Thursday, September 9, 2010

दो नकबजनो से चोरी के ११ हजार ५०० नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात बरामद

इन्दौर -दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस क्षिप्रा द्वारा दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के ११.३५ बजे फरियादी राजेन्द्र पिता विष्णु पारासर (४८) निवासी ग्राम मेल कलमा क्षिप्रा की रिपोर्ट पर संदिग्ध छोटू पिता अमरसिंह गारी तथा जितेन्द्र पिता मदनलाल के विरूद्व धारा ४५७,३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया था। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०४ सितम्बर २०१० की रात्री में फरियादी राजेन्द्र का ग्राम मेल कलमा स्थित मकान का ताला तोडकर घर में ११ हजार ५०० रूपये नगदी तथा सोने चांदी के जेवरात कोई अज्ञात चोर चुराकर ले गया था। फरियादी द्वारा अपनी रिपोर्ट में अपने गॉव के ही छोटू तथा जितेन्द्र का नाम संदिग्ध होना बताया । पुलिस क्षिप्रा द्वारा उपरोक्त दोनो छोटू तथा जितेन्द्र को बुलाकर हिकमत अमली से पूछताछ करने पर इन्होने उक्त चोरी करना स्वीकार की ।
    पुलिस क्षिप्रा द्वारा दोनो आरोपियो ग्राम मेल कलमा क्षिप्रा निवासी १. छोटू पिता अमरसिंह गारी (३०) तथा २. जितेन्द्र पिता मदनलाल (२८) को गिरफ्‌तार कर इनकी निशादेही से ११ हजार ५०० रूपये नगदी तथा सोने, चांदी के जेवरात बरामद किये गये। पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है ।

१ किलो ६०० ग्राम गांजा किमती १००० रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक ०८ सितम्बर २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को सखराम पिता सोमाजी बारेला (३९) निवासी केटरोड राजेन्द्र नगर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।
        पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रेती मंडी चौराहा से अवैध रूप से १ किलो ६०० ग्राम गांजा, किमती १००० रूपये का लाते हुये आरोपी सखराम बारेला को पकडा गया। पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी सखराम पिता सोमाजी बारेला (३९) निवासी केटरोड राजेन्द्र नगर को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से उक्त गांजा जप्त कर इसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन अपराधी एवं १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३ स्थाई, ४१ गिरफ्तारी व १२२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दस गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कनाडिया बायपास चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही ग्राम कनाडिया निवासी अलोक पिता तोलाराम मालवीय (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४८० रूपये किमत की १६ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई ।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के २०.२० बजे श्रीराम नगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये ९३५ कृष्णबाग कॉलोनी निवासी राजू पिता प्रकाश हरिजन (२२) तथा हाट पिपल्या देवास निवासी धर्मेन्द्र पिता पद्मसिंह (२३) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १७०० रूपये किमत की ४२ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १६.४० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले हेमराज पिता रामलाल जाटव (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये किमत की ४८ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के २१ः१० बजे लाबरिया भैरू इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सद्दाम पिता मोहम्मद हुसैन (१८) तथा भवानी शंकर पिता ज्वारदास बैरागी (३२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १४५० रूपये किमत की ४५ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १७ः४५ बजे सदरबाजार मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये मल्हार आश्रम निवासी विशाल पिता कृष्णराव (२०) तथा २६ साउथ गाडराखेडी इंदौर निवासी रोहित पिता ओंकार (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४०० रूपये किमत की ४३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० के १०ः३० बजे ग्राम बोलाना आम रास्ता से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले भगवानसिंह पिता नंदराम खरोल (३५) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५६० रूपये किमत की ०४ बॉटल देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को ग्राम बुराना खेडी से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले ओमप्रकाश पिता बद्रीलाल (३०) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये किमत की १५ लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १९ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सरवटे बस स्टैण्ड से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १३/३ छोटी ग्वालटोली इंदौर निवासी सुरेश पिता हुकुमचंद्र अग्रवाल तथा सुखलिया इंदौर निवासी हीरालाल पिता पद्मजी बलाई (६०) को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २२० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को १७.०० बजे टेम्पो स्टैण्ड स्कीम नं. ७८ इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर निवासी बंटी पिता हरिकिशन यादव (२४) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को १६.४५ बजे रविदास नगर के पास मैदान से जुऑ खेलते नंदू, बनवारी, लक्ष्मण, राजेश को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को २१.०० बजे जूनी इंदौर से जुऑ खेलते मनोहरलाल, अमरलाल, दिगम्बर को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को २०.४५ बजे राधाकृष्ण मंदिर जबरन कॉलोनी से जुऑ खेलते अशोक, संदीप, लालू को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को १३.२० बजे बाडी मोहल्ला राऊ से जुऑ खेलते संतोष तथा अर्जुन को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को १५.०० बजे हरिजन मोहल्ला देपालपुर से जुऑ खेलते दिनेश, जगदीश, विनोद, विष्णु को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को १९.०५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रसोमा चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ६५१ पवार कलेक्शन के पास बडी भमोरी निवासी सोनू उर्फ आशीष पिता किशोर जैन (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को २०.०० बजे राहुल गांधीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले सुरेश पिता जगदीश चौहान (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना सराफा द्वारा कल दिनांक ०८ सितम्बर २०१० को १३.४५ बजे सीतलामाता बाजार इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३४० ई सेक्टर विराट नगर इंदौर निवासी संजय पिता मदनलाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।