Friday, August 27, 2010

सराफा व्यापारी के साथ हुई लूट की घटना का पर्दाफाश

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि क्राइम ब्रांच के एडिशनल एस.पी. अरविन्द तिवारी व डी.एस.पी. जितेन्द्रसिंह द्वारा हवाला व्यापारी की गोली मारकर की गई हत्या के गिरफतारशुदा आरोपी १. गुड्डू उर्फ इलियास पिता छोटे खां उम्र ४० साल निवासी बड़वाली चौकी इंदौर, २. अजय चौरसिया पिता देवीप्रसाद चौरसिया उम्र ३२ साल निवासी व्यंकटेश नगर इंदौर , ३. पवन अग्रवाल पिता रमेशचंद्र अग्रवाल उम्र ४० साल निवासी स्कीम नंबर ७१ इंदौर से लगातार पूछताछ की जा रही हैं। क्राइम ब्रांच के उपनिरीक्षक अनिलसिंह चौहान, उनि. दीपिका शिंदे एंव उनि. मनीषराजसिंह भदौरिया द्वारा पूछताछ करने पर उक्त आरोपियों द्वारा खुलासा किया गया कि दिनांक २६.०६.१० को नंदानगर तीन पुलिया पर स्थित राजस्थान ज्वेलर्स के व्यापारी योगेश वर्मा नि. शक्कर बाजार , सराफा जब अपनी दुकान का शटर खोल रहा था उस समय उसका बैग नीचे रखा हुआ था जिसमें सोने के जेवरात एंव नकदी ७०००० रूपये थे। व्यापारी पर नजर रख रहे हर्ष भदौरिया , हाजी , राज भदौरिया तथा पंडित ने मौका देखकर दुकान खोल रहे योगेश वर्मा को कट्टा अड़ाकर सोने के जेवरात से भरा बेग छिनकर भाग गये । लूट में खुलासा किया गया कि उक्त आरोपियो को फरियादी के बारे में अजय एंव गुडडु ने जानकारी दी थी । अजय चौरसिया एंव गुडडु की बैठक राजबाड़ा एंव सराफा में रहती हैं तथा ये लोग योगेश वर्मा को भली भांती पहचानते थे। आरोपियों द्वारा लूट में उपयोग करने हेतु मोटर सायकल सीबीझेड व सफेद रंग की एक्टिवा चोरी की गई थी। घटना के बाद लूट में मिले सोने के आभूषणों को गुड्डु व धनसिंह लाहिया की मदद से बिकवाया गया तथा सभी आरोपीगणों ने प्राप्त रूपयों का बंटवारा आपस में किया ।
     आरोपी गुडडु उर्फ इलियास , अजय चौरसिया एंव पवन अग्रवाल से क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा लगातार पूछताछ की जा रही है तथा फरार आरोपी हर्ष भदौरिया , हाजी , राज भदौरिया तथा पंडित को गिरफतार करने के प्रयास किये जा रहे हैं । आरोपियों के पकड़े जाने पर ओर भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना हैं ।

क्राइम ब्रांच द्वारा तीन चैन स्नैचरो को पकडा गया , लूटी गई ६ चैन किमती १ लाख २० हजार रूपये की बरामद

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अपराध शाखा के अति० पुलिस अधीक्षक अरविंद तिवारी व डीएसपी जितेन्द्र सिंह के दिशा निर्देशन में शहर में हो रही चैन स्नैचिंग की घटनाओ की पतारसी पर कार्य कर रही अपराध शाखा के निरीक्षक एस.एस.यादव व उनकी टीम आर. अमरसिंह, आदर्श दिक्षीत, राजेन्द्रसिंह, रणवीरसिंह इफित्‌यार खान को पुराने चैन स्नैचिंग के आरोपियों पर सतत निगाह रखने के लिए पाबंद किया गया। मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि १. विशाल पिता किशोर चौहान (२७) निवासी राजाबाग कॉलोनी बाणगंगा , २. राजू राय पिता नत्थूसिंह राय (३२) निवासी पंचलोरे मांगलिक भवन के पास स्कीम नं. ५१ इंदौर, ३. संदीप पिता जगदीश देवडा (२२) निवासी डग्गर मोहल्ला बाणगंगा इंदौर अपनी आर्थिक स्थिति से अधिक माल खर्च कर रहे है तब टीम द्वारा संदीप देवडा को लाकर पूछताछ की गई जिसने पूछताछ करने पर बताया कि मैं, मेरे साथी विशाल चौहान व राजू राय अलग-अलग मोटरसायकल पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में शहर में घूमफिरकर अकेली महिलाओ की टोह लेकर चैन छिनते है। चैन छिनने में जो मोटरसायकल उपयोग करते थे उस पर वारदात के समय नंबर प्लेट पर किचड लगा लेते थे ताकि नंबर न दिखे।            
        संदीप की निशादेही पर विशाल व राजू राय को पकडा गया तथा इनसे सघन पूछताछ की गई तो इन्होने लसूडिया, राजेन्द्र नगर, अन्नपूर्णा, तुकोगंज, संयोगितागंज से चैन स्नैचिंग करना बताया । इनके कब्जे से लूटी गई ६ चैन किमती लगभग १ लाख २० हजार रूपये की एवं चैन लूटने में इस्तेमाल की गई मोटरसायकल हिरोहोन्डा सीडी डॉन नं. एमपी-०९/एलई/८२८४, हिरोहोन्डा स्पलेन्डर नं. एमपी-०९/एमडी/९२५१, एक्टिवा नं. एमपी-०९/एलएम/७६६६ जो इन्ही की होना बताया है,बरामद की गई है।
        उक्त आरोपीगणो से थाना लसूडिया पर पूछताछ कर कार्यवाही की जा रही है। कार्यवाही में थाना प्रभारी लसूडिया , उनि अनिल यादव व उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा है। इनसे अभी और भी चैन स्नैचिंग की वारदातो का पता चलने की प्रबल संभावना है।

लूट करने वाला ऑटो चालक गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० के २२.४५ बजे संजय नगर ओपर गॉव जिला अहमदनगर महाराष्ट्र निवासी कपिल पिता शिवनारायण नामदेव (२६) की रिपोर्ट पर ऑटो रिक्शा नं. एम-०९/१८१० के चालक के विरूद्ध धारा ३४१,३९२ भा.द.वि. के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा की गई जॉच मे यह खुलासा हुआ कि फरियादी कपिल नामदेव रात्री १०.०० बजे शिर्डी जाने के लिये निकला था । पटेल ब्रिज सियागंज पर ऑटो रिक्शा नं. एम-०९/१८१० के चालक ने फरियादी कपिल को रोककर धमकाकर नगदी ९६० रूपये लूट लिये थे। थाना सेन्ट्रल कोतवाली पर रिपोर्ट के बाद थाना प्रभारी अशोक रंगशाही उनकी टीम के साथ तत्काल घटना स्थल पहुॅचे तथा रेल्वे स्टेशन, बस स्टैण्ड पर आरोपी की पतारसी की तो रेल्वे स्टेशन पर उक्त ऑटो रिक्शा खडा दिखायी दिया जिसकी घेराबंदी कर उक्त ऑटोरिक्शा चालक राकेश पिता नंदकिशोर यादव (२७) निवासी १४२/१२ नर्सिंग की चाल पाटनीपुरा इंदौर को पकडा । आरोपी से पूछताछ की गई तो उसने फरियादी से रूपये छिनना स्वीकार किया तथा फरियादी द्वारा भी आरोपी राकेश को पहचाना गया । आरोपी राकेश को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से ९६० रूपये नगद बरामद कर लिये गये है । प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन अपराधी एवं २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४१ गिरफ्तारी व १३२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० के ०८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पीठ रोड महू से अवैध रूप से शराब बेचते हुये हाट मैदान महूॅ निवासी भगवान पिता कुंजीलाल लोधी (३१), गेम पिता पूनमचंद्र लोधी, नासिर पिता मोहम्मद सलीम को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की १५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० के २२.०० बजे नेहरू नगर रोड नं. २ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये १६० लाला का बगीचा इंदौर निवासी राजू उर्फ हरगोविंद पिता बजरंग जीनवाल (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३९० रूपये कीमत की १३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते पॉच युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० को १६.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबी रोड मांगलिया से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मोहन, मनोहर, अनिल, असगर, रमेश को पकडा तथा पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित आठ आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २७ अगस्त २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० को ११.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदास नगर इंदौर में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भागीरथपुरा इंदौर निवासी मुकेश पिता रामदीन सुनहरे (२८) तथा २८१ बजरंग नगर इंदौर निवासी पिन्टू उर्फ संजय पिता दिलीपराव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से क्रमशः १ छुरा, १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० को १६.३० बजे सिद्व विनायक गणेश मंदिर के सामने अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले अर्जुनसिंग नगर जूनारिसाला इंदौर निवासी रवि पिता दीनदयाल नागर (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ कटार बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० को २१.३५ बजे अन्नपूर्णा मंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बजरंगपुरा इंदौर निवासी बलवंत पिता राजकुमार पारदी (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० को १२.०५ बजे रेती मण्डी चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बलेडी थाना जोबट जिला अलीराजपुर निवासी मेशम पिता इंडिया (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० को ०८.३० बजे मानपुर बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले कदावली निवासी गोवर्धन पिता बद्री भील (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस महूॅ द्वारा कल दिनांक २६ अगस्त २०१० को १८.५० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम पिपल्या से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १८९४ बदख मोहल्ला निवासी मोहम्मद अमजद पिता नूर आलम (२८) तथा मंडी दरगाह के पास डोंगरगॉव निवासी अंसार मोहम्मद पिता जलील मोहम्मद (२१) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरी बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।