Wednesday, October 20, 2010

सैफी नगर में हुई हत्या के दोनो अज्ञात आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०-पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि थाना जूनी क्षेत्रांतर्गत सैफी नगर इंदौर में दिनांक १८.१०.१० के करीब १६.०० बजे कागदीपुरा इंदौर निवासी अमजद पिता अब्दुल सत्तार की हुई हत्या के संबंध में चौकीदार भगवानसिंह निवासी सागर की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्व धारा ३०२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया जाकर विवेचना की जा रही थी। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पष्चिम मनोजसिंह के मार्गदर्षन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इंदौर बिट्टू सहगल के निर्देषन में थाना प्रभारी जूनी इंदौर आनंद यादव व उनकी टीम को अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु दिषा निर्देष दिये गये।
टीम द्वारा प्रकरण की विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को दधीची प्रतिमा के पास राऊ रोड राजेन्द्र नगर क्षेत्र से राहुल पिता मुकेष राठौर (२२) निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर तथा पिंटू उर्फ मार्डन पिता दिलीप कुमावत (१९) निवासी न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी इंदौर को हिरासत में लेकर उक्त हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की गई तो इन्होने अमजद पिता अब्दुल सत्तार की हत्या करना स्वीकार किया। पुलिस जूनी इंदौर द्वारा उपरोक्त दोनो आरोपी राहुल राठौर तथा पिंटू उर्फ मार्डन के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून आलूदा कपडे तथा यामहा मोटरसायकल बरामद कर लिये गये ।
        उल्लेखनिय है कि आरोपी राहुल के भाई लखन के साथ मृतक अमजद व इसके साथियो ने पूर्व में चाकू से मारपीट कर घायल कर दिया था। इसी बात का बदला लेने के लिये दिनांक १८ अक्टूबर २०१० को उपरोक्त दोनो आरोपी राहुल पिता मुकेष राठौर (२२) निवासी जबरन कॉलोनी इंदौर तथा पिंटू उर्फ मार्डन पिता दिलीप कुमावत (१९) निवासी न्यू द्वारकापुरी कॉलोनी इंदौर ने मृतक अमजद पिता अब्दुल सत्तार निवासी कागदीपुरा की चाकूओ से वार कर हत्या कर दी । पुलिस जूनी इंदौर द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में आपदा प्रबन्धन विषय पर दिनांक २०-२१ अक्टूबर को दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०- आपदा प्रबंध संस्थान, भोपाल द्वारा पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय, इंदौर में आपदा प्रबन्धन विषय पर दिनांक २०-२१ अक्टूबर को दो दिवसीय प्रषिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम में ४५ नव आरक्षको को आपदा प्रबंधन विषय पर प्रषिक्षित किया जा रहा है।
        कार्यक्रम के दौरान नव आरक्षको को विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक एवं मानवनिर्मित आपदाओं के प्रतिवादन हेतु अल्पाष, प्रदर्षन एवं प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रषिक्षित किया जायेगा। प्रषिक्षण के दौरान विषेष रूप से आपदा के तत्काल बाद प्रभावितों की खोज एवं बचाव से सम्बन्धित तकनीक सिखाया जायेगा।
        प्रषिक्षण आपदा प्रबंध संस्थान के सहायक संचालक श्री सौरभ कुमार एवं अन्य विषेष विषेषज्ञों द्वारा दिया जाएगा।
        प्रषिक्षण में उद्घाटन अवसर पर सौरभ कुमार, सहायक संचालक के अतिरिक्त श्री एल.एल. मीणा, पुलिस उप अधीक्षक, पुलिस प्रषिक्षण विद्यालय एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

फरियादी के निर्माणाधीन मकान से कॉपर वायर चुराते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०- पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० के १८.०० बजे फरियादी धर्मेन्द्र राव इंगले पिता विमलराव इंगले (३५) निवासी डी सेक्टर २१६७ सुदामा नगर इंदौर की रिपोर्ट पर सुमित पिता कमल कुमार (१८) निवासी ग्राम पिपलदा गडी धरमपुरी जिला धार के विरूद्व धारा ३८० भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १९.१०.१० के १७.०० बजे १५१ पिकांको कॉलोनी इंदौर स्थित फरियादी के निर्माणाधीन मकान से ५ किलोग्राम तांबे का वायर कीमत २ हजार रूपये का चुराकर ले जाते हुए फरियादी द्वारा मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा आरोपी सुमित पिता कमल कुमार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उपरोक्त तांबे का वायर कीमती २ हजार रूपये का बरामद कर प्रकरण में पूछताछ करते कार्यवाही की जा रही है।

०५ आदतन २५ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २५ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत ४ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व १३१ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब सहित युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को १८.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम भगोरा रोड जंगल गिट्टी खदान से अवैध शराब बेचते हुए मिले सावेर निवासी राहुल पिता देवकरण भील (१९) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३००० रूपये कीमत की ३५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

जुऑ/सट्टा की गतिविधियो मे लिप्त १४ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को १७.३५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वृद्व आश्रम के पास द्वारकापुरी मेनरोड इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले सतीष, महेषचंद, कमल कुमार, अनिल, जितेन्द्र, नंदूंिसंह, शालू, राज तथा राहुल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १० हजार ३२० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को १७.४० बजे विकास गार्डन रिक्षा स्टैण्ड के पास इंदौर से ताश पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले अजयसिंह तथा मुन्नालाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५५० रूपये नगद व ताश पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को २०.१० बजे तेजाजी नगर इंदौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले ४०७/१ गणेष नगर इंदौर निवासी रतनलाल पिता भूराजी (३६) तथा खंडवा नाका स्कूल के पास इंदौर निवासी मोतीलाल पिता गंगाराम (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६ हजार ५०० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।
        पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को १५.०० बजे पटेल ब्रिज के निचे इंदौर से सट्टे की गतिविधियो मे लिप्त मिले पूजा ट्रांसपोर्ट सियागंज इंदौर निवासी षिवनारायण पिता हीरालाल (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २९० रूपये नगद व सट्टा पर्चियां बरामद की गई।
          पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व जुऑ/सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध हथियार सहित दो बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २० अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना तुकोगंज द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को १४.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर निलकमल टॉकिज के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २०२ सोमनाथ की जूनी चाल इंदौर निवासी रणजीतसिंह पिता जीवनलाल (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक १९ अक्टूबर २०१० को ११.१० बजे बाबु मुरई कॉलोनी मेनरोड इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले राजनगर इंदौर निवासी अमित पिता जगदीष शर्मा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।