Tuesday, September 28, 2010

घरेलू गैस टंकीयॉ चुराने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०-पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर विजय पैलेस कॉलोनी माणकबाग रोड इंदौर से यही के रहने वाले जफर पिता अब्दुल हमीद (२१) तथा इकबाल पिता अब्दुल लतीफ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एचपी कंपनी की पॉच गैस टंकीयॉ बरामद की गई। पूछताछ के दौरान आरोपीयो ने यह गैस टंकीयॉ फनार्डिस कॉलोनी, खातीवाला टैंक, बापूनगर कॉलोनी तथा माणकबाग क्षेत्र से विगत दो माह पूर्व चुराना स्वीकार किया।
        पुलिस जूनी इंदौर द्वारा दोनो आरोपीयों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त एचपी कंपनी की पॉच टंकीयॉ बरामद कर प्रकरणो में पूछताछ करते हुये विवेचना की जा रही है। इनसे अभी और भी चोरी की गैस टंकीयॉ बरामद होने की प्रबल संभावना है।

१४ आदतन २४ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १४ आदतन तथा २४ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

९८ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ९८ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ९८ गिरफ्तारी व १६३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित पॉच गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० के १६.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १०२ गोंदीवाला रोड कुएॅ के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही चंदननगर इंदौर निवासी इरशाद पिता नसरूद्दीन, अनीस पिता नसरूद्दीन एंव आशीक तथा ग्राम हाटपिपल्या जिला देवास निवासी अभिषेक पिता गजेन्द्र सोनी (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १०,०८० रूपये कीमत की ८ कट्टे देशी शराब  बरामद की गई।
        इसी प्रकार पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० के २०.३० बजे नगीन चौराहा इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुये सूर्यदेव नगर इंदौर निवासी दीपक पिता नाहरसिंह (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६६० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना सावेर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर अजनोद रोड चौराहा सांवेर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले ग्राम पंचोला निवासी रामचंद्र पिता कन्हैयालाल बागडी (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।   
        पुलिस द्वारा आरोपीे को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २८ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को ०७.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर देवी अहिल्या विमानतल के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ४८ पटेल नगर इंदौर निवासी प्रशांत पिता रमेशचंद्र खण्डेलवाल को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३१५ बोर कट्टे का १ कारतूस बरामद किया गया।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को २०.३० बजे बापू गांधीनगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम मदी जिला होशंगाबाद निवासी आनंद पिता हरीशंकर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २७ सितम्बर २०१० को २२.०० बजे एबी रोड बस स्टैण्ड मानपुर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही टेकरी मानपुर निवासी देवकरण पिता बाबूलाल भील (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपीयों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।