिखायी देने पर इन्हे पकडा गया व पूछताछ की गई तो इन्होने मैकेनिक नगर इंदौर से टायर ट्यूब अपने एक साथी के साथ चोरी करना बताया । इनके नाम पते पूछने पर इन्होने अपना नाम हेबी उर्फ हफीज पिता सलीम (२०) निवासी शिवपुर ग्वालियर तथा अमीन पिता बिन्टू खॉ (२९) निवासी नई सडक जोहरी बस्ती ग्वालियर का बताया । अन्य साथी का नाम पूछने पर सलीम पिता रज्जाक (४२) निवासी शिवपुर ग्वालियर का बताया जिनकी निशादेही पर सलीम को पकडा गया । आरोपियो की निशादेही पर चुराये गये ५-६ टन चोरी गये टायर, ट्यूब बरामद किये गये है।
            पुलिस भवरकुऑ द्वारा तीनो आरोपियो १. हेबी उर्फ हफीज पिता सलीम (२०) निवासी शिवपुर ग्वालियर, २. अमीन पिता बिन्टू खॉ (२९) निवासी नई सडक जोहरी बस्ती ग्वालियर, ३. सलीम पिता रज्जाक (४२) निवासी शिवपुर ग्वालियर को सदर अपराध में गिरफ्‌तार कर पूछताछ की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी की घटनाओ का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

डकैती डालने की योजना बनाते हुए छह आरोपी हथियारों सहित गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक १९ अगस्त २०१० की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ लोग देशी कलाली के पीछे गांधीनगर इंदौर पर अंधेरे में बैठकर कहीं डकैती डालने की योजना बना रहें है। इस सूचना पर नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज एस.एस.चौहान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी एरोड्रम एम.के.भार्गव ने उनके अधीनस्थ पुलिस फोर्स की टीम बनायी जिसमे एएसआई कटारे, एएसआई खान, प्रआर. राधेश्याम, दयाराम, आरक्षक भागवत, जितेन्द्र, प्रवेशसिंह, पुष्पेन्द्र, पुरूषोत्तम, शेलेन्द्र को हमराह लेकर मुखबिर द्वारा बताये स्थान गांधीनगर देशी कलाली के पास पहुॅचकर आड़ से देखा तो कुछ लोग घेरा बनाकर बैठे दिखाई दिये, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया।
        पुलिस टीम द्वारा इनका नाम पता पूछा गया तो इन्होने अपना नाम १ धनसिंह पिता रमेशचंद्र चौहान (२३) निवासी संगम नगर, २. अनिल पिता भरतसिंह कुशवाह (२५) निवासी श्रीकृष्ण कॉलोनी इंदौर, ३. दीपक पिता रमेशचंद्र यादव (२६) निवासी पंचायत क्षेत्र गांधीनगर, ४. जितेन्द्र उर्फ नाना पिता भागीरथ (२१) निवासी १७ जयश्रीनगर ५. किशोर पिता रतनलाल करोसिया (२६) निवासी गांधीनगर नयाबसेरा इंदौर तथा ६. जयसिंह पिता हरीसिंह चौहान (२३) निवासी ४५/२ लोकमान्य नगर इंदौर का होना बताया। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक ३१५ बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस, दो मोटरसायकल, बैसबॉल का डंडा, एक तलवार, चाकू, सरिया, मिर्ची पाउडर बरामद किया गया है।
        पुलिस द्वारा की गई पूछताछ मे ज्ञात हुआ कि उक्त सभी आरोपीगण रात्री में बहादुर सोलंकी बोरिंग वाले निवासी गांधीनगर इंदौर के यहॉ डकैती डालने की योजना बना रहें थे । पुलिस एरोड्रम द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व धारा ३९९,४०२ भादवि २५/२७ आर्म्स एक्ट का प्रकरण कायम कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इनसे अभी और भी वारदातो की जानकारी मिलने की संभावना है।

सोयाबीन एवं वनपस्ती घी से नकली घी बनाते आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०-पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १९.०८.१० के १३.०० बजे कॉल सेंटर ऑफिसर कलेक्टर खाद्य विभाग शाखा इंदौर इंद्रप्रकाश पिता स्व. दीवानसिंह सेंगर (४९) की रिपोर्ट पर ४ नार्थ राजमोहल्ला इंदौर निवासी सुधीर पिता मंगल शर्मा तथा अशोक नगर इंदौर निवासी पवन पिता भगवानदास के विरूद्व ३/७ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी सुधीर तथा पवन पुरानी मालवा शुगर मील तेजपुर गडबडी इंदौर में सोयाबीन तथा वनपस्ती घी से नकली घी बनाकर बेचते है। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से गैस सिलेन्डर, द्रवित पदार्थ, नकली घी बनाने संबंधी उपकरण  बरामद किये गये है। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी सुधीर पिता मंगल शर्मा निवासी ४ नार्थ राजमोहल्ला इंदौर तथा पवन पिता भगवानदास निवासी अशोक नगर इंदौर के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करने पर प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०१०  के १८.०० बजे हल्का पटवारी देपालपुर रामनारायण पिता जयराम पटेल (४५) की रिपोर्ट पर शांतीलाल जैन निवासी शांतीनाथ कॉलोनी देपालपुर के विरूद्व २ राष्ट्रीय गौरव अपमान अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी ने शांतीनाथ कॉलोनी देपालपुर स्थित अपने मकान के ऊपर दिनांक १५ अगस्त २०१० को झंडा फहराया था जो १८ अगस्त २०१० के रात्री २०.०० बजे तक लहरा था, जहॉ झंडा लहरा रहा था वहॉ प्रकाश की व्यवस्था भी नही थी जो राष्ट्रीय ध्वज का अपमान है।
        पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी शांतीलाल जैन निवासी शांतीनाथ कॉलोनी देपालपुर के विरूद्व प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

८ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ६८ गिरफ्तारी व १५३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विरूद्व विशेष अभियान के तहत्‌ विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल ५० प्रकरण कायम किये गये, करीब ४६ हजार ५०० रूपये किमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्व विशेष अभियान चलाया गया । पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल ५० प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब ४६ हजार ५०० रूपये किमत की १४०० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टा की गतिविधियो में लिप्त युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २० अगस्त २०१०- पुलिस थाना मल्हारगंज द्वारा कल दिनांक १९ अगस्त २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एलआरटी गोडाउन के सामने पिलिया खाल इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही ५६ पिलिया खाल इंदौर के रहने इंद्रकुमार उर्फ भोला पिता पूनमचंद्र (५४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ४ क जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।