Monday, October 4, 2010

दुकान के गल्ले से नगदी रूपये चुराते हुए बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०१०- पुलिस किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को १६.१५ बजे छोटी बाई पति ओमप्रकाश वर्मा (३५) निवासी काकडपुरा महूॅगाव की रिपोर्ट पर संजय पिता श्रीपंच मराठा (२४) निवासी मस्जिद के पास महूॅगाव के विरूद्ध धारा ३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के १४.३० बजे फरियादी छोटी बाई की काकडपुरा महूॅगाव स्थित दुकान के गल्ले से मौका पाकर आरोपी संजय मराठा ने २३० रूपये नगद चुरा लिये थे, जिसे मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस किशनगंज द्वारा आरोपी संजय पिता श्रीपंच मराठा को गिरफ्तार कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के २२.३० बजे २११ ईएस स्कीम नं. ७८ इंदौर निवासी भप्पी उर्फ भूपेन्द्र पिता गुरूप्रसाद अग्निहोत्री (२५) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी भप्पी उर्फ भूपेन्द्र एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक ०१ अगस्त २०१० से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी भप्पी उर्फ भूपेन्द्र अग्निहोत्री (२५) निवासी २११ ईएस स्कीम नं. ७८ इंदौर को ०३ अक्टूबर २०१० को २२.०० बजे २११ ईएस स्कीम नं. ७८ इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस लसूडिया द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०४ आदतन १८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०४ आदतन तथा १८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२९ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २९ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत  २९ गिरफ्तारी व १२० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के ११.१० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भागीरथपुरा नाले के किनारे इंदौर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही १२९४ भागीरथपुरा इंदौर के रहने वाले किशोर पिता घनश्याम ठाकुर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ४००० रूपये कीमत की १०० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के २०.३० बजे ग्राम दूधिया खुडैल से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले अजय पिता लाखन लोधी (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९२० रूपये कीमत की ४८ क्वाटर देशी शराब, २४ अद्दी बॉटल बरामद की गई।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के २०.४० बजे महादेव नगर से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले मुकेश पिता रामप्रसाद यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १०८० रूपये कीमत की २५ पाव देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के १९.३० बजे ग्राम असरावद खुर्द से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले गिरधर पिता लालसिंह हरिजन (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३०० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी कच्ची शराब  बरामद की गई।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ खेलते हुए १५ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को १४.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पंचवटी एलआयजी गोडाउन के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले संतोष, दिनेश, बलराम, अरविंद को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३७०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमजी रोड द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को १९.०० बजे नूतन स्कूल ग्राउन्ड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए संजय सोनी, इमरान, मनोज, शेख अनवर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २९८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को १९.३० बजे बुद्वनगर इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले संतोष, कैलाश, संदीप, विजय, गणेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३८० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को १९.०० बजे पीरू का बगीचा किशनगंज से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए चंद्रशेखर, रितेश को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ११० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित चार बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०४ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को २१.३५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हीरानगर कलाली के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १३/१० रविदासपुरा इंदौर निवासी रमेश पिता चुन्नीलाल सुनहरे (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को २१.३० बजे मोमिनपुरा खजराना इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर निवासी मोहम्मद अब्दुल पिता अब्दुल समीर (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को २०.१० बजे १५ बटालियन पेट्रोल पंप के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ११२ कण्डिलपुरा इंदौर निवासी राजा पिता कल्लू जरिया (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० को १४.४५ बजे दुर्गानगर के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यशवंत नगर मानपुर निवासी रईस पिता जाकिर (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।