Tuesday, November 9, 2010

संजय सेतु रोड पर डॉ. शाह को लूटने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली क्षेत्रांतर्गत दिनांक ०४ अगस्त २०१० के २२.०० बजे सुलभ कॉम्पलेक्स के पास संजय सेतु रोड से गुजर रही डॉ. जयमाला शाह पिता स्व. पुरूषोत्तम शाह (४५) निवासी ९० शबनीस बाग कॉलोनी चिमनबाग इंदौर से एक लेदर का पर्स जिसमें २५ हजार रूपये नगदी, एक नोकिया कंपनी का मोबाईल फोन, राजस्थान बैंक, एसबीआई बैंक, यूनियन बैंक तथा आईडीबीआई बैंक के चार एटीएम, ड्रायविंग लायसेंस तथा रजिस्ट्रेषन कार्ड रखा था जिसे अज्ञात दो बदमाष छिनकर फरार हो गये थे। फरियादीया डॉ. जयमाला शाह की रिपोर्ट पर पुलिस थाना सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही थी। विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मनीष पिता ओमप्रकाष यादव (२६) निवासी ३२१ हम्माल कॉलोनी एरोड्रम रोड इंदौर को हिरासत में लेकर उपरोक्त लूट के संबंध में पूछताछ की गई तो आरोपी मनीष यादव ने अपने साथी महेन्द्र सिंह के साथ लूट करना स्वीकार किया।
        पुलिस सेन्ट्रल कोतवाली द्वारा आरोपी मनीष यादव की निषादेही पर महेन्द्रसिंह पिता कमलसिंह (२३) निवासी ३०२ आजाद नगर हरदा हाल मुकाम ८०२ स्कीम नं. ५१ इंदौर को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो महेन्द्रसिंह ने मनीष यादव के साथ मोटरसायकल प्लेटिना नं. एमपी-०९/एमएस/७४०७ पर बैठकर दिनांक ०४ अगस्त २०१० के २१.३० बजे सुलभ कॉम्पलेक्स के पास संजय सेतु रोड पर डॉ. जयमाला शाह से एक पर्स लूट करना स्वीकार किया। पुलिस द्वारा दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर इनकी निषादेही पर लूटा गया एक मोबाईल फोन नोकिया कंपनी का, लूट करने में उपयोग की गई उपरोक्त बजाज प्लेटिना मोटसायकल नं. एमपी-०९/एमएस/७४०७ तथा नगदी १० हजार रूपये बरामद किये जाकर न्यायालय प्रस्तुत किया गया। जिनका न्यायालय से पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर शेष माल बरामदगी की कार्यवाही की जा रही है। 

महीला के कान के सोने के झुमके छिनकर भागते बदमाष गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० के १९.३५ बजे साई विहार कॉलोनी राऊ निवासी रामचरण पिता नानूराम चौधरी (६९) की रिपोर्ट पर नयापुरा राऊ निवासी अनिल पिता बेनीप्रसाद राठौर (३०) के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० के १८.३० बजे फरियादी नानूराम चौधरी अपनी पत्नि गीता बाई के साथ बाजार कर साई विहार कॉलोनी राऊ अपने घर जा रहे थे उसी समय आरोपी अनिल राठौर ने मौका पाकर फरियादी की पत्नि गीता बाई के कान में पहने सोने के झुमके मय चैन करीबन १० ग्राम वजनी कीमती १५ हजार रूपये के छिनकर भागा जिसे फरियादी द्वारा शोर मचाने पर आसपास से गुजर रहे लोगो की मदद से मौके पर ही पकड लिया गया।
        पुलिस राजेन्द्र नगर द्वारा आरोपी अनिल पिता बेनीप्रसाद राठौर (३०) निवासी नयापुरा राऊ इंदौर को गिरफ्तार कर इसके कब्जे से उक्त सोने के झुमके मय चैन के बरामद कर प्रकरण में विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है। इससे अभी और भी लूट की वारदातो का खुलासा होने की प्रबल संभावना है। उपरोक्त घटना में लूटेरे को पकडने मे सहयोग करने वाले आम नागरिक सुनील तथा कैलाष को पुलिस अधीक्षक पष्चिम श्री डी.श्रीनिवास वर्मा के द्वारा सम्मानित किया जायेगा।

०९ आदतन २१ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०९ आदतन तथा २१ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

५ स्थाई, ८९ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५ स्थाई, ८९ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ५ स्थाई, ८९ गिरफ्तारी व १८६ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए १२ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर दुर्गा माता मंदिर के पीछे राजमोहल्ला महूॅ से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले सुजीत, दीपक तथा विजेन्द्र कुमार को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार ७१० रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को १६.३० बजे नई बस्ती निरंजनपुर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले राजू, धर्मेन्द्र, कमलेष, पप्पू तथा मुकेष को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से दो हजार २०० रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को १२.३० बजे कम्युनिटी हॉल के पीछे संजय गांधी नगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही के रहने वाले रमेष कुमार, विनोद कुमार, महेषचंद तथा दयाषंकर को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २७५ रूपये नगद तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।           
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए ०३ युवक गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को २०.४५ बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार छोटा बांगडदा मेनरोड इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम हुकमाखेडी निवासी प्रदीप पिता गोपीनाथ मिश्रा (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की १५ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पंढरीनाथ द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को २०.३० बजे नाले किनारे कबूतरखाना इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले सीपी नगर इंदौर निवासी संदीप पिता वासुदेव मराठा (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना महूॅ द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को ११.५० बजे पोस्ट ऑफिस रोड टॉकिज के पास महूॅ से अवैध शराब बेचते हुए मिले राजमोहल्ला महूॅ निवासी भैयालाल पिता भोलेलाल वर्मा (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से प्लास्टिक की केन में भरी हुई १० लीटर कच्ची शराब कीमती ५०० रूपये की बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०५ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक ०९ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर चाण्यकपुरी चौराहा मेनरोड इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले १५०९ न्यू द्वारकापुरी इंदौर निवासी अषोक पिता कन्हैयालाल कुषवाह (१९), नेहरू नगर इंदौर निवासी रामू पिता फत्तू भील (३५) तथा कालू उर्फ घनष्याम पिता फत्तू भील (३३) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से एक चाकू तथा दो छुरे बरामद किये गये।
        पुलिस थाना रावजी बाजार द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को २२.०५ बजे नरसिंह टेकरी के पास हरसिद्वी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले रिलेक्स गार्डन के पीछे द्वारकापुरी इंदौर निवासी कालू पिता अषोक पंजाबी (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०८ नवम्बर २०१० को २३.२० बजे जयभवानी नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले लोकेष पिता रामचंद्र (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।