Friday, September 10, 2010

मोबाईल चोर गिरफ्‌तार, चोरी का मोबाईल बरामद

इन्दौर दिनांक १० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा फरियादी अश्विनी कुमार पिता सुधीर दत्त (२६) निवासी ६५ मनभावन नगर इंदौर की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के विरूद्व धारा ३७९ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया था। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी अश्विनी कुमार विजय नगर स्थित एटीएम सेन्टर पर रूपये निकालने के लिये गये थे वही पर अपना ब्लेकबेरी कंपनी का मोबाईल किमती ३५ हजार का रख दिया उसी समय एक अन्य व्यक्ति भी एटीएम से रूपये निकालने आया जिसने मौका पाकर उक्त मोबाईल चुरा लिया।
        पुलिस थाना एमआयजी ने अज्ञात व्यक्ति के विरूद्व धारा ३७९ भादवि का प्रकरण पंजीबद्व कर विवेचना में लिया । विवेचना के दौरान एटीएम में लगे कैमरे की रिकार्डिंग देखी गई तो पता चला कि अश्विनी के पास वाले एटीएम पर एक युवक खडा था, कैमरे की तस्वीर के आधार पर ८०३/३ मालवीय नगर निवासी दीपक पिता राजू करोले (२३) को पकडा गया। जिससे पूछताछ करने पर उक्त मोबाईल चोरी करना स्वीकार किया। आरोपी दीपक करोले को गिरफ्तार कर चोरी का उक्त मोबाईल ब्लेकबेरी कंपनी का किमती ३५ हजार का बरामद किया गया । पुलिस द्वारा प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

३ किलो ६०० ग्राम गांजा किमती १५ हजार रूपये का बरामद, आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक १० सितम्बर २०१०- पुलिस लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को बजरंग नगर काकड निवासी राजू पिता कपिल जाधव (३६) के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टूटी बिल्डिंग के पास बजरंग नगर काकड से अवैध रूप से ३ किलो ६०० ग्राम गांजा, किमती १५ हजार रूपये का रखे हुये आरोपी राजू पिता कपिल जाधव को पकडा गया। पुलिस लसूडिया द्वारा आरोपी राजू पिता कपिल जाधव (३६) निवासी बजरंग नगर काकड को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से उक्त गांजा जप्त कर इसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर, विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

रिंगरोड़ पर तीन ईमली से मूसाखेड़ी तक विषेष अभियान ३७ वाहनों पर १२,४०० रूपये अर्थदण्ड

रॉग पार्क में २० भारवाहन,क्रेन कार्यवाही के तहत १५ भार वाहन तथा प्रतिबंधित समय में प्रवेष करने पर २ भार वाहनों के विरूध्द कार्यवाही उपरान्त उनके चालान न्यायालय पेश किये गये ।
इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय सिंह के निर्देष पर आज पूर्वीक्षेत्र के डी.एस.पी. प्रदीप सिंह चौहान, थाना प्रभारी एच.एस.रधुवंषी, निरीक्षक एच.के.कन्हौआ तथा सउनि. सुरेष सिंह कुषवाह मय स्टाप सहित प्रातः ११ बजे से रिंगरोड़ पर लगातार कार्यवाही की गयी । इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा रिंगरोड़ के आस-पास अनाधिकृत रूप से पार्क भार वाहनों को हटाकर मार्ग साफ करने की कार्यवाही की गयी।          
           इस कार्यवाही में यातायात विभाग व्दारा ३७ भार वाहनों पर अर्थदण्ड किया गया। क्रेन कार्यवाही करते हुए यातायात विभाग व्दारा १५ अनाधिकृत रूप से रॉग पार्क भार वाहन पर कार्यवाही कर ७५०० रूपये अर्थदण्ड किया गया। २० भार वाहनों के विरूध्द मो.व्ही.एक्ट के प्रावधानों के अन्तर्गत कार्यवाही करते हुए ४,९०० रूपये समनषुल्क वसूल किया गया। दो भार वाहनों के विरूध्द प्रतिबंधित समय में प्रवेष करने की स्थिती में न्यायालय के चालान किये गये है।

०८ आदतन अपराधी एवं १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

३ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ३ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।
        पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित सात गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चिराड मोहल्ला रिंगरोड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले रवि पिता मोहनलाल (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई ।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के १४.०० बजे बीमा अस्पताल के पीछे हीरानगर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही झोपडपट्टी के रहने वाले सुरेश पिता कन्हैयालाल (२२) तथा १०७ कारसदेव नगर निवासी गोपाल पिता गोविंद बुंदेला (२२) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२०० रूपये किमत की ४० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के १७.०० बजे चितावद काकड इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले कमल उर्फ सोनू पिता मांगीलाल बलाई (३४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के २०.४० बजे रावजी बाजार इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये हरिजन कॉलोनी गाडी अड्डा निवासी गब्बर पिता रोशन हरिजन (२८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० के १७.३० बजे लाबरिया भैरू मटन मार्केट वाली गली इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले आकाश पिता भारत (१८) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९२० रूपये किमत की २३ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को ग्राम काचरोड से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले बब्बन राव पिता सुभाष राव मराठा (२४) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये किमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १२ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १९.३५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जवाहर टेकरी साई मंदिर के पास से जुऑ खेलते अर्जुन, रूपचंद्र, रामचंद्र, इकबाल को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५ हजार ५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १२.३० बजे भमोरी कलाली के पास से जुऑ खेलते ओमप्रकाश, एंथोनी, लालचंद्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।
        पुलिस सदर बाजार द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १६.३० बजे गणेश मंदिर कम्युनिकेशन इंदौर से जुऑ खेलते नन्दू, कैलाश, इंद्रसिंह, धर्मेन्द्र को पकडा, पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७७० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये ।       
        इसी प्रकार पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १८.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड स्कीम नं. ७८ इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २० बीएस ३ स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी पिन्टू पिता कमल साहू (२५) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १००० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे बस स्टैण्ड के पास सिमरोल से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले प्रहलाद पिता नानूराम गुजराती (२४) को पकडा, पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १० सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को २१.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टेम्पो स्टैण्ड मूसाखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले भील कॉलोनी इंदौर निवासी राणा पिता रामसिंह भील (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        इसी प्रकार पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०९ सितम्बर २०१० को २१.३० बजे जीर्ण माता मंदिर के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये भवानी नगर छोटा बांगडदा निवासी अजय पिता सुरेशचंद्र तिवारी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ पिस्टल बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।