Tuesday, September 14, 2010

१२ आदतन अपराधी एवं १५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १२ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा १५ संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १४१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ११ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० के १४.३० बजे     मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इदरिशनगर मूसाखेडी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये ९ श्रीधी कॉलोनी इंदौर निवासी महेश पिता श्रीविसन (२८) तथा काकड पवार निवासी रामनाथ पिता बिंदू राठौर (४८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२३० रूपये कीमत की ४१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई ।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १३.३० बजे महेश यादव नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले बलाम पिता अंतरसिंह ठाकुर (२२) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० के ०९.१० बजे रावजी बाजार मेनरोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये २५१ जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी पप्पू उर्फ विनीत पिता महेश शर्मा (२३), १३ हाथीपाला इंदौर निवासी लक्ष्मीबाई पति मुकेश सिलावट (३०), ७० लुनियापुरा इंदौर निवासी सुम्बी पति निहारलाल (४५) तथा जबरन कॉलोनी इंदौर निवासी कैलाश पिता जगतराव मराठा (५०) को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २४०० रूपये कीमत की ८० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदर बाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० के २०.०० बजे बक्षीबाग दरगाह के पास आमरोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये १२९२३ चंदननगर इंदौर निवासी रवि पिता प्रकाश (२९) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६५ रूपये कीमत की १९ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई ।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को २१.०० बजे प्रिंस ढाबा बिठुर नगर से अवैध शराब बेचते हुये २४०२ सुदामा नगर इंदौर निवासी जगदीश पिता गुरूदयाल सिंह (४५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८४० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक १३ सितंबर २०१० को १६.३० बजे गौतमपुरा नाका से अवैध शराब बेचते हुये सावेर निवासी प्रकाश पिता हेमसिंह भोई (२१) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५९० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस बडगौदा द्वारा कल दिनांक १३ सितंबर २०१० को १३.०० बजे पातालपानी रोड चोरडिया घाटी से अवैध शराब बेचते हुये यही ग्राम चोरडिया किशनगंज निवासी प्रकाश पिता बृजलाल पासी (३४) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५५० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर रूस्तम का बगीचा माता मंदिर के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले जितेन्द्र पिता हरिसिंह ठाकुर (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२८० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
         पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १८.१० बजे मामा भांजे की दरगाह के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त भोई मोहल्ला इंदौर निवासी पप्पू पिता राधेश्याम (१९) तथा अतुल पिता मोहनलाल (२१) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। 
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १५.२५ बजे नगीन नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले हरिप्रसाद पिता जमनालाल साहू (३५), बाबूलाल पिता भालचंद्र मुरलीधर माली तथा २९ गणेश नगर इंदौर निवासी बलराम पिता घनश्याम शर्मा (३६) को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३६०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई तथा इसी प्रकार पुलिस चंदननगर द्वारा ऋषि पैलेस इंदौर से जुऑ खेलते मुकेश, जीतू, दिनेश, संजू, भारत को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७३२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १७.२० बजे ग्राम सतलाना रेल्वे स्टेशन गेट के पास जुऑ खेलते हेमंत, विवेक, रघुनाथ, कमल, जितेन्द्र को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२४५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित एक युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १४ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक १३ सितम्बर २०१० को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बुडानिया बस स्टैण्ड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले रवि पिता कैलाश मालवीय (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ कटार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।