Tuesday, November 16, 2010

७८ हजार से अधिक की कीमत का १५ किलो ४०० ग्राम गांजा बरामद, दोनो आरोपी गिरफ्‌तार

इन्दौर दिनांक १६ नवम्बर २०१०- पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरंद देउस्कर ने बताया कि पुलिस थाना लसूडिया क्षेत्रांतर्गत अरिण्या बायपास रोड इंदौर पर आज दिनांक १६ नवम्बर २०१० को थाना प्रभारी लसूडिया बी.एस. द्विवेदी, उपनिरीक्षक पी.एस. रघुवंषी, प्रआर. कैलाष मिश्रा, आर. गोरखनाथ मोरे तथा मनोज हिरवे द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान मोटरसायकल हिरोहोन्डा स्पलेन्डर प्लस नं. एमपी-४२/बीए/१८९३ पर जा रहे कमल पिता उमरावजी (२८) निवासी ग्राम सादीखेडी तराना जिला उज्जैन तथा हरीनारायण पिता छितूलाल (२१) निवासी सदर को रोका गया तो इन्होने अपनी मोटरसायकल पुलिस को देखकर तेज गति से भागाने की कोषिष की जिसे पुलिस की उपरोक्त टीम द्वारा पीछा कर पकडा गया।
    पुलिस द्वारा उक्त मोटरसायकल पर पीछे बैठे कमल पिता उमरावजी के कंधे पर टंगे कॉलेज बैग की तलाषी ली गई तो उसमें अवैध रूप से ले जाया जा रहा ७८ हजार रूपये कीमत का १५ किलो ४०० ग्राम गांजा मिला। पुलिस टीम द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से उक्त गांजा तथा गांजा ले जाने में प्रयुक्त उपरोक्त हिरोहोन्डा मोटरसायकल क्रं. एमपी-४२/बीए/१८९३ को जप्त कर इनके विरूद्व धारा ८/२० एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर उक्त गांजे के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०७ आदतन ०७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०७ आदतन तथा ०७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

४९ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १६ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४९ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में ४९ गिरफ्तारी व १४४ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए महिला सहित ०३ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना सांवेर द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०१० को १०.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर ग्राम चितोडा मगरखेडी के बीच से अवैध शराब बेचते हुए मिले मगरखेडी सांवेर निवासी बाबू पिता उदाजी बलाई (३५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ७५० रूपये कीमत की २५ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना एमआयजी द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०१० को २१.३५ बजे नेहरूनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिली यही ४६४/६ नेहरूनगर इंदौर निवासी बसंतीबाई पति रमेष राठौर (५२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ५०० रूपये कीमत की १७ क्वाटर देशी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०१० को १७.१० बजे भीलपुरा नेहरूनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले मांगीलाल पिता छोगालाल (६०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५० रूपये कीमत की ०५ लीटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०३ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १६ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना चंदननगर द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०१० को १४.२० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मिश्रावाला रोड गली नं. ८ चंदननगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले शहजाद पिता खुर्षीद खान (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक पिस्टल तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०१० को २३.४० बजे वृदांवन कॉलोनी सब्जी मंडी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३३/२ बाणगंगा इंदौर निवासी इंदरसिंग पिता वेस्तासिंग (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक १५ नवम्बर २०१० को ११.०० बजे देपालपुर रोड देषी कलाली के सामने बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ग्राम सनावदा निवासी गोर्वधन पिता बद्रीलाल बलाई (३०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा तीनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।