Saturday, October 16, 2010

दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर यातायात का विषेष प्रबन्ध

दिनांक १६-अक्टू-२०१०- इन्दौर शहर के अन्नपूर्णा रोड स्थित दशहरा मैदान रावण दहन कार्यक्रम में अन्नपूर्णा क्षेत्र के यातायात मार्गो में यातायात व्यवस्था एवं जन-असुविधा की बचाव की दृष्टि से कतिपय परिवर्तन किया गया है। राजेन्द्र नगर की ओर से आने वाले चार पहिया वाहन वैशाली नगर से आगे नही आ सकेगें। इसी प्रकार नरेन्द्र तिवारी मार्ग पर रंजीत हनुमान मंदिर की ओर से दशहरा मैदान की ओर प्रवेश निषेध रहेगा तथा रंजीत हनुमान मंदिर की ओर से उषानगर एक्सटेंशन की ओर वाहनो का आना प्रतिबंधित रहेगा। मुधबन कॉलोनी, उषानगर की ओर वाहनो का प्रवेश निषेध रहेगा। प्रताप चौक से फूटीकोठी आने जाने का मार्ग खुला रहेगा। राजेन्द्र नगर से प्रताप चौक की ओर आने वाले वाहन वैशाली नगर से मुडकर फूटी कोठी होते हुए प्रताप चौक आ सकेगें। केशरबाग रोड वाहनो के आवागमन हेतु खुला रहेगा। महूनाका तरफ से राजेन्द्र नगर तरफ जाने वाले वाहन रंजीत हनुमान, फूटीकोठी चौराहा, गोपुर चौराहा वैशाली नगर होते हुए राजेन्द्र नगर की तरफ जा सकेगे।
पार्किग व्यवस्था - राजेन्द्र नगर की तरफ से आने वाले बडे वाहनो की पार्किंग वैशाली नगर चौराहे के पास स्थित खुले मैदान पर की जायेगी एवं दुपहिया व चार पहिया वाहनो की पार्किंग अन्नपूर्णा मंदिर के पूर्व विनय नगर स्थित मैदान पर की गई है। प्रताप चौक की ओर से आने वाले वाहनो के लिए थाना अन्नपूर्णा के सामने वाले मैदान में/मधुबन कॉलोनी मैदान पर की गई है तथा व्हीआयपी पार्किंग की व्यवस्था दशहरा मैदान के व्हीआयपी मेनगेट के सामने वाले क्षेत्र में की गई है।

रावण दहन कार्यक्रम स्थलों पर यातायात का विषेष प्रबन्ध यातायात पुलिस व्दारा ४३१ वाहनो ंपर किया ३६,७५० रूपये अर्थदण्ड

दिनांक १६-अक्टू-२०१०- अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात संजय सिंह के निर्देषनुसार  इंदौर शहर के पूर्वी क्षेत्र में जहॉ पर वर्तमान में यातायात का दबाव अत्यधिक पड़ रहा है उन स्थानों के आस-पास प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित रावण दहन कार्यक्रम के लिए यातायात के विषेष प्रबन्ध किये गये है, ताकि आम वाहन चालकों को सुगमतापूर्वक आवागमन करने के साथ ही साथ कार्यक्रम स्थल पर भी यातायात जाम अथवा असुरक्षा जैसी कोई समस्या निर्मित न हो। इस सम्पूर्ण व्यवस्था की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि रावण दहन कार्यक्रम विषेष निम्नानुसार स्थानों पर आयोजित होने से उन स्थानों पर यातायात के विषेष प्रबन्ध किये गये है ।
१-चिमनबाग रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर पार्किग व्यवस्था महाराजा स्कूल परिसर के अन्दर रखी जाकर इस कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार मार्ग परिवर्तन व्यवस्था की गयी है।
    अ-डीआरपी दरगाह से मार्ग परिवर्तन
    ब-स्नेहलतागंज टी से मार्ग परिवर्तन
    स-चिकमंगलूर चौराहे से मार्ग परिवर्तन
    द-नयापुरा घड़ी वाली मस्जिद से तथा
    च-खड़खडिया पुल आदि स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले वाहनों का      
         मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
२-जी.पी.ओ.रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर पार्किग व्यवस्था रेसीडेन्सी गेट नम्बर-१ के सामने रखी जाकर इस कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
    अ-नौलखा चौराहे से मार्ग परिवर्तन
    ब-इन्द्रिागॉधी प्रतिमा से मार्ग परिवर्तन
    स-चिड़िया महेष्वरी धर्मषाला से मार्ग परिवर्तन
    द-बेकरी गली बैंक टी ए.बी. से मार्ग परिवर्तन
    च-भाया पैट्रोल पम्प से मार्ग परिवर्तन तथा
    छ-व्हाईट चर्च आदि स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक जाने वाले वाहनों का मार्ग
         परिवर्तन किया जावेगा ।
३-तिलक नगर रावण दहन कार्यक्रम स्थल पर कार्यक्रम स्थल के पास ही रखी गयी है।
४-सुभाष नगर रावण दहन कार्यक्रम स्थल के पास सुभाष नगर झोनल कार्यालय के पास रखी गयी है,कार्यक्रम स्थल की सुगमता एवं सुरक्षा हेतु निम्नानुसार स्थानों से मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
    अ-परदेषीपुरा थाना टी से मार्ग परिवर्तन
    ब-सुभाष नगर पुलिया से मार्ग परिवर्तन
    स-विश्रांति चौराहे से मार्ग परिवर्तन इन स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक जाने          
         वाले वाहनों का मार्ग परिवर्तन किया जावेगा ।
५-रिलायन्स ग्राउण्ड सयाजी  रावण दहन कार्यक्रम स्थल के पास ही पार्किग व्यवस्था रखी गयी है।
६-सुगनी देवी रावण दहन कार्यक्रम स्थल की पार्किग व्यवस्था कार्यक्रम स्थल के पास रखी गयी तथा मार्ग परिवर्तन तीन पुलिया से किया जावेगा ।
        उपरोक्त सभी स्थानों से कार्यक्रम स्थल तक वाहनों को अस्थाई रूप से परिवर्तित कर नजदीकी मार्गो से वाहनों के आवागमन की वैकल्पिक व्यवस्था  रखी गयी है,ताकि परिवर्तित यातायात सुगमतापूर्वक अपने-अपने गन्तव्य स्थल तक पहुॅच सके,और कार्यक्रम स्थल पर किसी प्रकार का जाम अथवा असुरक्षा की भावना निर्मित न हो । मार्ग परिवर्तन व्यवस्था रावण दहन कार्यक्रम प्रारम्भ होने के एक धण्टे पूर्व से प्रारम्भ करते हुए कार्यक्रम समाप्ति के बाद तक जारी रहेगी बाद सामान्य यातायात होने की स्थिती में अस्थाई परिवर्तन व्यवस्था पूर्ववत संचालित हो सकेगी ।
           उपरोक्त व्यवस्था के साथ ही साथ यातायात विभाग व्दारा की गयी कार्यवाही की जानकारी देते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात पूर्व श्री प्रदीप सिंह चौहान बताया कि पूर्वी  क्षेत्र में पदस्थ यातायात थाने पर पदस्थ सभी चालानकर्ता अधिकारियों व्दारा आज ४३१ वाहनों पर कार्यवाही करते हुए ३६,७५० रूपये अर्थदण्ड किया गया।यातायात पुलिस १६६ वाहनों पर रॉग पार्क, ९४ वाहन चालकों व्दारा चौराहों पर यातायात नियमों का उल्लंधन करने पर,दुपहिया वाहनों पर तीन सवारी चलने पर ४७ वाहन चालकों पर अर्थदण्ड,यात्री वाहनों में ओव्हर लोड़िग करने पर १ तथा पायदान पर लटकते पाये जाने पर २ यात्री वाहनों के चालान,बिना लायसेन्स वाहन चलाने पर २ चालान तथा  ११८ चालान मो.व्ही.एक्ट अन्य संहिता पर किये गये है।

०३ आदतन १० संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १० संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, २० गिरफ्तारी व ९८ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ८ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को १५.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नेहरू नगर मेनरोड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले मनीष, पंकज, सुरेश, रोहित, अशोक तथा राजू को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १२२५ रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को १९.०० बजे तेजपुर गडबडी इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले विवेक तथा सुनील को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २३० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित चार युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को ०९.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रानीसती गेट के पास यशवंत निवास रोड इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ५६२/३ भागीरथपुरा इंदौर निवासी राजू पिता राजेन्द्र ठाकुर (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ११४० रूपये कीमत की ३८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बडगौदा द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को ०९.२५ बजे ग्राम कोदरिया से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहन पिता मजबूतसिंह (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५४० रूपये कीमत की १८ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना हातौद द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को १८.१० बजे साईकृपा ढाबे के सामने पालिया रोड हातौद से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम पालिया निवासी राधेश्याम पिता प्रताप बलाई (४८) तथा ग्राम बडा बांगडदा इंदौर निवासी सुभाष पिता राधेश्याम सुनार (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५२० रूपये कीमत की ४ लीटर देशी कच्ची शराब तथा २ बॉटल बियर बरामद की गई।
        पुलिस थाना किशनगंज द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को ०८.३० बजे ग्राम गोयारोड अम्बाचंदर से मोटरसायकल पर अवैध रूप से शराब ले जाते हुए ग्राम हरसोला निवासी विष्णु गवली को पुलिस द्वारा रोका गया तो आरोपी पुलिस को देखकर मोटरसायकल से ५५ लीटर कच्ची शराब कीमती ६ हजार रूपये की छोडकर मोटरसायकल से भाग गया। पुलिस किशनगंज द्वारा उपरोक्त ५५ लीटर देशी कच्ची शराब कीमती ६००० रूपये की बरामद की जाकर आरोपी विष्णु गवली निवासी हरसोला की तलाश की जा रही है।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चंद्रगुप्त मोर्य चौराहा के पास हीरानगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही अमरापुरी कॉलोनी इंदौर निवासी जगदीश पिता केसरसिंह केवट (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक १५ अक्टूबर २०१० को १०.०० बजे रिंगरोड खजराना चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले दौलतगंज इंदौर निवासी शानू उर्फ रूस्तमराज पिता सरदार खॉ (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १ छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।