Wednesday, November 3, 2010

आरक्षक से प्रधान आरक्षक के पद पर पदोन्नति उपरान्त पदस्थापना

 इन्दौर-दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- इन्दौर जिले के निम्न आरक्षक को प्रधान आरक्षक के पदो पर पदोन्नति उपरांत शहर के विभिन्न थानो में पदस्थ किया गया है। 

क्रं.    नाम व पद             पदस्थापना        नवीन पदस्थापना

१    आरक्षक १२५७ वकील खान        थाना एमआईजी स    े    थाना लसूडिया
२    आरक्षक ६४३ गंगाराम            डीआरपी से                थाना सेन्ट्रल कोतवाली
३    आरक्षक १६० सुरेन्द्रसिह          यातायात थाने से            थातायात थाना

चोरी की कार मे घूमते हुए आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना जूनीइन्दौर के अग्र्रसेन चौराहा पर तैनात थाना जूनीइन्दौर के बॉज स्क्वॉड में तैनात आरक्षक सुरेष पाटीदार एवं आरक्षक रमेष रघुवंषी द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को २३.२० बजे अग्रसेन चौराहा जूनीइन्दौर से रविष पिता कमलेष शर्मा (२६) निवासी ५६९ महालक्ष्मीनगर इन्दौर को चोरी की मारूती कार ८०० क्रमांक एमपी-०९/एचबी/१८४६ पर घूमते हुए आरोपी पकडा।
        उल्लेखनीय है कि पुलिस थाना एमआईजी कालोनी क्षैत्रान्तर्गत दिनांक १९ अगस्त २०१० को ११.३० बजे फरियादी रवि पाहवा पिता किषोरीलाल पाहवा (३४) निवासी १० रवि नगर स्थित फ्लेट क्रंमाक २०३ रिजेन्षी अपार्टमेन्ट इन्दौर की उक्त ८०० मारूती कार सफेद रंग की क्रंमाक एमपी-०९/एचबी/१८४६ कीमती करीबन एक लाख रूपये की चोरी हो जाने से फरियादी रवि पाहवा की रिपोर्ट पर पुलिस थाना एमआईजी कालोनी पर अपराध धारा ३७९ भादवि का कायम कर विवेचना की जा रही थी, इसी बीच कर दिनांक २ नवम्बर २०१० को उपरोक्त नम्बर की ८०० मारूती कार को थाना जूनीइन्दौर स्थित अग्रसेन चौराहा के पास से गुजर रही थी जिसकी पुलिस कन्ट्रोम रूम को थाना एमआईजी के उप निरीक्षक एस.एस. परमार, की सूचना मिलने पर पुलिस कन्ट्रोल रूम द्वारा उक्त मारूती कार ८०० सफेद रंग की क्रंमाक एमपी-०९/एचबी/१८४६ नम्बर की अग्रसेन चौराहे पास से गुजरे सम्बधी प्रसारण किया गया था जिसे सुनकर पुलिस थाना जूनीइन्दौर के बॉज स्क्वॉड द्वारा सुनकर तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए उपरोक्त नम्बर की मारूती कार को रोककर उसे चला रहे रविष शर्मा पिता कमलेष शर्मा (२६) निवासी ५६९ महालक्ष्मीनगर इन्दौर को पकडकर थाना जूनीइन्दौर लाकर आरोपी के कब्जे से उपरोक्त सफेद रंग की ८०० मारूती कार क्रंमाक एमपी-०९/एचबी/१८४६ को धारा ४१(१)१०२ जा.फो. तथा ३७९ भादवि के तहत बरामद कर प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।
        वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्री निवास राव द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही कर उक्त मारूती कार को चालक सहित पकडें वाले थाना जूनीइन्दौर के बॉज स्क्वॉड के आरक्षक सुरेष पाटीदार, आरक्षक रमेष रघुवंषी को ५००-५००रूप्ये नगद इनाम दिये जाने की तथा थाना एमआईजी के उप निरीक्षक एस.एस.परमार, एवं पुलिस कन्ट्रोल रूम के प्रधान आरक्षक कैलाष पाण्डे, आरक्षक सुमनसिह, देवेन्द्र, मनोज तथा आरक्षक रजनीष केथवास (रेडियो) को इनकी सेवा पुस्तिका मे प्रषंसा अंकित किये जाने की घोषणा की है।

०५ आदतन २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०५ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

०३ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०३ स्थाई, ४० गिरफ्तारी व १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ०३ स्थाई, ४० गिरफ्तारी तथा १३४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ३४ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना छत्रीपुरा द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को २२.४५ बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर वैधख्यालीराम का बगीचा छत्रीपुरा इन्दौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले यही के रहने वाले बिनोद, बसन्त, गोलू, पिंकेष, विषाल, हैनी, दिलीप, विक्की, जितेन्द्र, दीपक, गोपाल, अमित, राकेष, विष्णुलाल, राकेष, सुनील, विषाल, जितेन्द्र, गुड्डु, संन्जू, तरूण, दिनेष तथा विषाल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३२ हजार ७५५ रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना पण्डरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे मटन मार्केट के पीछे कडावघाट इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए प्रभाकर, धर्मेन्द्र, अब्दुल खलीक, तथा मनोजकुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १४ हजार , ६०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस थाना महू द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को १२.५५ बजे यादव मोहल्ला महू से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही यादवमोहल्ला महू निवासी मुन्नालाल, सतीषचन्द्र, राजाराम, विनयकुमार, दिनेष, ललित, तथा आनन्द को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से तीन हजार ९७० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित चार गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना भवॅरकुआ द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को १२.१५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार राजीव गांधी चौराहा टी चोईथराम के पास इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही ग्राम तेजपुरगडबडी निवासी दिनेष पिता शंकरलाल बंजारा तथा चीकू पिता रमेषचन्द्र बंजारा को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक हजार ८०० रूपये कीमत की ६० लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्रनगर द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को १४.३० बजे निहालपुर मुण्डी से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राधेष्याम पिता खुमानसिह भील (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की ८ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को १६.०५ बजे ग्राम सिमरोल पत्थर नाला किषनगंज से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मोहनीबाई पति राजूलाल कुर्मी (३४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २५० रूपये कीमत की ५ लीटर देशी शराब बरामद की गई।
पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

दहेज प्रताडना के मामले मे पति सहित तीन के विरूद्ध प्रकरण दर्ज

इन्दौर-दिनांक ०३ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक २ नवम्बर २०१० के १३ बजे ग्राम दांगी सेमलिया खुडेल निवासी श्रीमती सुगनबाई पति हजारीलाल बामनिया (३४) की रिपोर्ट पर यही के रहने वाले इसके पति हजारीलाल , ससुर तोलाराम तथा सास सीताबाई के विरूद्ध धारा ४९८ए,५०६,३४ भादवि के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे खुलासा हुआ कि शादी मे फरियादिया सुगनबाई के पिता द्वारा यथा स्थिति दहेज दिया गया था इसके बावजूद भी सभी आरोपीगण दहेज की मांग को लेकर आये दिन फरियादिया को शारिरिक व मानसिक रूप से प्रताडित कर जान से मारने की धमकी देते रहते हैं।
पुलिस खुडेैल द्वारा फरियादिया सुगनबाई की रिपोर्ट पर इसके पति हजारीलाल बामनिया, ससुर तोलाराम, तथा सास सीताबाई के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।