Wednesday, September 29, 2010

धारा १४४ दण्ड प्रकिया संहिता का उल्लघंन करने पर ३० व्यक्ति गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- इंदौर शहर मे जिला दंडाधिकारी महोदय के आदेशानुसार दिनांक २८ सितम्बर शाम ०६.०० बजे से आगामी आदेश तक धारा १४४ दण्ड प्रकिया संहिता लगाई गई है। जिसका उल्लंघन करने पर विभिन्न थाना क्षेत्रांतर्गत कार्यवाही करते हुये ३० लोगो को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा १७ व्यक्तियों के विरूद्व, पुलिस थाना एमआयजी में ७ व्यक्तियों के विरूद्व तथा पुलिस थाना मल्हारगंज में ६ व्यक्तियों के विरूद्व धारा १४४ दंप्रसं का उल्लंघन करने पर धारा १८८ भादवि तथा १५१ दंप्रसं के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार किया गया।

दो सदस्यीय शातीर नकबजन गिरोह गिरफ्तार, लाखो का माल बरामद

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०-पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिंह के निर्देशन में, नगर पुलिस अधीक्षक अन्नपूर्णा दिलीपसिंह तोमर कें मार्गदर्शन में थाना प्रभारी राजेन्द्र नगर जयंत राठौर व उनकी टीम के प्रआर. बाबूसिंह आर. ब्रजभूषण, प्रवीणसिंह, हुकुम शर्मा, महेन्द्रसिंह, जितेन्द्रसिंह की टीम को नकबजनो की पतारसी हेतु लगाया गया था। उक्त टीम द्वारा मुखबिरो से मिली जानकारी के आधार पर पता चला कि स्कूटर बजाज चेतक नं. एमपी-०९/जेएम/७४४८ से दो व्यक्ति रोजाना दिन व रात्री के समय मकानो का ताला तोडकर चोरिया कर रहे है। इस सूचना पर उक्त टीम द्वारा आज दिनांक को उपरोक्त स्कूटर केसरबाग रोड नये ब्रीज के पास खडा दिखायी दिया जिसे घेराबंदी कर दो कुख्यात नकबजन १. सचिन पिता राधेश्याम मालवीय जाति बलाई (१९) निवासी इदरिश नगर मूसाखेडी इंदौर मूलनिवासी महू गॉव एवं २. शांतिलाल पिता भवरलाल जैन (३०) निवासी रिंगरोड चौराहा मूसाखेडी राजू ऑटोगैरेज के पास इंदौर को सोने चांदी के जेवरात व घडियॉ सहीत पकडा गया।
        उपरोक्त दोनो से पूछताछ की तो इनके द्वारा थाना राजेन्द्र नगर के कनुप्रिया नगर राऊ, राजेन्द्र नगर, धनवंतरी नगर, दुर्गानगर थाना किशनगंज के कृषिविहार कॉलोनी, संयोगितागंज के मूसाखेडी, भवरकुऑ के पिपल्याहाना, आनंद नगर तथा मयूरनगर, ब्रजेशवरी मेन, स्कीम नं. १४०, अनुराधानगर, त्रिवेणी नगर से सोने चांदी के जेवरात, घडिया, टीवी, वाशिंग मशीन, फ्रिज, कैमरा, सायकल, गैस टंकीयॉ, आर्टिफिशियल ज्वेलरी, डीवीडी, वीसीडी, स्कूटर व नगदी आदि चोरी करना बताया। जो आरोपीगणो से १ लाख ७० हजार रूपये नगद, सोने चांदी के जेवरात कीमती करीबन ४ लाख, विभिन्न कंपनीयों की ५ टीवी, ४ वीसीडी, डीवीडी, १ वाशिंग मशीन, १ फ्रीज, १ प्रेस, १२ गैस टंकीयॉ, १ गैस भट्टी, ट्राली बैग, १८ हाथ घडिया, विभिन्न कंपनीयो की दो सायकल कीमती १ लाख ५० हजार सहीत कुल कीमती करीबन ७ लाख रूपये का माल बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर की उक्त टीम द्वारा आरोपियो से पूछताछ की जा रही है, इनसे अभी और भी नकबजनी की वारदातो का पता चलने व माल बरामद होने की संभावना है।

०३ आदतन १२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४३ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४३ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४३ गिरफ्तारी व ११४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० के १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बंडा बस्ती से अवैध शराब बेचते हुये मिले न्यू गोराडिया निवासी हरभजन पिता नानूराम पासी (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० को २३.५५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर १७/२८ एलआयजी कॉलोनी इंदौर में ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुये यही के रहने वाले जितेन्द्र, विवके तथा सोनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२,७४१ रूपये नगद तथा ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना मानपुर द्वारा कल दिनांक २८ सितम्बर २०१० को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर नया बस स्टैण्ड मानपुर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त मिले यही एबी रोड मानपुर निवासी संतोष पिता नवलकिशोर देवडा (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७०० रूपये नगद तथा सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २९ सितम्बर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा आज दिनांक २९ सितम्बर २०१० को ००.४० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर काजी की चाल इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ५५० गोटू महाराज की चाल इंदौर निवासी दीपक पिता प्रेमसिंह (१९) तथा रूस्तम का बगीचा इंदौर निवासी राहुल पिता राजू खांडेकर (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।