Saturday, August 21, 2010

रेसीडेंसी कोठी के सामने हुई लूट झूठी निकली, दोनो भाईयो ने खुद ही रची थी कहानी

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि दिनांक १४ जुलाई २०१० के सुबह ११.४५ बजे फरियादी साजीद खान पिता हाजी सईद खान (२७) निवासी ६१३ बी आजाद नगर द्वारा स्टैट बैंक जीपीओ शाखा से रूपये निकालकर कार से जाते समय रेसीडेंसी कोठी के सामने सोशल वर्कर के पीछे धार कोठी पर चार अज्ञात बदमाशो द्वारा फरियादी की कार रोककर कार मे रखा एक बैग जिसमें नगदी ०३ लाख ८० हजार रूपये थे लूटकर भागने की रिपोर्ट थाना संयोगितागंज पर की थी। जो तत्काल मौके पर इंचार्ज थाना प्रभारी एस. डी. शर्मा मय हमराह बल के घटना स्थल पहुॅचे जो घटना स्थल के आसपास लोगो से पूछताछ करते वहॉ पर किसी भी प्रकार की कोई लूट अथवा छिनाछपटी होने की घटना नही होना बताया और न ही कोई चिखने चिल्लाने की आवाज आना बताया । फरियादी के भाई सादिक खान ने अपने बयानो में बताया था कि घटना की सूचना मिलने के बाद तुरंत घटना स्थल पर पहुॅचा था। जबकि पुलिस द्वारा स्टैट बैंक जीपीओ शाखा में कुछ लोगो से पूछताछ करने पर उन्होने बताया था कि बैंक परिसर में रूपये निकालते समय सादिक भी उपस्थित था । इस प्रकार फरियादी के भाई सादिक के बयान व फरियादी साजिद द्वारा प्रस्तुत तथ्यों में विरोधाभास होने से पुलिस संयोगितागंज द्वारा घटना की जांच करते घटना स्थल एवं आसपास बारिकी से तस्दीक कर परिस्थितियों का अवलोकन करते फरियादी साजिद खान पिता हाजी सईद खान (२७) निवासी ६१३ बी आजाद नगर द्वारा की गई ३ लाख ८० हजार रूपये लूट होने की रिपोर्ट असत्य होना पायी गई है।
        फरियादी व उसके भाई सादिक खान से अलग-अलग की गई पूछताछ पर इन्होने लूट की झूठी रिपोर्ट लिखाना स्वीकार किया व उक्त रूपये गढ्ढा खोदकर छिपाना बताया। झूठी रिपोर्ट लिखाने के संबंध में दोनो से पूछताछ करने पर इन्होने कांट्रेक्टर से प्राप्त रूपये, लोगो को नही बाटने पडे इसलिये यह कहानी रचना बताया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा दोनो आरोपियों साजीद खान पिता हाजी सईद खान (२७) निवासी ६१३ बी आजाद नगर तथा सादीक खान पिता हाजी सईद खान की निशादेही पर ३ लाख रूपये बरामद कर लिये गये है एवं बाकि रूपयो के बारे में इनसे पूछताछ की जा रही है।

अवैध रूप से संग्रह कर रखा ५६५ लीटर नीला केरोसिन बरामद

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० के १५.३० बजे कनिष्ठ आपूर्ती अधिकारी खाद्य विभाग आर. एस. वर्मा की रिपोर्ट पर जतिन पिता  उत्तमचंद्र कोठारी निवासी ४४५ गुमास्ता नगर इंदौर के विरूद्व धारा ३/७ आवश्यक वस्तु भंडारण अधिनियम के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व किया गया ।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार आरोपी जतिन कोठारी द्वारा ३ बी कोठारी फ्रूट सरदार आईओसी कंपाउंड के पास इंदौर में  दुकान पर अवैध रूप से ५६५ लीटर नीला केरोसिन संग्रह कर रखा था। जिसे पुलिस चंदननगर द्वारा बरामद कर लिया गया है। पुलिस चंदननगर द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

मोबाईल लूटकर भागने वाला बदमाश रंगे हाथ गिरफ्तार, लूटा गया मोबाईल व नगदी १ हजार रूपये बरामद

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि कल दिनांक २० अगस्त २०१० को १२.४५ बजे करीब सायकल पर संजय सेतू से जावरा कंपाउंड जाते समय फरियादी ५७८ आकाश नगर निवासी शिवनारायण पिता नाथूलाल नायक (३०) से एक अज्ञात बदमाष ने मोबाईल फोन व नगदी १ हजार रूपये छिनकर भागने पर फरियादी द्वारा शोर मचाने पर वही संजय सेतू नार्थ तोडा पर तैनात प्रआर. रणजीतसिंह तथा बाज स्कवॉड में लगे आर. ईश्वर पटेल व संजयराम ने भागते हुऐ बदमाष का पीछा कर मौके पर पकडा गया । उक्त पुलिस टीम द्वारा पकडे गये बदमाश को थाना सेन्ट्रल कोतवाली लाकर पूछताछ करते इसने अपना नाम शैलू उर्फ शेलेन्द्र पिता सुभाष (२२) निवासी चांदमारी का भट्टा जिला अस्पताल के पास इंदौर बताया हैं। फरियादी शिवनारायण की रिपोर्ट पर से थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर अपराध धारा ३९२ भादवि का पंजीबद्व किया गया तथा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से लूटा गया मोबाईल फोन नोकिया कंपनी का व १ हजार रूपये नगद बरामद किये गये है। आरोपी शैलू उर्फ शेलेन्द्र से पूछताछ की जा रही है इससे अभी और भी लूट की घटनाओ खुलासा होने की प्रबल संभावना है।

७ आदतन अपराधी एवं २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४५ गिरफ्तारी व १४२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विरूद्व विशेष अभियान के तहत्‌ विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल ३२ प्रकरण कायम किये गये, करीब १६ हजार ९०० रूपये किमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में दिनांक १९ अगस्त २०१० की तरह ही कल दिनांक २० अगस्त २०१० को अवैध शराब बेचने वालो के विरूद्व विशेष अभियान चलाया गया । पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल ३२ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब १६ हजार ९०० रूपये किमत की ५५० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो में लिप्त १३ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० को १७.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर शांतीनगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते ओमप्रकाश, राकेश उर्फ गुड्डा, मनोज, राहुल, चंदर, भंवरलाल, पिद्दी खान, महेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९६० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदासनगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही के रहने वाले जयस पिता ओमप्रकाश अहिरवार (२७) तथा कल्लू पिता रणसिंह सुनेरे (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० को १७.२० बजे ग्राम आगर देपालपुर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ग्राम बागरी मोहल्ला हातोद निवासी अनिल पिता छोटिया बागरी (१९) तथा यही ग्राम आगर निवासी घनश्याम पिता बाबूलाल सुतार (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस महूॅ द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० को १३.३० बजे श्रवण मोहल्ला रेल्वे क्रासिंग के पास महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही श्रवण मोहल्ला निवासी प्रदीप पिता बबनसिंह कोरी (५३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३७० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित ३ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ अगस्त २०१०- पुलिस जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० को १८.२५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर माणीकबाग पुल के नीचे अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३२ लालजी की बस्ती महूॅ निवासी अजय पिता उत्तम वर्मा (२५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० को ०९.५० बजे चंदूवाला रोड नाले के पार अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मुख्यतयार पिता मोहम्मद युसुफ (२७) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ गुप्ती बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० अगस्त २०१० को १३.४५ बजे रेतीमंडी चौराहा में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले नयापुरा रंगवासा निवासी माखन पिता आशाराम ढोली को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।