Friday, October 15, 2010

२०० ग्राम गांजा, ४ पुडिया ब्राउन शुगर कीमती १४०० रूपये की बरामद, आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक १५ अक्टूबर २०१०- पुलिस देपालपुर द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को नौशाद पिता अकबर (३०) निवासी कृष्णधाम कॉलोनी देपालपुर के विरूद्ध धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कृष्णधाम कॉलोनी देपालपुर से अवैध रूप से रखा हुआ २०० ग्राम गांजा तथा ४ पुडिया ब्राउन शुगर कुल किमती १४०० रूपये की बरामद की गई।
    पुलिस देपालपुर द्वारा आरोपी नौशाद पिता अकबर को गिरफ्‌तार कर इसके कब्जे से २०० ग्राम गांजा तथा ४ पुडिया ब्राउन शुगर जप्त कर इसके विरूद्ध प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

कुख्यात बदमाश रासुका के तहत्‌ निरूद्व

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि कल दिनांक १४.१०.१० को पुलिस थाना एरोड्रम क्षेत्रांतर्गत १६ लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर के रहने वाले कुख्यात शातिर बदमाश जग्गा उर्फ जगदीश पिता सत्यनारायण (३८) की अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु जिला दंडाधिकारी महोदय इंदौर के आदेशानुसार उपरोक्त कुख्यात बदमाश जग्गा उर्फ जगदीश को राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत्‌ हिरासत में लिया जाकर सेन्ट्रल जेल भोपाल भेजा गया।
        उल्लेखनीय है कि कुख्यात बदमाश जग्गा उर्फ जगदीश पिता सत्यनारायण (३८) निवासी १६ लक्ष्मीपुरी कॉलोनी इंदौर के विरूद्व हत्या का प्रयास, मारपीट, बलवा, अवैध शराब तथा अवैध हथियार आदि के कुल ३२ प्रकरण पंजीबद्व होकर न्यायालय में विचाराधीन है।

०५ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत २ स्थाई, ७६ गिरफ्तारी व १०५ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टे की गतिविधियों में लिप्त ६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को १७.०० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर चाय की दुकान नायता मुडंला इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले दिनेश, हिम्मत, सुभानसिंह, शहजाद तथा अजीज को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १९३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        इसी प्रकार पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को १६.५० बजे कम्पेल बस स्टैण्ड से सट्टे की गतिविधियों में लिप्त यही ग्राम कम्पेल के रहने वाले महेश पिता कन्हैयालाल खाती (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५०० रूपये नगद व सट्टा पर्चीया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर हरियाखेडी फाटा सांवेर से अवैध शराब बेचते हुए बीबीखेडी सांवेर निवासी समुदंर पिता भैरूसिंह गारी (३८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की ३० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित पॉच बदमाश गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १५ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को २२.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मूसाखेडी चौराहा इंदौर से मारूती कार नं. एमपी-०९/एचई/५४५७ में अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १६२६ न्यू द्वारकापुरी इंदौर निवासी रामबाबू पिता काशीराम साहू (४५), १३४७ न्यू द्वारकापुरी इंदौर निवासी शालू पिता गोपालदास सिंधी (१९) तथा १८७ न्यू द्वारकापुरी इंदौर निवासी मिथुन पिता किशोर सेन (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १ देशी पिस्टल, ४ कारतूस, १ गुप्तीनुमा हथियार, १ चाकू तथा उक्त मारूती कार बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को १९.०५ बजे कनकेश्वरी देवी गरबा स्थल के सामने से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये परदेशीपुरा इंदौर निवासी नवाब खॉ पिता गुलाम मोहम्मद (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १४ अक्टूबर २०१० को ११.३० बजे रामकृष्णबाग चौराहा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले सूर्यदेवनगर हवाबगंला इंदौर निवासी सचिन पिता किशनलाल भार्गव (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ देशी पिस्टल मय कारतूस बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।