Sunday, October 17, 2010

जेबकटी करने वाले ६ आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा कल दिनांक १७ अक्टूबर २०१० को १३०५ बजे भैरूबाबा मन्दिर के पास श्रीनगर कालोनी मैन इन्दौर से जेबकटी करने की फिराक मे घूमते हुए मिले ५५२ स्कीम नं० ७१ इन्दौर निवासी संजय पिता चॉदमल महाजन (५५), १०९/११ परदेशीपुरा इन्दौर निवासी पप्पू उर्फ रमेश पिता जीवनलाल कुम्हार (५५), १५९ सुखदेवनगर ऐरोड्रम रोड इन्दौर निवासी राजेश पिता हरभजनसिह यादव (४०), ग्राम भैसनावल भीकनगांव खरगोन निवासी मुकेश पिता सकरूलाल राठौर (२२), आशाराम पिता तेजसिह (२५), तथा ग्राम नाहरखेडा सिवनी जिला होशंगाबाद निवासी विक्रम पिता रमेशचन्द्र (१९) को पकडकर इनके कब्जे से एक चाकू तथा जेब काटने के उपयोम मे लिये जाने वाली ६ ब्लेडें बरामद की गई है।
        पुलिस एमआयजी कालोनी द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके विरूद्ध धारा ४०१ भादवि एवं २५ आर्म्सएक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

ट्रक लूटने वाले तीनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना मल्हारगंज पर दिनाक १५ अक्टूबर २०१० को रात्री ०२.४५ बजे फरियादी राजाराम पिता हीरालाल निवासी खरगोन की रिपोर्ट पर अज्ञात तीन आरोपियो के विरूद्ध धारा ३९४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया हैं। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार फरियादी राजाराम अपना ट्रक क्रंमाक एमपी-०९/केडी/३३१७ को लक्ष्मीबाई अनाज मण्डी से माल खाली कर इन्दौर वायर फैक्टरी के पास से गुजर रहा था इसी बीच अज्ञात तीन आरोपियो ने ट्रक के सामने खडे होकर फरियादी को रोककर ड्रायवर से एक मोबाइल फोन, नगदी १३ हजार रूपये आदि लूट कर भाग गये थे। फरियादी राजाराम द्वारा पुलिस को आरोंपियो की मोटर सायकल के सम्बध मे भी जानकारी दी गई थी। प्रकरण की विवेचना के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह एवं नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई सिनामक १५ अक्टूम्बर २०१० को इन्दौर वायर फैक्टरी के पास ट्रक ड्रायवर को लूटने वाले आरोपी हीरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल एमपी- ०९/जेएक्स/५७३० पर घूम रहे हैं इस सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम मनोजसिह के निर्देशन मे नगर पुलिस अधीक्षक मल्हारगंज शैलेन्द्रसिह चौहान के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मल्हारगंज जी.एस.गोलिया व उनकी टीम के उप निरीक्षक जयन्त मसकोले,ए,आर. पंवार, प्रधान आरक्षक हनुमानसिह जादौन, प्रधान आरक्षक टैकचन्द, आरक्षेक आकाश, तथा मुकेश द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए कल १३१ कण्डेलपुरा इन्दौर निवासी योगेश कौशल पिता देवकौशल (१९), १७२ कण्डलेपुरा इन्दौर निवासी राजा पिता ग्यारसीलाल कोशल, तथा मामू पिता जगन्नाथ को हिरासत मे लेकर बारिकी से पूछताछ की गई तो इन तीनो ने मिलकर उक्त ट्रक चालक को लूटना स्वीकार कर लिया। पुलिस मल्हारगंज द्वारा उपरोक्त तीनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से तीन मोबाइल फोन, १३ हजार रूपये नगद व घटना मे उपयोग की गई हीराहोण्डा स्पलेण्डर मोटर सायकल क्रंमाक एमपी-०९/ जेएक्स/५७३० सहित कुल ७५ हजार रूपये का माल बरामद कर लिया गया है। पुलिस मल्हारगंज द्वारा तीनो आरोपियो से अन्य लूट की बारदातो के सम्बध मे भी पूछताछ की जा रही हैं इनसे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल सम्भावना है।

०२ आदतन ०९ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा ०९ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१० गिरफ्तारी व ५० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १० गिरफ्तारी व ५०जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १० गिरफ्तारी व ५० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो मे लिप्त १६ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को १२.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर सरकारी बगीचे के पास मुराई मोहल्ला  इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अकरम, सुरेश, रमेशचन्द्र, जितेन्द्र, शकील, सचिन, कपिल, निलेश तथा परवेज खान को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ४५०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को ०५.५० बजे आजाद नगर कब्रस्तिान के पीछे इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले अक्कू, शहनाज, रसीद, तथा अप्सी खां को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ५ हजार १०० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना गोतमपुरा द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को २२.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर पुराना बस स्टेण्ड के पास गोैतमपुरा से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त यही गोतमपुरा निवासी कैलाश पिता पूनमचन्द माली, नोशाद पिता छोटेखां (४०), तथा ग्राम रलायता निवासी बद्रीलाल पिता श्रवण नाथ को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गोविन्दनगर खारचा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही २०१५ बाणगंगा मेन रोड इन्दौर निवासी जीतू पिता विक्रमसिह ठाकुर (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा बाणगंगा द्वारा आरोपी जीतू को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित तीन बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को २३.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर इलेक्ट्रानिक काम्पलेक्स के पास इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ७४३ न्यू गोैरीनगर इन्दौर निवासी सन्नी पिता राजू जसेरिया (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को २१.२० बजे पिपल्या कुम्हार चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले मोहनलाल पिता शान्तीलाल लोखण्डे (२३) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक १६ अक्टूबर २०१० को १७.०० बजे बाजार चौक ग्राम बुरानाखेडी से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ग्राम हरनियाखेडी के रहने वाले जितेन्द्र पिता गजानन्द चौहान (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।