Tuesday, September 21, 2010

चोरी करने की नियत से घुसा बदमाश रंगे हाथ गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के ११.३५ बजे फरियादी यामसिंह पिता बालाप्रसाद दिवाकर (३५) निवासी १ गंगाकॉलोनी बाणगंगा इंदौर की रिपोर्ट पर लक्ष्मणपुरा इंदौर निवासी रंजीतसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार (२३) के विरूद्व धारा ३८०,५११ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया । पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के रात्री ००.१० बजे फरियादी यामसिंह घर का दरवाजा खुलाकर सो रहा था तभी चोरी करने की नियत से आरोपी रंजीतसिंह ने प्रवेश किया । फरियादी के जाग जाने पर तथा शोर मचाने पर आरोपी रंजीतसिंह भागने का प्रयास करने लगा जिसे आसपास के लोगो की मदद से मौके पर पकड लिया गया ।
        पुलिस बाणगंगा द्वारा आरोपी रंजीतसिंह पिता गुलाबसिंह परिहार (२३) निवासी लक्ष्मणपुरा इंदौर को गिरफ्‌तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

८ आदतन १४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ८ आदतन तथा १४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ४३ गिरफ्तारी व १५२ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के १०.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नयाबसेरा गांधीनगर से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले भोला उर्फ पंकज पिता रामचंद्र को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार ६०० रूपये कीमत की ३६० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के १२.४५ बजे लाबरिया भैरू मटन मार्केट के पास से अवैध शराब बेचते हुये यही के रहने वाले हिम्मतसिंह पिता रज्जूलाल (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० के २३.१५ बजे अमितेश नगर से अवैध शराब बेचते हुये १०३ तेजपुर गडबडी निवासी राजू पिता विजय (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते १९ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेशीपुरा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गणेशजी भण्डार परदेशीपुरा इंदौर से जुऑ खेलते चेतन, अमित, दिनेश, सोनू, नितीन, बंटी को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३५५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १७.१५ बजे १८/४ त्रिवेणीनगर इंदौर से जुऑ खेलते भूरा पहलवान, सुरेश, कमल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२ हजार ७०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १९.१५ बजे १० सी डीपो मांगलिया से जुऑ खेलते नानूराम, लोकेन्द्र, मोहनलाल, धर्मेन्द्र, कैलाश को पकड़ा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २०४५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १५.०० बजे पंचायत भवन के पीछे बनेडिया से जुऑ खेलते सुभाष, सालीगराम, दिनेश, जीवन, रामदयाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित सात युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २१ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १०.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मदीना गेट के पास आजाद नगर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये २७० इंद्राचौक आजाद नगर निवासी सरवर शेख पिता मंजूर अली (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया। इसी प्रकार नूरी नगर से १४.३० बजे यही के रहने वाले रसूल, पिता मकबूल (२५) को पकडा गया। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २ चाकू, २ कारतूस बोर, २ खाली कारतूस तथा कारतूस के जले खोखे बरामद किये गये।
पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को ११.३० बजे बंगाली कॉलोनी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये बाबा फरीद नगर खजराना निवासी असलम उर्फ लालू पिता हाजी अजीज (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ गंडासा बरामद किया गया।
पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १७.३० बजे सदर बाजार थाना क्षेत्रांतर्गत अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये १२/२ बियाबानी धार रोड इंदौर निवासी मोहम्मद आरीफ पिता अनवर (३३) तथा मोहम्मद इकबाल पिता रफीक (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २ देशी कट्टा तथा १२ कारतूस बरामद किये।
पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक २० सितम्बर २०१० को १५.४० बजे राऊ पिथमपुर रोड से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये ग्राम पान्दा निवासी बनेसिंह पिता रामसिंह ढोली (२०) तथा संजू पिता समन्दर सिंह ढोली (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरी बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।