Sunday, November 7, 2010

५० लाख के चोरी के कुल १० चार पहिया वाहन जप्त, पॉच आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- शहर में वाहन चोरी की वारदात पर अंकुष लगाने के उद्देष्य से पुलिस अधीक्षक पूर्वी क्षेत्र श्री मकरंद देउस्कर के निर्देषन में वाहन चोरी की धरपकड हेतु निर्देष जारी किए गए थे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ व नगर पुलिस अधीक्षक परदेषीपुरा जयवीरसिंह भदौरिया के मार्गदर्षन में थाना बाणगंगा के थाना प्रभारी बीपीएस परिहार के नेतृत्व में टीम गठित की गई व निर्देषानुसार कार्यवाही हेतु आदेषित किया गया। टीम में उपनिरीक्षक अर्जुनसिंह मुजालदेव, प्रआर. कैलाष मिश्रा, गजेन्द्रसिंह, आर. संतोष, घनष्याम तथा थाना हीरानगर के आर. मुकेष यादव थे।
        थाना बाणगंगा की उपरोक्त टीम को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि अरेरा कॉलोनी भोपाल के दिपांकर मंडल तथा भूपेष चोरी के वाहन विक्रय करने के इरादे से घूम रहे थे। जिन्हे बिना नंबर की विस्टा इंडिका गाडी में घूमते हुए एमआर-१० भोरासला पर रोका गया। पूछताछ की गई तो वाहन चोरी का होना पाया गया जिनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो इन्होने बताया कि ये अपने साथी दत्ता धोटे, सुधीर के साथ मिलकर चोरी करते थे, गोपाल मैकेनिक चाबी बनाने का काम करता था। जब गाडी बिक जाती थी तो इंटरनेट के माध्यम से मालिक का पता लगाकर उनकी गाडिया चुरा ले आते थे तथा खरीदने वालो को बताते थे कि सिजिंग की गाडी है । क्रय करने वालो से पूछकर कि किसके नाम से खरीदना है, मूल दस्तावेज बनाकर दे देते थे। इस कार्य को भूपेष राणे व दिपांकर मंडल बखूबी से करते थे। इस कार्य हेतु ये बिल जैसे जीवन मोटर्स भोपाल, आरएमजे मोटर्स भोपाल, वीन ऑटोमोबाईल्स महेन्द्रा के सेल लेटर ओरिजनल प्रिटेंड, टेम्परेरी रजिस्ट्रेषन, इन्षयोरेंस के पेपर, आरटीओ की सील, ऑटोमोबाईल की सील रखते थे तथा गाडियो की चाबियॉ भी काफी मात्रा में बरामद की है।
        कार्यप्रणाली को देखते हुये यह स्पष्ट है कि इन चाबियो के द्वारा उक्त वाहनो की चोरी की जाती थी तथा खरीददार को सेल लेटर पर सील लगाकर कागजात दे देते थे तथा वह गाडी आरटीओ में भी रजिस्टर्ड हो जाती थी। इनके द्वारा काफी वाहन चोरी कर बेचे गये है। इनसे अभी तक कुल १० फोर व्हीलर वाहन जप्त किये गये है तथा आरोपी १. गोपाल पिता श्रीनिवास (३८) निवासी एच-१/२४ अरेरा कॉलोनी भोपाल, २. दिपांकर मंडल पिता दिपाकांती मंडल (३३) निवासी इ-८/९८ अरेरा कॉलोनी भोपाल, ३. भूपेष पिता सालिकराव राने (३६) निवासी सदर, ४. दत्ता धोटे पिता नामदेव राव (३८) निवासी इ-८/४७ अरेरा कॉलोनी भोपाल, एवं ५. सुधीर पिता चंद्रकांत आर्य (३५) निवासी ग्राम नावी तहसील मावल थाना फैजपुर जिला जलगॉव महाराष्ट्र को गिरफ्तार कर कुल ५० लाख रूपये कीमत की गाडिया जप्त की गई है।
        इनके द्वारा और भी वाहन चोरी कर महाराष्ट्र व हरदा तरफ बेचे गये है। इनसे अभी और भी चोरी के वाहन जप्त होने की प्रबल संभावना है, आरोपियों से अभी पूछताछ जारी है। इस कार्य में आर. संतोष तथा आर. मुकेष यादव का सराहनीय योगदान रहा है।

अपहरण के लिए फिरौती मांगने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- दिनांक ०१/११/१० को फरियादी हरभगवान पिता तिलकराम वाधवा निवासी भगवानदीन नगर इंदौर ने थाना भवरकुऑ पर सूचना दी कि उसके मोबाईल नंबर पर दिनांक ३१.१०.१० को दोपहर ०२.४३ बजे एक मोबाईल नं. ०७४१५६६८७८२१ से फोन कॉल आया तथा उसने बोला कि वाधवा बोल रहे हो तुम्हारे बेटे विक्की के नाम की मेरी पास सुपारी  है उसके आज शाम तक लाष मिलेगी दस दे दे तो छोड देगें । हमने फिल्डिंग कर ली है फिर फरियादी ने उसी नबंर पर ०३.४४ मिनट पर फोन लगाया तो वह फोन बंद आ रहा था फिर उसी नबंर से फरियादी को ०८.१८ मिनट पर शाम को फोन आया व बोला कि पॉच लाख रूपये की सुपारी मेरे पास मुम्बई से आई है दस लाख रूपये तुम दे दो तो छोड दूंगा पॉच घंटे का समय देता हूॅ। फरियादी की रिपोर्ट पर थाना भवरकुऑ पर अपराध धारा ५०६,५०७,३८६ भादवि का कायम कर विवेचना प्रारंभ की गई।
          पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री श्रीनिवास वर्मा ने भी सभी संबंधित लोगो से पूछताछ की तथा आवष्यक निर्देष दिये बाद थाना प्रभारी द्वारा संबंधित मोबाईल नबंर जो कि फर्जी आईडेटिटी के आधार पर लिया गया था उसकी कॉल डिटेल एवं अन्य सूचनाओ के आधार पर करीब २२ लोगो को हिरासत में लेकर विस्तृत पूछताछ की गई।
           अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनोजसिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक बिट्टू सहगल के द्वारा प्रकरण कें अनुसंधान की सतत निगरानी की गई तथा सभी संदिग्धों से कडी पूछताछ की गई। थाना प्रभारी भवरकुऑ आनन्द यादव द्वारा प्रकरण के अनुसंधान में आये तथ्यो के आधार पर प्रमुख संदेही हेमंतसिंह चौहान उर्फ विक्की उर्फ राहुल पिता बलवंतसिंह चौहान (२१) निवासी १५८ पचंवटीनगर एरोड्रम रोड इंदौर को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताद की तो वह टूट गया तथा जुर्म स्वीकार कर प्रकरण के घटनाक्रम में अपने साथी आकाष उर्फ अदरक पिता मांगीलाल तंवर (२२) निवासी १८५ पंचवटी नगर इंदौर के साथ मिलकर दीपावली के पूर्व पैसो के लालच में उक्त योजना बनाना बताया। आरोपी हेमंतसिंह चौहान फरियादी हरभगवान वाधवा के व्यवसायी पार्टनर अग्रवालजी के कार्यालय में काम करता था तथा वही पास में हरभगवान वाधवा का भी कार्यालय है कई बार आरोपी किसी न किसी काम से फरियादी के घर आता जाता रहता था। फिल्मो में दिखाये गये तरीकों से प्रेरित होकर आरोपी हेमंत चौहान एवं आकाष उर्फ अदरक द्वारा उक्त योजना बनाई गई थी। इसके अलावा आरोपी हेमंत चौहान द्वारा पेपर में गुमषुदा के विज्ञापन देखकर भी उसमें दिये गये मोबाईल नंबर पर फोन लगाकर ब्लेकमेल कर पैसे वसूलने के कई बार प्रयास किये गये।
          प्रकरण में उपयोग में लाई गई सिम ०७४१५६६८७८२१ तथा मोबाईल हैंडसेट आदि आरोपी के निषादेही से पुलिस टीम द्वारा बरामद कर लिया गया है। उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आनन्द यादव , सहायक उपनिरीक्षक महेष दुबे एवं बी.एस. सिकरवार, आरक्षक नीरजसिंह , सुरेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह, अनिरूद्वसिंह, रविन्द्रसिंह, राजेष रघुवंषी तथा उमेषसिंह की प्रमुख भूमिका रही है। 

चैन स्नैचिंग के दो आरोपी गिरफ्तार, २० ग्राम की एक चैन बरामद

इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- आज दिनांक को दौराने वाहन चैकिंग सपना संगीता रोड पर दो संदिग्ध लडको को एक काले रंग की स्टार सिटी मोटर सायकल क्रं. एमपी-०९/एमएच/३३०७ को रोका तथा संदेह होने पर पूछताछ की उक्त दोनो संदेहियो को पुलिस थाना भवरकुऑ लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होने चैन स्नैचिंग की वारदात करना स्वीकर किया ।
          आरोपियों ने पूछताछ में अपने नाम कुमार पिता केषव वासवानी (२५) निवासी काटजू कॉलोनी इंदौर तथा टिंकू उर्फ रूपेष पिता कैलाषचंद राठौर (१९) निवासी २ गोविंद कॉलोनी बाणगंगा इंदौर का होना बताया।
          आरोपियों ने बताया कि दिनांक २३.१०.१० को शाम करीब सात बजे एक महिला जो सपना संगीता रोड पर मेडिकल स्टोर के बाहर खडी थी तभी हम लोग मोटरसायकलसे पहुॅचे और उस महिला के गले में से सोने की चैन जो करीब २० ग्राम वनज की थी जो लूट कर भाग गये।
    उक्त आरोपियों ने लूटी गई सोने की चैन बरामद करवा दी है तथा मोटरसायकल जो कि वारदात में उपयोग की गई थी वह आरोपी रूपेष उर्फ टिंकू के भाई की है जिसे जप्त कर लिया गया है। प्रकरण कें उक्त दोनो आरोपियो से अन्य मामलो में भी पूछताछ की जा रही है।  
    उक्त समस्त कार्यवाही में थाना प्रभारी आनन्द यादव, उनि एम.एस. धुर्वे, आर. नीरजसिंह, सुरेन्द्रसिंह, प्रदीपसिंह, अनिरूद्वसिंह तथा रविन्द्रसिंह की प्रमुख भूमिका रही है।

सयाजी क्लब के सामने से कार चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि दिनांक ०१.११.१० को होटल सयाजी क्लब की पार्किग पर क्लब के सदस्य रवि धनसानी द्वारा मारूति स्विफ्ट कार एमपी-०९/एचइ/०००२ ग्रे कलर की करीब ०६.०० बजे खडी की एवं कार की चाबी क्लब के काउन्टर पर रख कर क्लब मे चले गये। रात्रि मे जब वापस आये तो कार की चाबी काउन्टर पर नही थी फिर कार पार्किग मे जाकर देखा तो कार भी नही थी। काउन्टर पर चाबी न मिलने पर उन्होने सोचा की मेरा कोई रिष्तेदार या मित्र ले गया होगा किन्तु दुसरे दिन तक जब कार का कोई पता नही चला तो उन्होने थाना विजयनगर पर सूचना दी। थाना विजयनगर पर अपराध क्र २१/१० धारा ३७९ भादवि का प्रकरण कायम किया गया।
        श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय पूर्व क्षेत्र श्री मकरन्द देउस्कर एवं अति पुलिस अधीक्षक पूर्व क्षेत्र श्री कुमार सौरभ ने क्लब के घटनास्थल का निरीक्षण किया एवं काउन्टर पर जहॉ चाबी रखी थी। उस स्थान का भी निरीक्षण किया तो पाया कि वह स्थान सीसीटीव्ही के कैमरे की परिधि मे आ रहा है तुरन्त सीसीटीव्ही कैमरे की फुटेज दिनांक ०१.११.१० की ली गयी तो ज्ञात हुआ कि जिम का ट्रेनर मुषरत पिता शौकत अली उम्र २५ साल निवासी मकान नं ६४ सुमन नगर का स्विप्ट की चाबी को चोरी छिपे चुरा रहा है एवं जेब मे रख कर बाहर जा रहा है, साथ ही उसका एक अन्य साथी भी बाहर जाते हुऐ दिखाई पड रहा है। इस बारे मे सायाजी होटल के कर्मचारियो से चर्चा करते उन्होने मुषरत के साथी को क्लब का सदस्य होना नही बताया । मुषरत के पते पर एवं उसके साथी की तलाष हेंतु तत्काल नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र ंिसंह चौहान के नेत्तृृव मे थाना विजय नगर के थाना प्रभारी अजय कैथवास , उनि युवराजंिसह चौहान , आर शैलेन्द्र व आर जितेन्द्र को रवाना किया गया। सुमन नगर मे मकान मालिक प्रमिला पति देवराज से पुछताछ करने पर उसके यहां महेन्द्र प्रताप ंिसह , अजयंिसह , संजय सेन  का किराये से २-३ दिन पहले ही रहने आना बताया । इन लोगो से पुछताछ करने पर पाया गया कि मुषरत तथा उसका एक साथी जो जम्मु का ही रहने वाला है। दिनांक ०१.११.१० के शाम से ही चले गये है जो अभी तक वापस नही आये है। इन लोगो से प्राप्त मोबाइल नं तथा अन्य दस्तावेजो के आधार पर ज्ञात हुआ कि मुषरत का साथी राहत अली उर्फ आमिर अली पिता मुष्ताक उम्र २४ साल नि. गा्रम उडरना तेह. बेतरवह जिला डोडा जम्मु का दो तीन बार दिल्ली से मिलने आया था तथा यह वही लडका है जिसकी फोटो सायाजी क्लब के सीसीटीव्ही फुटेज मे मुषरत के साथ आई है। मोबाइल नम्बरो के कॉल डिटेल के अधार  पर एवं अन्य सूचनाओ के विष्लेषण से ज्ञात हुआ कि दोनो उक्त चोरी की कार लेकर आगरा तरफ गये है।
        इसी बीच कल दिनांक ०६.११.१० को मुखबिर की सूचना पर मुषरत पिता शौकत अली का लोकेषन होटल रेसीडेन्सी के पास होने पर उसे पुलिस द्वारा पकडा जाकर थाने लाकर विस्तृत पुछताछ की गयी तो उसने बताया की चोरी की स्विप्ट कार राहज अली के पास है। जो आगरा मे ही घुम रहा है तथा एक होटल के सामने मुझे मिलेगा और हम वापस उसी कार से जम्मू जाऐगे। वापस आने का कारण पुछते बताया कि वह अपना पासपोर्ट तथा अन्य कागजात यही भूल गया था, जिसे लेने आया है और उन्हे लेकर वापस आगरा जाने ही वाला था कि पुलिस ने उसे पकड लिया उसके पास से पासपोर्ट जो कि जम्मु के पास पोर्ट अधिकारी द्वारा जारी किया गया है और वैध है तथा राहल अली उर्फ आमिर अली का डुप्लीकेट ड्रायविंग लायसेन्स भी बरामद हुआ है।
        आज दिनांक ०७.११.१० को उसे पुछताछ कर न्यायालय पेष किया गया है तथा उसका पुलिस रिमाण्ड लिया जा रहा है। उसके कब्जे से प्राप्त मोबाइल फोन एवं सिम की जांच काल डिटेल्स निकाली जा रही है तथा उसके संबधो का पता लगाया जा रहा है। आरोपी राहत उर्फ आमिर अली की तलाष एवं कार जप्ती हेतु पृथक से एक पुलिस पार्टी आगरा रवाना की गयी है।

०३ आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०३ आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१७ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १७ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १७ गिरफ्तारी व ६७ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ३५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना गौतमपुरा द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २०१० को १५.२० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम चित्तोडा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए गौतमपुरा निवासी पीरू, जगदीष, भंवर, गोविंद, बलराम, जितेन्द्र को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ०८ हजार ३५० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २०१० को २१.४५ बजे माणिकबाग पुल के पास इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले जयदीप, हेमंत, विष्णु, राजेष तथा मनीष कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
       पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १७.५० बजे विषाल नगर बाणगंगा से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले कालू ठाकुर, पवन, राजू शर्मा, दिनेष तथा अनूपसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६५५ रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।           
पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को ०५.३० बजे इंद्रा एकता नगर मूसाखेडी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले अषोक, विरेन्द्र तथा नरेन्द्र यादव को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ७५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १७.३० बजे राहुल गांधी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुरेष, बहादुरसिंह, गजराजसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३१० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १०.०० बजे आनंद चैम्बर हाथीपाला इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले शंकरलाल, रवि, कालू, हीरालाल, मोगली, कृष्णा, नितीन तथा वैद्यप्रकाष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ८०० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १०.३० बजे टुमनी रोड ग्राम पोटलोद से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले दिनेष पिता बाबूसिंह तथा अनिल पिता बद्रीलाल पटेल को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २५० रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
      पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०६ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १८.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार असरावद खुर्द तथा ग्राम मिरजापुर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले प्रकाष पिता गोकुलसिंह (३०) तथा कैलाष पिता धन्नालाल धनेरा (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १५०० रूपये कीमत की ९६ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना सिमरोल द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १८.०० बजे ग्राम चिकली से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही की रहने वाली हीराबाई पति नानूराम भील (४०) तथा षिवनगर इंदौर निवासी शेरसिंह पिता बालाराम भीलाला (५०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ९०० रूपये कीमत की १८ क्वाटर तथा ५ लीटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना विजयनगर द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १८.४५ बजे मण्डी रोड विजयनगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सुमननगर इंदौर निवासी अजय उर्फ अज्जू पिता हरीप्रसाद (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से दो प्लास्टिक केनो में भरी हुई ०७ हजार रूपये कीमत की देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक ०६ नवम्बर २०१० को १२.१५ बजे ई सेक्टर चंदननगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले रज्जाक उर्फ लालू पिता अब्दुल अजीज (२४) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २२ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०७ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना हीरानगर द्वारा दिनांक ०५ नवम्बर २०१० को १०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविदासनगर इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले कमलेष पिता भगवानदास अहिरवार (२७) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्‌तार कर इसके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।