Sunday, October 3, 2010

आम रोड पर चालू हालत व खतरनाक स्थिति में वाहन खडे करने वाले दो वाहन चालको के विरूद्व प्रकरण दर्ज

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली ने कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० के १३.३० बजे छोटी ग्वालटोली पटेल ब्रिज के ऊपर सिटी वैन के चालको द्वारा अपना वाहन चालू हालत में खतरनाक स्थिति में खडा कर आम जनता के लिये खतरा उत्पन्न करने वाले दो वाहन चालक मोहम्मद साजिद पिता मेहमूद निवासी १८/३ बंबई बाजार इंदौर तथा शानू पिता मोहम्मद युसुफ निवासी १५६ चंदननगर इंदौर के विरूद्व धारा २८३ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई।

०३ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ९० गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ९० गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ३ स्थाई, ९० गिरफ्तारी व १०३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित तीन युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० के २०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर एमआर-१० रोड यशपाल ढाबा खजराना इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही प्रभात कॉलोनी इंदौर निवासी यशपाल पिता महेन्द्रसिंह सेनी (४२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४ हजार ४९५ रूपये कीमत की १३ बॉटल बियर तथा ६ बॉटल अंग्रेजी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० के २३.०० बजे ५६ दुकान के सामने इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले ५४ हरिजन कॉलोनी न्यू पलासिया इंदौर निवासी विनय पिता छोटेलाल पवार (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४४० रूपये कीमत की ११ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना क्षिप्रा द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० के १८.०० बजे ग्राम तोडी से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले तहसीलदार पिता मांगीलाल (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुए १६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०३ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी कॉलोनी द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० को २३.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर आम रोड श्रीनगर काकड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले मोहम्मद शहजाद, सोहेल, शाकीर, रमजान, बब्बू, सुनिल, रमेश तथा राजेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३ हजार ४९० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना छोटी ग्वालटोली द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० को ०२.१० बजे घंमडी लस्सी दुकान के सामने सरवटे बस स्टैण्ड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनोज, इब्राहिम, सुनिल तथा सचिन को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७६५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०२ अक्टूबर २०१० को १५.१० बजे ईट भट्टा खुडैल से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेश, अहमद नूर, इरफान तथा युनूस को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।