Friday, September 17, 2010

क्राइम ब्रान्च द्वारा दो वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी के ८ वाहन करीब १.५ लाख कीमत के बरामद

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०१०- शहर इन्दौर मे लगतार हो रही वाहन चोरी की घटनाओ की पतारसी हेतु पुलिस अधीक्षक (पूर्व/क्राईम) श्री मकरंद देउस्कर ने अति०पुलिस अधीक्षक अपराध अरविंद तिवारी एंव उप पुलिस अधीक्षक अपराध जितेन्द्र सिहं को निर्देशित किया था। उनके द्वारा निरीक्षक क्राइम ब्रान्च एस.एस. यादव  को वाहन चोरो पर प्रतिबंधित कार्यवाही हेतु मुखबीर लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था। निरी० एस. एस. यादव के निर्देशन में टीम के आर० रणवीर सिहं, अमरसिहं, राजेन्द्र सिहं, इप्तीकार, दिनेश जयमन को प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर प्रकाश उर्फ इरफान पिता रमेश चौहान निवासी चंदन नगर एंव कुर्बान पिता बिस्मिल्ला खान निवासी गीता नगर चंदन नगर को संदिग्ध अवस्था मे हिरो होण्डा वाहन ले जाते पूछताछ करने पर इनके द्वारा थाना एम. जी रोड क्षेत्र के जेल रोड एंव डॉलर मार्केट रोड से गाडियो को चुराना कबूल किया गया है । इनके द्वारा वाहनो की मास्टर चाबी एंव डुप्लीकेट चाबी से वाहन के ताले खोलकर विभिन्न स्थानो से वाहन चुराये जाते थे इनके पूर्व दो साथी इकबाल एंव आरिफ भी कुख्यात वाहन चोर है जिनके साथ भी इन्होने ने कई वारदाते की जो अभी वर्तमान मे जेल मे निरूद्व है ।
        उक्त आरोपियो से १ हिरो होण्डा पेशन, ०२ वेस्पा, ०५ बजाज सुपर स्कुटर वाहन बरामद कीमती करीब १.५ लाख रूपये के बरामद किये गये ।

८ आदतन अपराधी एवं ३० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ८ आदतन अपराधियो के विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. के तहत कार्यवाही की गई, तथा ३० संदिग्ध बदमाशों को भी गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४२ गिरफ्तारी व १२६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित ६ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० के १३.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर  कुमेडी काकड से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले मनोहर पिता रामकिशन (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६३० रूपये किमत की २१ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई ।
        पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० के ०९.३० बजे मजदूर चौक से अवैध रूप से शराब बेचते हुये श्रीराम कॉलोनी महूॅ निवासी किशोर पिता घनश्याम को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६४०० रूपये किमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० के २०.०० बजे कबूतरखाना इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले सुभाष पिता तुकाराम (३९) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० के १४.०० बजे मोदी गार्डन के पास डोंगरगॉव से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले जगदीश पिता मदन भील (३२) को पकडा । पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये किमत की ५ लीटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० के २०.१५ बजे ग्राम दतौदा से अवैध रूप से शराब बेचते हुये यही के रहने वाले मांगीलाल पिता सावलाजी (५०) तथा ग्राम रसवी निवासी कैलाश पिता बलदेव मोदी को पकडा । पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये किमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १२ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर परदेशीपुरा थाना क्षेत्रांतर्गत सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त २१४ क्लर्क कॉलोनी इंदौर निवासी अनवर पिता मंसुर पटेल (२५), १५ नंदानगर इंदौर निवासी गर्वित पिता सतीश (१९), १५०३/३ नंदानगर इंदौर निवासी आशीष पिता बंशीलाल, ११३२/११ नंदानगर इंदौर निवासी दिनेश पिता ध्रुवनारायण (२२), ७/१ जीवन की फेल इंदौर निवासी संजू उर्फ संजय पिता मधुकर (२६) तथा न्यू खातीपुरा इंदौर निवासी सतीश पिता शेरसिंह को पकडा तथा इनके कब्जे से ३८०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई। इसी प्रकार जुऑ खेलते लालू उर्फ सिद्वार्थ, जितेन्द्र उर्फ जीतू, महेन्द्र, गोलू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० को १५.१० बजे खिजराबाद से सट्टे की गतिविधीयो में लिप्त शॉलीमार कॉलोनी निवासी सरफुद्दीन पिता मेहराज (३०) तथा गोहर नगर निवासी अय्‌युब पिता अब्दुल को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १७ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक १६ सितम्बर २०१० को १७.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एबीरोड बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये रामपुरिया निवासी सुनील पिता रामकरण भील (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
            पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।