Tuesday, October 5, 2010

रद्दी अखबारो के बंडल चुराते हुए तीन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- पुलिस चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को ००.३० बजे विजय पिता प्रहलाददास (४७) निवासी १९४ विनय नगर इंदौर की रिपोर्ट पर कालू पिता शेरू (१९) निवासी जामनिया बडवाह हाल मुकाम श्री वाटिका के पीछे स्कीम नं. ७१ इंदौर, मांगीलाल पिता भगवान (४०) निवासी १७६ प्रजापत नगर इंदौर तथा शाहील उर्फ राजू पिता बाबूलाल गोयल (१९) निवासी पाडला राजपुर बडवानी के विरूद्ध धारा ४५७,३८० भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार दिनांक ०३ अक्टूबर २०१० के २३.३० बजे उपरोक्त आरोपीगणो द्वारा फरियादी विजय कुमार के २२२ टी सुमीम पेपर स्कीम नं. ७१ इंदौर स्थित रद्दी पेपर के गोडाउन का ताला तोडकर, वहॉ से रद्दी अखबारो के बंडल किमती १० हजार रूपये के चुराकर ले जा रहे थे जिन्हे फरियादी द्वारा आसपास के लोगो की मदद से तथा रात्री गश्त कर पुलिस जवानो की मदद से मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस चंदननगर द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपी कालू पिता शेरू, मांगीलाल पिता भगवान व शाहील उर्फ राजू पिता बाबूलाल गोयल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उपरोक्त रद्दी अखबारो के बंडल कीमती १० हजार रूपये के बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन २२ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा २२ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५५ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५५ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ५५ गिरफ्तारी व १६१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० के १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बिरगौदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजाराम पिता घीसाजी (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ५०० रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई। पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० के ११.३० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेश उर्फ गुड्डू पिता छगनलाल बसोड (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना देपालपुर द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० के १६.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम बिरगौदा से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले राजाराम पिता घीसाजी (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १० हजार ५०० रूपये कीमत की ३०० क्वाटर देशी शराब  बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० के ११.३० बजे ग्राम कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुये मिले यही के रहने वाले सुरेश उर्फ गुड्डू पिता छगनलाल बसोड (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त १८ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को १९.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर परिहार कॉलोनी के सामने इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले ललीत, रोहित, सचिन, अंकित, राजू, दीनू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को २२.१५ बजे पत्ती बाजार महूॅ से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए बबलू, शकील, फारूख, शानू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६४० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को ००.४० बजे गणेशधाम कॉलोनी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले जाहिद, शाहीद, सराफात, मुरली शुक्ला, निजामउलहक, रफीक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६१० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को १०.२० बजे अनमोल ढाबे के पास एस.आर. कंपाउंड से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त सुपर पैलेस के पास अशरफी खजराना इंदौर निवासी भूरू पिता बापू खॉ (३६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५७५ रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को २०.३० बजे मेघदूत नगर नाले के पास से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही २०९/५ मेघदूत नगर इंदौर निवासी मुकेश पिता भागीरथ साल्वी (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २७० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को १४.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर स्कीम नं. ७८ टेम्पो स्टैण्ड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३७ नर्मदा कॉलोनी निवासी सतीश पिता आशाराम कौशल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०४ अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे राजमोहल्ला महूॅ से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये यही के रहने वाले विक्की पिता भोले वर्मा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।
   

आम रोड़ पर असुरक्षित/खतरनाक हालत में सवारी चढ़ाने/उतारने वाले १३ यात्री वाहनों के विरूध्द थानों में धारा २८३ भादवि की कार्यवाही , कुल १३३ वाहनों पर १८,१०० रूपये अर्थदण्ड

इन्दौर -दिनांक ०५ अक्टूबर २०१०-  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय सिंह के निर्देष पर यातायात विभाग व्दारा यात्री वाहनों के विरूध्द कड़ा रूख अपनाते हुए मुख्य आवागमन में बाधा उत्पन्न करने वाले तथा अपना वाहन आम रोड़ पर खतरनाक स्थिती में खड़ा कर यात्रियों को चढ़ाने/उतारने की कार्यवाही में लिप्त १३ यात्री वाहन जिसमें आटोरिक्षा, सिटीवेन,टाटा मैजिक तथा नगरसेवा वाहन शामिल है,इनके विरूध्द सम्बधित क्षेत्राधिकार के थानों में धारा २८३भादवि का अपराध पंजीबध्द कराकर सबक सिखाने की कार्यवाही की जा रही है ।
        कार्यवाही के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीपसिंह चौहान ने बताया कि यह कार्यवाही विषेष रूप से अत्यधिक यातायात दबाव वाले स्थान जैसे कि पटेल ब्रिज के सेन्टर प्वाईन्ट पर खड़े होने वाले यात्री वाहन,गॉधी चौक चौराहे के पास खड़े होने वाले यात्री वाहन तथा टेजर आयलैण्ड पर आदतन रूप से यात्रियों की प्रतिक्षा करने वाले आटोरिक्षा वाहनों के विरूध्द की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना छोटीग्वाल टोली में ५ यात्री वाहन में तथा थाना तुकोगंज में ८ यात्री वाहनों के विरूध्द कार्यवाही की गयी है,यह कार्यवाही जारी है।  यातायात विभाग व्दारा दिनांक ४/१०/२०१० को चलाये गये अभियान के अन्तर्गत ३३५ वाहनों पर कार्यवाही १८,१०० रूपये अर्थदण्ड किया गया।  जिसमें १३३ वाहनों के विरूद्ध रॉग पार्क, ६२ वाहनों के विरूध्द गलत नम्बर प्लेट लगाने पर, ७१ वाहन चालकों व्दारा यातायात नियमों का जानबूझ कर उल्लंधन करने पर, ८ यात्री वाहन में पैरदान पर लटकते पाये जाने पर, बिना वर्दी /तेजगति में १-१ वाहन तथा १४ वाहनों पर यातायात की अन्य प्रावधान के अन्तर्गत कार्यवाही की गयी, ३ चालान यातायात में बाधा उत्पन्न करने वाले व्यवसायियों के विरूध्द किये गये है । यात्री वाहनों के विरूध्द यातायात विभाग का यह सख्त रवैया इनमें सुधार न होने तक लगातार जारी रखा जावेगा ।