Thursday, August 26, 2010

जेलरोड़ पर हुई व्यवसायी के साथ लूट व हत्या की घटना का पर्दाफाश


'अंर्तराज्जीय हिस्ट्रीशीटर गिरोह का था हाथ ।
'तीन स्थानीय युवकों के साथ घटना में शामिल थे बाहर के पांच बदमाश ।
इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०१०- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इंदौर श्री डी. श्रीनिवास राव ने बताया कि दिनांक ०४ अगस्त २०१० को एम.जी. रोड़ थानांतर्गत व्यवसायी पर गोली चलाकर हत्या कर लूट की घटना कारित की गई थी । उक्त घटना में एक व्यक्ति चेतन की मौत हो गई थी व अन्य कर्मचारी नट्टू गोली लगने से घायल हो गया था। घटना की पतारसी के लिऐ एस.पी. (पूर्व/क्राईम) श्री मकरंद देउस्कर ने पूर्वी क्षैत्र के सभी थानों को सरगर्मी से तलाश के निर्देश दिये साथ ही क्राईम ब्रांच को भी घटना की पतारसी में लगाया ।
    क्राईम ब्रांच के एडिशनल एस.पी. अरविन्द तिवारी व डी.एस.पी. जितेन्द्रसिंह को ए.एस.आई. संतोष पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर द्वारा एक सूचना प्राप्त हुई है कि शूटआउट में स्थानीय युवकों का भी हाथ है । इस सूचना की तस्दीक हेतु आरक्षक विनोद शर्मा को लगाया गया जिसमें जानकारी प्राप्त हुई कि इस घटना के बारे में बाहर के बदमाशों को जेलरोड़ की गतिविधि की जानकारी पवन अग्रवाल द्वारा दी गई है व पवन अग्रवाल एक अन्य स्थानीय युवक अजय चौरसिया के संपर्क में था ।
    घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि हर्देश नामक युवक का संपर्क उज्जैन के नरवल के कचनारिया ग्राम निवासी लालू बना से था । लालू बना के उज्जैन स्थित निवास पर हर्देश की मुलाकात गुड्डू उर्फ इलियास से हुई जो इंदौर में बड़वाली चौकी का रहने वाला है। बातचीत में हर्देश ने गुड्डू को कुछ काम बताने को कहा और यह भी कहा कि तुम्हें भी हिस्सा मिलेगा । इस पर गुड्डू ने उन्हें अजय चौरसिया से मिलवाया और अजय ने फिर उन्हें जल्द ही काम दिलाने का वादा किया । फिर अजय ने पवन अग्रवाल जिसका कि जेलरोड़ पर आना-जाना था उससे संपर्क किया ओर जेलरोड़ के बारे में जानकारी निकालने को कहा। इसी बीच हर्देश ने अपने अन्य साथियों हाजी ,राज ,पंडित व शेट्टी को इंदौर बुलवाकर गुड्डू ,अजय चौरसिया व पवन अग्रवाल से मिलवाया व इस वारदात को अंजाम देने बाबत्‌ तैयारियां शुरू की। गेंग के पास चोरी की स्कार्पियो व सफारी गाड़ी भी थी । घटना कारित करने के लिऐ गेंग ने एम.आय.जी. व नंदानगर क्षैत्र से दो मोटर सायकलें भी चुराई । घटना के समय घटना स्थल पर गुड्डू ,अजय ,पवन अग्रवाल ,राज ,हाजी ,पंडित , हर्देश व शेट्टी भी मौजूद रहे । हाथ आये माल का बटवारा अगले दिन किया गया । पकड़े गये तीनों आरोपियों गुड्डू ,अजय ,पवन से लगभग ६० हजार रूपये बरामद किये गये । गिरप्तारशुदा आरोपियों के नाम पते निम्नानुसार है :-
१. गुड्डू उर्फ इलियास पिता छोटे खां उम्र ४० साल निवासी बड़वाली चौकी इंदौर ।
२. अजय चौरसिया पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र ३२ साल निवासी व्यंकटेश नगर इंदौर ।
३. पवन अग्रवाल पिता रमेशचंद्र अग्रवाल उम्र ४० साल निवासी स्कीम नंबर ७१ इंदौर ।
    उपरोक्त तीनों आरोपियों में से गुड्डू व अजय चौरसिया का पूर्व आपराधिक रिकार्ड भी है । इसके अतिरिक्त राजेन्द्रसिंह झाला उर्फ लालू बना निवासी ग्राम कचनारिया थाना नरवल जिला उज्जैन को अपराधिक षड़यंत्र में शामिल होने के आरोप में गिरप्तार किया गया है ।
    घटना के अन्य फरार ५ आरोपियों की गिरप्तारी हेतु पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर द्वारा १५-१५ हजार रूपये का ईनाम घोषित किया गया है । पुलिस सरगर्मी से अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है ।
    इन तीन आरोपियों की गिरप्तारी करने व मामले का पर्दाफाश करने में सी.एस.पी. कोतवाली राजेश रघुवंशी ,एम.जी. रोड़ पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच के उप निरीक्षक अनिल चौहान ,उ.नि. मनीष भदौरिया ,उ.नि. दीपिका शिन्दे व स.उ.नि. संतोष पाण्डेय की टीमों का प्रमुख योगदान रहा है । 

दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, लगभग १० लाख रूपये मूल्य के दो पहिया एवं चार पहिया वाहन बरामद


इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०१०-     पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) श्री निवास वर्मा ने बताया कि, शहर में वाहन चोरी की घटनाओं की रोकथाम हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (पश्चिम) मनोजंिसंह के मार्गदर्शन में कोबरा थ्री स्क्वॉड के आरक्षक साहेबराव पाटील एवं आरक्षक किषोर एवं नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के नेतृत्व में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम प्र.आर. षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, आरक्षक पुष्पराजसिंह को लगाया गया था। उक्त टीम द्वारा आज एक बडी सफलता प्राप्त करते हुऐ दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से शहर के विभिन्न स्थानों से चुराई हुई २ मारूति वेन, १ मारूति ८०० कार, एवं १० दो पहिया वाहन कीमती करीबन १० लाख रूपये के बरामद करने में सफलता प्राप्त की गई है।
      थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनन्द यादव की टीम द्वारा माणिकबाग रोड पर संदिग्धों की चैकिंग के दौरान रंगे हाथों एक मोटर सायकल चुराकर ले जाते हुऐ एक व्यक्ति को पकडा गया, तथा कोबरा थ्री स्क्वॉड द्वारा सपना संगीता रोड पर संदिग्धों की चैकिंग करते एक व्यक्ति को पकडा गया। दोनों आरोपियों को थाना जूनी इंदौर लाकर पूछताछ की गई तो दोनों ने शहर के विभिन्न स्थानों से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चुराना स्वीकार किया जिनके कब्जे से जूनी इंदौर पुलिस द्वारा अभी तक २ मारूति वेन, १ मारूति ८०० कार, एवं १० दो पहिया वाहन चुराना स्वीकार किया जिनके कब्जे से उक्त वाहन कीमती लगभग १० लाख रूपये के बरामद किये जा चुके हैं। पकडे गये वाहन चोरों के नाम १. लखन पिता रंजीत आडतिया उम्र १९ साल निवासी भोलेनाथ मंदिर के पास, शुक्ला नगर इंदौर, २. दिनेष पिता बाबूसिंह ठाकूर उम्र १८ साल निवासी ११३ नन्दन नगर, इंदौर है, उक्त दोनों वाहन चोरों से विस्तृत पूछताछ की जा रही है, जिनसे और भी वाहन चोरों के गिरफ्तार होने एवं चोरी के वाहन बरामद होने की संभावना है।
        उक्त दोनों वाहन चोरों को पकडने एवं अधिक संख्या में चार पहिया एवं दो पहिया वाहन बरामद करने में थाना प्रभारी आनन्द यादव एवं उनकी टीम के प्र.आर.  षिवकुमार मिश्रा, आरक्षक ओमप्रकाष सोलंकी, आरक्षक पुष्पराजसिंह तथा कोबरा थ्री स्क्वॉड में लगे आरक्षक साहेबराव, किषोर, षिवपाल, प्रेम, चंचल, महेन्द्रसिंह एवं पी.सी.आर.टेन में लगे प्र.आर. सीताराम, मनोज, कोमलसिंह, मोहनलाल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है, जिन्हे श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, द्वारा पुरूस्कृत करने की घोषणा की गई है।

०४ आदतन अपराधी एवं २० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, २९ गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित छह युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० के २३.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर जूनी मंडी छावनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये पवनपुरी निवासी अमित पिता राजकुमार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ५० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० के २१.१५ बजे एमआर-१० चौराहा भोरासला इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ३४९ मार्डन तिराहा सावेर रोड निवासी तारा पिता सुखराम यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० के २०.५० बजे लुनियापुरा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ६७ लुनियापुरा निवासी लक्ष्मण पिता भोला खटीक को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० के २२.१५ बजे फौजी ढाबा राजेन्द्र नगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के सतकरतार पिता राजासिंह (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४१० रूपये कीमत की १९ बॉटल बियर, १ मेकडॉवेल की बॉटल अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० के १०.३० बजे एबीरोड किशनगंज से अवैध रूप से शराब बेचते हुये बजरंगपुरा बेटमा निवासी मनोज पिता कालू (१९) तथा अमर पिता गंगाराम (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की १० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियों में लिप्त १६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० को १६.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टापू नगर परदेशीपुरा से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए संजय, मोनू, प्रेमनारायण, रामू, संजय, सोनू, सतीश, पंकज, देवप्रकाश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० को १४.०० बजे दरगाह के पास तालाब किनारे देपालपुर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही देपालपुर के निवासी मांगीलाल, हेमराज, संतोष, प्रेम, प्रकाश, अर्जुन को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६९५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।   
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० को १७.३० बजे सुखदेव नगर चौराहा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त १३४ लोकनायक नगर इंदौर निवासी अनिल पिता रमेशचंद्र परमार (३२) को पकडा तथा पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८५० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित छह आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २६ अगस्त २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० को ०५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेडिमेड कॉम्पलेक्स के पास अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले गौरीनगर इंदौर निवासी रवि पिता किशोर भील, बंशी पिता जगदीशप्रसाद शाहू तथा ३४ पोलोग्राउन्ड इंदौर निवासी चेतन पिता हेमराज चौधरी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ छुरा, १ कटार, १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० को १२.१५ बजे रेल्वे स्टेशन महूॅ के सामने अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्रीन पार्क कॉलोनी निवासी लियाकत पिता शौकत अली को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ कट्टा ६ राउन्ड वाला बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० को १४.०० बजे एबीरोड किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले किशनगंज निवासी आनंद पिता सरदार राजपूत (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस खुडैल द्वारा कल दिनांक २५ अगस्त २०१० को १७.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपल्या से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के निवासी कैलाश पिता मुन्नालाल बाबरे (४०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।