Sunday, September 5, 2010

२०० ग्राम गांजा किमती २००० रूपये का बरामद, दो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक ०५ सितम्बर २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को गब्बू पिता भागीरथ कलौता (६०) निवासी तकीपुरा तथा मांगूदास पिता घीसाराम बैरागी (६५) निवासी सागोर कुटी के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर तकीपुरा गब्बू के मकान देपालपुर से अवैध रूप से रखा हुआ २०० ग्राम गांजा, किमती २००० रूपये का बरामद किया गया। पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी गब्बू पिता भागीरथ कलौता तथा मांगूदास पिता घासीराम बैरागी को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से २०० ग्राम गांजा जप्त कर इनके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

२० आदतन अपराधी एवं २३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए २० आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा २३ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, २५ गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, २५ गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २ स्थाई, २५ गिरफ्तारी व १०० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब के विभिन्न थाना क्षेत्र में कुल २२ प्रकरण कायम किये गये, करीब १३ हजार ३५० रूपये किमत की शराब जप्त

इन्दौर -दिनांक ०५ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर/देहात में कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए आबकारी अधिनियम के तहत्‌ कुल २२ प्रकरण दर्ज कर आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके कब्जे से करीब १३ हजार ३५० रूपये किमत की ३८८ क्वाटर देशी शराब बरामद की।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १३ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर केशव नगर कॉलोनी कोदरिया से जुऑ खेलते विशाल, बलराम, अभिषेक, विशाल, पारस, संदीप, अमित को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को १४.०० बजे अपना होटल के सामने से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त दिलीप लॉज इंदौर निवासी रामचंद्र पिता मुकुंदीलाल (३०), १९ राधेश्याम नगर इंदौर निवासी विनोद पिता सत्यनारायण (२५) तथा लुनियापुरा इंदौर निवासी नंदू पिता द्वारकाप्रसाद (४२) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २६०० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को १३.४५ बजे माणक चौक आमवाला रोड महूॅ से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त कोयला बाखल निवासी मनीष पिता मोहनलाल अग्रवाल (२४), आम्बा चंदन निवासी नारायण पिता मुन्नालाल दर्जी (६५) तथा आकवी निवासी संतोष पिता सुखराम बलाई (३०) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२०० रूपये नगद व सट्टा उपकरण बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित चार युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०५ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर राऊ बायपास चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १०६ मोहननगर निवासी रॉकी पिता भानुप्रतापसिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को ०९.५० बजे चंद्रावतीगंज से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये छडोदा निवासी नारायण पिता देवीसिंह राजपूत (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०४ सितम्बर २०१० को ०८.०० बजे हाट मैदान महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले निकेश पिता प्रेम लोधी (२०) तथा धामनोद निवासी मदन पिता रमेश भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।