Thursday, November 18, 2010

चेन लुटेरा गिरोह संयोगितागंज पुलिस की गिरफ्‌त में, २५ चेने व ५ चोरी की मोटर सायकले जप्त, ५ लुटेरे गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०-    पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री मकरन्द देउस्कर ने बताया कि शहर में महिलाओं से चेन लूटने की घटनाओं पर अंकुष लगाने के लिए चेन लुटेरों की पतारसी करने बाबत अति० पुलिस अधीक्षक पूर्व कुमार सौरभ के निर्देषन में मोटरसायकल सवारों व पुराने चेन स्नेचरों को चेक करने बाबत टास्क दिया गया था । नगर पुलिस अधीक्षक संयोगितागंज पंकज पाण्डेय के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी संयोगितागंज अनिलसिंह राठौर को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि १. मनीष पिता लीलाधर शर्मा (३१) निवासी १०७ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर २. ष्याम पिता रमेष पण्डित (२९) निवासी ५६/२ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर चेनस्नेचिंग करने में लिप्त है, जिन्हें पुलिस द्वारा पकडा जाकर लगातार दोनों आरोपियों सें विस्तृत पूछताछ की गई, जिन्होने अपने साथी हर्षित बुन्देला, सोनू डागर व चेनसिंह के साथ चैनस्नैचिंग व मोटरसायकल चोरी की अनेक घटनाओं का खुलासा किया । उपरोक्त दोनो आरोपियो की निषादेही से हर्षित बुन्देला, सोनू डागर व चेनसिंह को पकड़ा गया ।
        उपरोक्त चेन स्नेचर गिरोह से २५ सोने की चेन व ५ चोरी की मोटरसायकले बरामद की गई। उक्त घटनाएॅ थाना संयोगितागंज, पलासिया, तुकोगंज, एमआयजी, खजराना व राजेन्द्रनगर थाना क्षेत्र की है। आरोपियों से पूछताछ जारी है, जिनसे अन्य घटनाएॅ खुलासा होने की उम्मीद है। पूछताछ व जप्ती में थाना संयोगितागंज के उपनिरीक्षक प्रदीप वाल्टर, आर० दिनेष, आर० शांतिलाल, आर. योगेन्द्र, आर. रमेष, आर. शेरसिंह तथा थाना महूॅ के आर. देवेन्द्र का विषेष योगदान रहा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इन्दौर व्दारा पुलिस टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है ।

आरोपियों के नामः-
१. मनीष पिता लीलाधर शर्मा (३१) निवासी १०७ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर
२. ष्याम पिता रमेष पण्डित (२९) निवासी ५६/२ गोविन्द कालोनी बाणगंगा इन्दौर
३. हर्षित पिता रामगोपाल बुन्देला (१९) निवासी बजरंग मौहल्ला उज्जैन ।
४. सोनू उर्फ भरत पिता रामप्रसाद डागर (१९) निवासी शांतिनगर साउथ महू ।
५. चेनसिंह पिता लक्ष्मीनारायण मालवीय (२७) नि० ८७/१ यादवनंदनगर बाणगंगा।

मोबाईल छीनकर भागने वाला बदमाष गिरफ्तार, छीना गया मोबाईल बरामद

इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना संयोगितागंज द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० के १२.१० बजे ३३ श्रीराम नगर पाल्दा इंदौर निवासी रवि पिता फूलचंद सिलावट (२८) की रिपोर्ट पर हवाबंगला स्थित ग्राम अहिरखेडी इंदौर निवासी सुनील पिता रामेष्वर मोची के विरूद्व धारा ३९२ भादवि के तहत्‌ प्रकरण दर्ज किया गया।
        पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार कल दिनांक १७.११.१० को जगन्नाथ स्कूल के सामने इंदौर पर फरियादी रवि सिलावट किसी काम से गया था उसी समय आरोपी सुनील द्वारा मौका पाकर फरियादी का एक मोबाईल फोन मोटरोला कंपनी का कीमती ५ हजार रूपये का छीनकर भागा जिसे आम जनता की मदद से मौके पर ही पकड लिया गया। पुलिस संयोगितागंज द्वारा आरोपी सुनील से फरियादी का उक्त मोटरोला कंपनी का मोबाईल फोन बरामद किया जाकर प्रकरण में विवेचना करते हुये कार्यवाही की जा रही है।

०६ आदतन ०८ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए ०६ आदतन तथा ०८ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१२ गिरफ्तारी व ७९ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १२ गिरफ्तारी व ७९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १२ गिरफ्तारी व ७९ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक १८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना विजय नगर द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० को १९.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर भमोरी कलाली के पास विजय नगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले आदर्ष मेघदूत नगर इंदौर निवासी नरेन्द्र उर्फ चोटी पिता जगदीष ठाकुर (२६) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १५ हजार ३६० रूपये कीमत की ३८४ क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना पलासिया द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० को २२.४० बजे बिचोली मर्दाना स्थित तसल्ली ढाबा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले धीरज पिता रामप्रसाद कलाल (२२) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से १८९० रूपये कीमत की २१ बॉटल बियर तथा १६६० रूपये कीमत की ३३ क्वाटर अंग्रेजी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० को १४.३० बजे टिगरिया बादषाह रोड बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले ग्राम नरवल बाणगंगा इंदौर निवासी कालू पिता बबन खान (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से ८०० रूपये कीमत की १९ पाव देषी कच्ची शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना लसूडिया द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० को १९.४५ बजे राहुल गांधीनगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले यही के रहने वाले दिलीप उर्फ भाऊ पिता खाण्डेराव (३८) तथा प्रकाष पिता रतनलाल (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से ३४६ रूपये कीमत की १३ क्वाटर देषी कच्ची शराब बरामद की गई।        
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०२ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक १८ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० को १५.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मार्डन चौराहा स्थित वाईन शॉप के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले २६२/४ सोमानी नगर इंदौर निवासी सोनू पिता बलवीरसिंह पंजाबी (२८) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक १७ नवम्बर २०१० को २०.५० बजे बस स्टैण्ड के पास राजेन्द्र नगर इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले हवाबगंला के पास ग्राम अहिरखेडी इंदौर निवासी कालिया पिता सुजानसिंह सिकलीकर को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस द्वारा दोनो आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।