Wednesday, November 10, 2010

अंसल टाउनषीप तलावली चॉदा पर हुये जघन्य हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि दिनांक ०१ नवम्बर २०१० को रो हाउस म.नं. १२५ अंसल टाउनषिप तलावली चॉदा पर जघन्य तरीके से तीन व्यक्तियों दुर्जन, भगत व मकसुद की हत्या हुई थी जिससे आसपास के क्षेत्र के लोगो में भय का माहौल व्याप्त हो गया था। घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री डी.श्रीनिवास राव सहित सभी पुलिस अधिकारी तथा एफएसएल अधिकारी डॉ. सुधीर शर्मा मौके पर पहुॅच गये थे, पुलिस लसूडिया द्वारा अपराध धारा ३०२ भादवि का कायम कर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आसपास के लागो से जानकारी प्राप्त की गई तो ज्ञात हुआ कि मृतको का साथी जूझारसिंह घटना स्थल से घटना दिनांक से ही फरार होना पाया गया।
        प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्षन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के निर्देषन में नगर पुलिस अधीक्षक विजय नगर अमरेन्द्रसिंह, थाना प्रभारी लसूडिया विजयषंकर द्विवेदी, उपनिरीक्षक अनिल यादव, सहायक उपनिरीक्षक बी.आर. प्रजापत के हमराह टीम का गठन किया जाकर संदेही आरोपी जूझारसिंह की तलाष हेतु उसके मूलनिवास स्थान डिहुनीकला नीमडेर थाना मुस्करा जिला हमीदपुर तहसील मोदहा उत्तरप्रदेष में टीम को भेजा जाकर पतारसी की गई जिसका कोई पता नही लगा इसी बीच मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि उपरोक्त तिहरे हत्याकांड का संदेही आरोपी जूझारसिंह मजदूर चौराहा विकास नगर देवास में देखा गया है इस सूचना पर विष्वास कर पुलिस की उक्त टीम द्वारा दबीष दी जाकर संदेही आरोपी जूझारसिंह पिता रामसहाय राजपूत (२७) निवासी डिहुनीकला नीमडेर थाना मुस्करा जिला हमीदपुर तहसील मोदहा उत्तरप्रदेष को हिरासत में लिया जाकर घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार किया कि घटना दिनांक को तीनो मृतको दुर्जन, भगत तथा मकसूद के साथ बैठकर शराब पीने के दौरान झगडा होने पर सो जाने के बाद नींद में इन पर हथोडे से वार कर हत्या कर फरार हो गया था।

चरित्र शंका को लेकर मॉ की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा ने बताया कि दिनांक ०२ नवम्बर २०१० को आकाषवाणी के पास राऊ इंदौर निवासी श्रीमति कस्तूरीबाई ने थाना सिमरोल पर गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कराते हुये बताया कि मेरी लडकी मिश्रीबाई पति भगत भील निवासी ग्राम धावडिया सिमरोल की रक्षाबंधन के समय से घर से गायब होकर कही चली गई है, जिसकी मैने काफी तलाष की कोई पता नही चला। इस सूचना पर पुलिस थाना सिमरोल द्वारा गुम इंसान रिपोर्ट दर्ज कर गुमषुदा महिला मिश्रीबाई की तलाष की जा रही थी।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महूॅ श्री पद्मविलोचन शुक्ल के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सिमरोल सी.एस. चढ्ढार, सहायक उपनिरीक्षक मंडलेकर, छबिनाथ ठाकुर, आर. संजय शर्मा, राजू तथा रामकुमार मिश्रा द्वारा गुमषुदा महिला मिश्रीबाई के संबंध में बारिकी व गोपनीय तरीके से जांच की गई व कस्तूरीबाई से विस्तृत पूछताछ की गई तो कस्तूरीबाई ने बताया कि मेरी लडकी मिश्रीबाई का छोटा लडका झिंगा पिता भगत (१३) का मुझसे मिलने आया था, मैने उसे उसकी मॉ मिश्रीबाई के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि मॉ मिश्रीबाई को मेरे बडे भाई सिकरम ने रक्षाबंधन के एक दिन बाद जंगल में लकडी लेने के बहाने ले जाकर उसे मारकर जंगल में ही दफना दिया है।
        पुलिस सिमरोल द्वारा महिला कस्तूरीबाई के कथनो व जांच में मिले तथ्यो के आधार पर सिकरम पिता भगत भील के विरूद्व अपराध धारा ३०२, २०१ भादवि का कायम कर विवेचना में लिया जाकर आरोपी सिकरम को हिरासत में लेकर उक्त गुमषुदा महिला मिश्रीबाई के संबंध में पूछताछ की गई तो उसने अपनी मॉ मिश्रीबाई की हत्या कर लाष को जंगल में दफनाना स्वीकार कर लिया। उल्लेखनीय है कि आरोपी सिकरम अपनी मॉ मिश्रीबाई के चरित्र पर शंका करता था, इसी बात को लेकर रक्षाबंधन के दूसरे दिन उसने लकडी बिनने के बहाने अपनी मॉ को जंगल में ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी। यह बात उसने अपने भाई झिंगा को भी बता दी थी तथा झिंगा को धमकी दी थी कि यह बात तुमने और किसी को बतायी तो तुम्हे भी जान से मार डालूगा।
        पुलिस द्वारा आरोपी सिकरम पिता भगत भील (१९) निवासी ग्राम धावडिया को गिरफ्तार कर इसकी निषादेही पर मृतिका मिश्रीबाई का शव जंगल से उत्खनन करवाया जाकर फारेंसिक सांईस लेबोरेटरी भेजा गया तथा आरोपी को न्यायालय पेष किया जाकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना की जा रही है। पुलिस थाना सिमरोल की उपरोक्त टीम को पुलिस अधीक्षक पष्चिम/देहात श्री डी.श्रीनिवास वर्मा द्वारा पुरूस्कृत किये जाने की घोषणा की गई है।

सनसनी खेज लूट का पर्दाफार्ष आरोपी गिरफतार

इन्दौर - दिनांक १० नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि अति पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री कुमार सौरभ के निर्देषन में, एमआर-१० रोड पर हो रही लूट की घटनाओ की पतारसी के लिए विषेष स्पेषल इन्वेस्टीगेषन टीम गठीत करने के आदेष दिये गये थे। नगर पुलिस अधीक्षक विजयनगर अमरेन्द्र सिंह के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी खजराना बी एस परिहार द्वारा उनि आर के यादव , आर. नरेन्द्रसिंह, चन्दरसिह, विकास, मुनीष प्रसाद को शामिल करते हुये एक टीम गठीत कर कार्यवाही की गयी जिसके परिणाम स्वरूप खजराना पुलिस द्वारा लूट के दो आरोपियो जितेन्द्र पिता नारायणसिंह अहिरवार (२७) निवासी १०४/२ रूस्तम का बगीचा इदौर तथा कपिल पिता सुन्दरलाल वर्मा (२२) निवासी १७५ खण्डेलवाल नगर नवलखा इंदौर को गिरफ्तार किया गया उक्त दोनो आरोपियो ने दिनांक १८.०६.१० को दिन मे ०२.३० बजे फरियादी स्पेन्सर रिवेनो पिता मरगन रिवेनो (२५) निवासी १४२ गोयल विहार खजराना को एमआर १० रोड पर पिस्टल अडाकर ५००० रूपये नगदी , दो मोबाइल तथा पर्स लूटे थे। इन दोनो ने अपना जुर्म स्वीकार किया आरोपियो से एक मोबाइल, दो हजार रू व पर्स तथा रिवाल्वर व एक राउण्ड बरामद किया गया है, आरोपियो के दो साथी रिंका तथा पहलवान फरार है।
          दिनांक १८.०६.१० को दिन मे ०२.०० व ०३.०० बजे के बीच एमआर १० रोड पर आईपीपीएस स्कूल के सामने अज्ञात चार लडको के द्वारा स्पेन्सर रिवेनो नि+वासी गोयल विहार के साथ लूट की वारदात की थी लूट मे २ मोबाइल फोन तथा ४५०० रू कट्टा अडाकर लूट लिये थे। इसी प्रकार दिनांक ०१.०८.१० को रात्रि ०८.०० तीन लडको द्वारा फरियादी प्रसन्नु दुबे निवासी मनभावन नगर कनाडिया रोड को पिस्टल अडाकर मोबाइल , मोटर सायकल व पर्स लूट कर ली थी। उक्त दोनो सनसनी खेज लूटो की पतासाजी कर लूटे गये माल को बरामद करने तथा अज्ञात आरोपियो को पकडने मे पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
         आरोपियो को पकडने मे थाना प्रभारी खजराना बी एस परिहार, उनि आर के यादव, आर. नरेन्द्रसिंह, चन्दरसिह, विकास, मुनीष प्रसाद के द्वारा योजनाबद्ध तरीके से अथक परिश्रम से सूचना एकत्र कर कार्यवाही की गई है।

१० आदतन १६ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १० आदतन तथा १६ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० जा.फौ. तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

२ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १९० जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १० नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १९० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में २ स्थाई, ४६ गिरफ्तारी व १९० जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

जुऑ खेलते हुए ०५ युवक गिरफ्तार

इन्दौर- दिनांक १० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना भवरकुऑ द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को २१.४० बजे मुखबिर की सूचना के आधार पर नानकनगर इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए यही ब्रह्‌मपुरी कॉलोनी इंदौर निवासी कपालसिंह तथा अजबसिंह को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ६१५ रूपये नगदी, व ताष पत्ते बरामद किये गये।
           पुलिस थाना जूनी इंदौर द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को २१.३० बजे जबरन कॉलोनी इंदौर से ताष पत्तो द्वारा हारजीत का जुऑ खेलते हुए मिले यही के रहने वाले विक्की, विषाल तथा दीपक को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४२ रूपये नगदी तथा ताष पत्ते बरामद किये गये।
         पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके विरूद्व जुऑ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को २१.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार षीतलामाता मंदिर के पास श्यामाचरण शुक्ला नगर इन्दौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही की रहने वाली लीलाबाई पति अजय (४६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२ हजार रूपये कीमत की ०६ पेटी देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खजराना द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को १३.३० बजे बिचोली हप्सी इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोपाल पिता चुन्नीलाल जाट (५५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से २ हजार रूपये कीमत की ६५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एरोड्रम द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को २१.३५ बजे कालानी नगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी सुनील पिता अतुल कुमार (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १२०० रूपये कीमत की १५ अद्दी देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को १५.३० बजे देवेन्द्र नगर पुलिया के पास इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले राहुल पिता देवेन्द्र (२१) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६५० रूपये कीमत की २१ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना खुडैल द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को १६.५० बजे लसूडिया फाटा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले गोविंद पिता मोहनलाल भीलाला (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ६०० रूपये कीमत की २० क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १० नवम्बर २०१०- पुलिस थाना परदेषीपुरा द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को ०५.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मालवा मील सब्जी मंडी इन्दौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम बिकानेर जिला धार निवासी गुरमीतसिंह पिता अनारसिंह पंजाबी (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ३२ बोर का एक पिस्टल बरामद किया गया।
        पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को ११.३० बजे फूटीकोठी चौराहा इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही ऋषि पैलेस कॉलोनी इंदौर निवासी विजयसिंह पिता जवाहरसिंह भील (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस थाना किषनगंज द्वारा कल दिनांक ०९ नवम्बर २०१० को १७.४५ बजे ग्राम भगोरा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले भीम पिता जगदीष भील (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक छुरा बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।