Tuesday, August 24, 2010

महू के पॉच असामाजिक तत्वो को रासुका के अंतर्गत निरोध में लिया गया

इन्दौर - दिनांक २४ अगस्त २०१० - पुलिस अधीक्षक (शहर/देहात) श्री श्रीनिवास वर्मा के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पद्मविलोचन शुक्ल व एसडीपीओ महू सी.पी.सिंह के मार्गदर्शन में महू शहर में त्यौहारो के अवसर पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिये महूॅ एवं बडगौदा पुलिस द्वारा असामाजिक तत्वो के विरूद्व रासुका १९८० की धारा ३(२) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुये प्रतिवेदन श्रीमान जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के न्यायालय में प्रस्तुत किये गये।
        जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर श्री राघवेन्द्र कुमार सिंह द्वारा निम्नलिखित असामाजिक तत्वो के विरूद्व लोकपरिशांती व कानून व्यवस्था बनाये रखने की दृष्टि से रासुका १९८० की धारा ३(२) के अंतर्गत कार्यवाही करते हुयें निरोध आदेश दिनांक २३ अगस्त २०१० को जारी किये गये जिसके पालन में निम्न असामाजिक तत्वो को निरोध में लिया गया है -
१. विकरा उर्फ विकास पिता बाबूलाल दर्जी (२३) निवासी राजमोहल्ला महूॅ
२. उत्तम पिता भूरेलाल खटीक (३२) निवासी चंदर मार्ग महूॅ
३. रसीद उर्फ गम्पी पिता मोहम्मद गुलाम (५५) निवासी बंडा बस्ती थाना बडगौदा
४. आमिर उर्फ वसीम पिता रशीद (२२) निवासी बंडा बस्ती थाना बडगौदा
५. सोहेल उर्फ सोनू पिता हकीम उर्फ बाबू (२४) निवासी बंडा बस्ती थाना बडगौदा

सायकल चुराते हुए युवक गिरफ्तार

इन्दौर दिनांक २४ अगस्त २०१०- पुलिस  एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०१० के ०९.४५ बजे ९१ कैलाश का भट्टा इंदौर निवासी कैलाशचंद्र पिता किशननाथ पाटिल (३४) की रिपोर्ट पर माता मंदिर के पास सेठी नगर इंदौर निवासी सुनील पिता दामोदर (४०) के विरूद्ध धारा ३७९ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि दिनांक २२ अगस्त २०१० को फरियादी ९ ए मैकेनिक नगर भमोरी पर अपने किसी काम से गया था जहां पर उसने अपनी एटलस सायकल ताला लगाकर खडी की थी, आरोपी सुनील पिता दामोदर उक्त सायकल का ताला तोडकर चुराकर ले जा रहा था जिसे फरियादी द्वारा देख लेने पर आसपास के लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस एमआयजी द्वारा आरोपी सुनील पिता दामोदर (४०) निवासी माता मंदिर के पास सेठी नगर इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उपरोक्त एटलस सायकल किमती १६०० रूपये की बरामद कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१ लाख ५० हजार रूपये का १५ किलो ५०० ग्राम गांजा बरामद आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक २४ अगस्त २०१०- पुलिस एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०१० के ०९.४५ बजे नवीन उर्फ रवि पिता शंतकुमार शर्मा निवासी ग्वालियर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-१० प्रतिक्षालय के पास विजयनगर इंदौर से गांजा ले जाते हुए आरोपी नवीन उर्फ रवि को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ लाख ५० हजार रूपये किमत का १५ किलो ५०० ग्राम गांजा बरामद किया गया। पुलिस एमआयजी द्वारा इसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन अपराधी एवं ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ३१ गिरफ्तारी व १४३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०१० के १९.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राजपुरा फाटा देपालपुर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम मॉचल निवासी सद्दाम पिता कल्लू शाह (१८) तथा ग्राम उषापुरा निवासी तेजकरण पिता हीरा मोची (३७) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७८० रूपये कीमत की क्रमशः २० क्वाटर तथा १२ बॉटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०१० के १८.०५ बजे अग्रवाल रेस्टोरेंट ग्राम डोंगर गॉव से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ग्राम गवली पलासिया निवासी प्रिंस पिता ओमप्रकाश अग्रवाल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस सिमरोल द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०१० के २०.०५ बजे मेमदी धर्मशाला के सामने से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ग्राम मेमदी के रहने वाले गोपाल पिता कन्हैयालाल राजपूत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुए सात युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०१० को २२.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर आदर्श बिजासन नगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते यही के रहने वाले संजू, शेलेन्द्र, कमलेश, राजेश, पांडुरंग धामू, कमलेश, भास्कर राव को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित एक आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २४ अगस्त २०१०- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक २३ अगस्त २०१० को ०९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड के सामने अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११७ महल कचहरी जूनी इंदौर निवासी बबलू पिता कैलाश ठाकुर (२०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।