Wednesday, October 27, 2010

चैन स्नेचर की तत्काल घेराबंदी कर पकडने पर दो पुलिस कर्मचारी पुरूष्कृत

इन्दौर - दिनांक २७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा क्षेत्र में दिनांक २५ अक्टूबर २०१० को १५.३० बजे श्रीमति रेमाबाई के साथ चैन खींचने की घटना होने पर तत्काल घेराबंदी की जाकर प्रधान आरक्षक राजेष गौड एवं सैनिक क्षीरसागर के द्वारा राहगीर गोपाल यादव पिता तुलसीराम यादव (३५) निवासी २०२ विन्द्याचल नगर इंदौर की मदद से मौके से भागते हुए बदमाष प्रकाष उर्फ राकेष पिता नाथूलाल उर्फ कालूराम (२०) निवासी ग्राम खेडा कासुन जिला उज्जैन हाल मुकाम नगीन नगर इंदौर को पकडा गया। अतः निम्नांकित अधिकारियों एवं कर्मचारियो के द्वारा मेहनत एवं लगन से कार्य करने पर इनके उत्साहवर्धन हेतु इनके नाम के सम्मुख दर्षाये अनुसार नगद पारितोषिक प्रदान किया जाता है।
१. प्रधान आर. राजेष गौड तैनात थाना अन्नपूर्णा, ईनाम राषि पॉच सौ रू. नगद
२. सैनिक क्षीरसागर तैनात थाना अन्नपूर्णा, ईनाम राषि पॉच सौ रू. नगद

०२ आदतन १३ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २७ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०२ आदतन तथा १३ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २७ अक्टूबर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत १ स्थाई, ५८ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त ३ युवक गिरफ्‌तार

इन्दौर - दिनांक २७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना खजराना द्वारा दिनांक २६ अक्टूबर २०१० को २३.५५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर जल्ला कॉलोनी खजराना इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही के रहने वाले सलीम पिता जुम्मा खान (४०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २११० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना सदरबाजार द्वारा दिनांक २६ अक्टूबर २०१० को २१.०० बजे दरगाह के पास गरीब नवाज कॉलोनी इंदौर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही ६० भिस्ती मोहल्ला इंदौर निवासी इमरान खान पिता रसूल पठान को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२५ रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस थाना देपालपुर द्वारा दिनांक २६ अक्टूबर २०१० को १६.२० बजे जय स्तंभ चौक देपालपुर से सट्टे की गतिविधीयों में लिप्त यही मंगलेष्वर मार्ग देपालपुर निवासी आषीक पिता अब्दुल हमीद (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २४० रूपये नगद व सट्टा पर्चिया बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपीयो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व सट्टा एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब सहित दो युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक २७ अक्टूबर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०१० को १७.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ऋषि पैलेस कॉलोनी टॉवर के पास चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले २१ बुद्व नगर राजेन्द्र नगर निवासी संजय पिता दादाराम मराठा (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६८० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २६ अक्टूबर २०१० को १३.१० बजे चमार मोहल्ला राऊ इंदौर से अवैध रूप से शराब बेचते हुए मिले यही राऊ इंदौर निवासी दिनेष पिता केषर जाटव (३२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की ५ लीटर देषी शराब बरामद की गई।
       पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।