Friday, September 3, 2010

तीन नकबजनो से चोरी का ३५ हजार का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०१०- पुलिस एमआयजी कॉलोनी द्वारा दिनांक ०१ सितम्बर २०१० के १७.३५ बजे फरियादी गणेश पिता रामचंद्र (३४) निवासी ८३५/८ नेहरू नगर की रिपोर्ट पर संदिग्ध पडोसी रोहित, राहुल, कमलेश के विरूद्व धारा ४५४,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०१ सितम्बर २०१० के १४.३० बजे फरियादी गणेश ८३५/८ नेहरू नगर स्थित मकान का ताला लगाकर काम से कही बाहर गया था वापस आकर देखा तो घर के दरवाजे पर लगा ताला टूटा हुआ था व अंदर जाकर देखने पर घर के अंदर का सामान बिखरा हुआ था तथा घर में रखे सोने चांदी के जेवरात किमती ३५ हजार के चोरी हो गये थे। फरियादी ने आसपास पूछताछ की तो आसपास के लोगो द्वारा रोहित, राहुल, कमलेश के घर के आसपास घूमने की जानकारी मिली जो पूर्व में भी कई बार वहॉ संदिग्ध रूप से घूमते दिखायी दिये थे।
        फरियादी गणेश द्वारा उपरोक्त तीनो राहुल, रोहित तथा कमलेश से पूछताछ की तो कोई जानकारी नही दे रहे थे। फरियादी द्वारा अपनी रिपोर्ट में उपरोक्त तीनो का नाम संदिग्ध होना बताया । पुलिस एमआयजी द्वारा उपरोक्त तीनो राहुल, रोहित तथा कमलेश से हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार की ।
    पुलिस एमआयजी द्वारा तीनो आरोपियो १. रोहित पिता उमेश बौरासी निवासी २८/१ नेहरू नगर इंदौर २. राहुल पिता किशन पटेल निवासी नेहरूनगर इंदौर तथा ३. कमलेश उर्फ करण पिता कमल निवासी १७७/३ नेहरू नगर इंदौर को गिरफ्‌तार कर इनकी निशादेही से सोने, चांदी के जेवरात कुल किमती ३५ हजार रूपये के बरामद किये गये। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है ।

०६ आदतन अपराधी एवं १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१७ गिरफ्तारी व ५४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १७ गिरफ्तारी व ५४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १७ गिरफ्तारी व ५४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल १८ प्रकरण कायम किये गये, करीब २७ हजार ६८० रूपये किमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल १८ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब २७ हजार ६८० रूपये किमत की २३० क्वाटर तथा ११० लीटर देशी शराब बरामद की।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त पॉच युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१०  को १५.२५ बजे कल्याण मील नाका शंकर कुम्हार का बगीचा इंदौर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही ४०/७ शंकर कुम्हार के बगीचे इंदौर के रहने वाले प्रहलाद पिता फकीरा मोची (४२) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१० को १३.५० बजे दरयावसिंह के मकान के पीछे आगर से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ग्राम आगर निवासी रामप्रसाद पिता चेना बागरी (४५), ५३ बाणगंगा इंदौर निवासी सुनिल पिता दुर्गाप्रसाद चौहान (४३), नावदापंथ इंदौर निवासी महेन्द्र पिता रामसिंग ठाकुर (३५) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०१२ रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
        इसी प्रकार पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१०  को १५.३० बजे बस स्टैण्ड सिमरोल से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ग्राम बागौदा निवासी कैलाश पिता लक्ष्मण भील (३५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०३ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१० को १२.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मराठी मोहल्ला शिवमंदिर के पास से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६५/२ न्यू दुर्गानगर इंदौर निवासी अजय पिता चतुरसिंह (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे रामबलराम नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले रवि पिता जुझरसिंग राजपूत (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१० को १६.०० बजे ग्राम तिरोला तिराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले पारदी खेडा भैरूगढ निवासी सेवाराम पिता मायाराम बागरी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ धारिया बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०२ सितम्बर २०१० को १०.२० बजे वेटनरी कॉलेज के सामने किशनगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले आजाद नगर निवासी राकेश पिता सहदेव तायडे (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।