Sunday, November 21, 2010

रिंगरोड की व्यवस्थाओ के संबंध में जिला/पुलिस अधिकारीयो के साथ एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स द्वारा समस्याओ के संबंध मे बैठक सम्पन्न

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०१०- जिला प्रषासन व्दारा पूर्वी रिंगरोड़ को तीन ईमली से देवास नाका तक भारी वाहनों के आवागमन पर लगाये प्रतिबंध के विरोध में एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स व्दारा दिनांक २२-११-२०१० से  समस्त ट्रान्सर्पोट व्यवसाय बंद करने बाबत्‌ दिये गये ज्ञापन के सम्बन्ध में जिला प्रषासन व्दारा संबंधित पक्षो की एक बैठक आज दिनांक दिनांक २१-११-२०१० को आहुत की गयी ।
                स्थानीय पुलिस कन्ट्रोल में सम्पन्न मीटिंग में एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स के अध्यक्ष भरत राठौर,राजेन्द्रसिंह त्रेहान,परविन्दर सिंह भाटिया,मोती परिहार एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों के साथ पुलिस कन्ट्रोल में जिला/पुलिस प्रषासन अधिकारी जिसमें ए.डी.एम.श्री नारायण पाटीदार,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, संजय सिंह, पूर्वीक्षेत्र के डी.एस.पी.यातायात प्रदीपसिंह चौहान,पष्चिम क्षेत्र के डी.एस.पी.यातायात एम.के.जैन, क्षेत्रिय परिवहन विभाग के निरीक्षक सुनील तिवारी तथा फूड कन्ट्रोल के अधिकारी उपस्थित थे।
                एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स व्दारा रिंगरोड़ पर दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु एवं भार वाहनों की सुरक्षा सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए रिंगरोड़ पर स्थित रिंगरोड़ के चौराहों पर स्थित कलालियों को हटाने,रिंगरोड़ को अतिक्रमण मुक्त करने,सर्विस रोड़ को शहरी सामान्य वाहनों के आवागमन हेतु दुरूस्त कराने,रिंगरोड़ पर पर्याप्त प्रकाष व्यवस्था,एवं पर्यावरण बनाये रखने हेतु लगाये गये पेड़ पौधों की नियमित रूप से कटाई तथा भार वाहनों के पार्किग हेतु समुचित स्थान का निर्धारण करने की मॉग की गयी । इसके साथ ही साथ रिंगरोड़ पर जिला प्रषासन व्दारा दिन के पूरे समय लगाये गये भार वाहनो के प्रतिबंध को समाप्त करते हुए केवल स्कूल लगने एवं बंद होने के समय तक प्रतिबंधित रखी जाने की मॉग की गयी ।
                एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स के अध्यक्ष श्री भरत राठौर व्दारा जिला प्रषासन व्दारा रिंगरोड़ पर भार वाहनों के आवागमन पर लगाये गये प्रतिबंध से उत्पन्न समस्याओं पर ध्यानाकर्षित करते हुए बताया कि ट्रान्सर्पोट व्यवसाय हेतु लोड़िंग-अनलोड़िग के लिये रात्रि में हम्माल उपलब्ध नहीं होने से,टोल टैक्स का अतिरिक्त प्रभार का भार ट्रान्सर्पोट व्यवसायियों पर पड़ेगा,अतः जिला प्रषासन व्दारा रिंगरोड़ पर लगाये गये प्रतिबंध को समाप्त कर दिया जावे,संगठन के पदाधिकारी व्दारा उपरोक्त समस्याओं का समर्थन करते हुए रिंगरोड़ पर पूरे दिन का प्रतिबंध समाप्त कर उसके  स्थान पर दो धण्टे का प्रतिबंध लगाया जाना उचित बताया । इसके साथ ही साथ रिंगरोड़ पर आय.डी.ए.व्दारा जो जाली लगाये गयी थी,वह क्षतिग्रस्त होकर निकल गयी है,उनको दुरूस्त कराया जावे तथा सर्विस  रोड़ की कम्पलीट डामरीकरण,प्रकाष व्यवस्था,तथा अतिक्रमण मुक्त कर सामान्य यातायात के आवागमन की सुरक्षा हेतु बनाया जावे ।
                जिला प्रषासन व्दारा स्पष्ट किया गया कि १९९५ रिंगरोड़ का निर्माण किया गया था,उस समय इंदौर शहर का पूर्वीक्षेत्र पर रहवासी कॉलोनी,षिक्षण संस्थान,तथा बड़े-बड़े व्यवसायिक केन्द्र की संख्या लगभग न के बराबर थी,उस समय इंदौर नगर के आन्तरिक मार्गो पर यातायात का दबाव  भी काफी कम होने से शहर का आन्तरिक यातायात का रिंगरोड़ पर कोई प्रभाव नहीं था,वर्तमान में रिंगरोड़ के आस-पास ३१ से अधिक छोटे बड़े शैक्षणिक संस्थान,९९ आवासीय कॉलोनिया जो कि रिंगरोड़ के दोनों किनारों से लगकर निर्मित है,नगर के प्रमुख लगभग १० चिकित्सालय कायम होने से दिन का पूरा समय इनसे जुड़े वाहन तथा स्कूली वाहनों एवं स्कूली बच्चों का आवागमन बना रहता है । विगत वर्षो में तेजी से रिंगरोड़ पर दुर्धटनाएॅ बढ़ रही थी,जिस पर नियन्त्रण लगाने हेतु बाय-पास का निर्माण किया गया,और भार वाहनों के आवागमन हेतु बाय-पास का निर्माण होने से उपरोक्त प्रतिबंध जनसुरक्षा एवं जनहित की दृष्टि में उचित होने से प्रतिबंध हटाया जाना संभव नहीं है । अन्य मांगों के संबंध में जिला प्रषासन के अधिकारियों ने आष्वस्त किया कि रिंगरोड़ पर एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स व्दारा बतायी गयी अन्य समस्याओं पर शीध्रातिषीघ्र कार्ययोजना बनाकर निराकरण किया जावेगा । जनसुरक्षार्थ एवं जनहित एवं बढ़ती दुर्धटनाओं की रोकथाम हेतु तीन ईमली चौराहे से देवास नाके तक लगाये गये प्रतिबंध एसोसियेषन ऑफ पार्सल ट्रान्सर्पोट एण्ड फ्‌लीट ऑनर्स  से सहयोग हेतु अपील करते हुए मीटिंग समाप्त हुई ।  ट्रक एसोसियेषन अपनी मांगों पर अड़ा हुआ है और संभवतः कल से वह प्रस्तावित हड़ताल करेगा । जिला प्रषासन व्दारा इस सम्बन्ध में पर्याप्त  एहतियात रखे गये है आम जनों को कोई अव्यवस्था तथा असुविधा न हो इस हेतु छोटे माल वाहक वाहनों को प्रतिबंध से मुक्त रखा गया है और आवष्यक वस्तुओं का अदान-प्रदान उनसे किया जा सकता है ।    

जिलाबदर बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० के १८.१० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी मानव पिता मोतीलाल सोलंकी (४५) के विरूद्ध धारा १४ म०प्र० राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस द्वारा की गई जॉच मे ज्ञात हुआ कि आरोपी मानव सोलंकी थाना अन्नपूर्णा का एक सूचीबद्ध बदमाश है, इसकी अपराधिक गतिविधियो पर अकुंश लगाने हेतु जिलाधीश महोदय इन्दौर द्वारा दिनांक २३ अक्टूबर २०१० से ६ माह की अवधि के लिये जिला इन्दौर व इससे लगने वाले जिलो की परिसीमा मे रहने से प्रतिबंधित किया गया था जिसका उल्लंघन करते हुए आरोपी मानव पिता मोतीलाल सोलंकी (४५) निवासी सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर को २० नवम्बर २०१० को १६.०० बजे सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर के पास घूमते हुए पाये जाने पर पुलिस द्वारा इसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस अन्नपूर्णा द्वारा प्रकरण मे विवेचना करते हुए कार्यवाही की जा रही है।

१३ आदतन १७ संदिग्ध गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को शहर में अपराध करने की नीयत से घूमने वाले संदिग्ध बदमाशो व ऐसे आदतन अपराधी जो अपनी आजीविका अपराध के बल पर ही चलाते है ऐसे बदमाशो के विरूद्ध पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में कार्यवाही करते हुए १३ आदतन तथा १७ संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया जाकर इनके विरूद्ध पुलिस द्वारा धारा ११० तथा १०९ जा.फौ. के तहत वैधानिक कार्यवाही करते हुए प्रतिबन्धात्मक कार्यवाही की गई।

१ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील

इन्दौर - दिनांक २१ नवम्बर २०१०- इन्दौर पुलिस द्वारा विभिन्न न्यायालयो से जारी किये गये स्थाई वारन्ट, फरारी वारन्ट, गिरफ्तारी वारन्ट, तथा जमानतीय वारन्टो की तामीली करते हुए पुलिस द्वारा शहर में विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये। पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षैत्रो में अपने स्टाफ से न्यायालयो द्वारा विभिन्न प्रकरणो में जारी किये गये वारन्टो की तामीली करते हुए, विभिन्न थाना क्षैत्रान्तर्गत में १ स्थाई, ३६ गिरफ्तारी व ७३ जमानतीय वारन्ट तामील किये गये।

अवैध शराब बेचते हुए ०५ गिरफ्तार

इन्दौर -दिनांक २१ नवम्बर २०१०-पुलिस थाना अन्नपूर्णा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १३.३० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर सुदामानगर इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले १५६ देवेन्द्र नगर इंदौर निवासी राहुल पिता देवेन्द्र लम्बाते (२१) तथा सुदामानगर झोपडपट्टी इंदौर निवासी शंकर पिता नानसिंह (२०), गोपाल पिता अषोक दिक्षीत (१८) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से २१५० रूपये कीमत की ६२ क्वाटर देषी शराब बरामद की गई।
        पुलिस थाना बाणगंगा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १४.३० बजे ऋषिनगर खारचा बाणगंगा इंदौर से अवैध शराब बेचते हुए मिले १९७ न्यू दुर्गानगर इंदौर निवासी अक्कू पिता रमेष यादव (२२) तथा बाणगंगा नाका इंदौर निवासी आषीष पिता विजय गुप्ता (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १६०० रूपये कीमत की ४० क्वाटर देशी शराब बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियों को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा ३४ आबकारी एक्ट के तहत्‌ प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।

अवैध हथियार सहित ०४ बदमाश गिरफ्तार

इन्दौर - दिनांक २१ नवम्बर २०१०- पुलिस थाना रावजीबाजार द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १२.०० बजे मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर प्रकाष का बगीचा जबरन कॉलोनी इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले बी.के. हरिजन कॉलोनी जूनी इंदौर निवासी रिंकू पिता ओमप्रकाष सारवान (१९) तथा गाडी अड्डा हरिजन कॉलोनी इंदौर निवासी रणजीत पिता शांतिलाल विष्वनाथ (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इनके कब्जे से १-१ चाकू बरामद किया गया।
        पुलिस थाना राजेन्द्र नगर द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १२.४५ बजे चोईथराम अस्पताल गेट के सामने इंदौर से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले ३/२ ग्वाला कॉलोनी प्रजापत नगर इंदौर निवासी सुभाष पिता कमल यादव (२०) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक चाकू  बरामद किया गया।
        पुलिस थाना बेटमा द्वारा कल दिनांक २० नवम्बर २०१० को १५.३० बजे ग्राम झलारिया फाटा बेटमा से अवैध रूप से हथियार लेकर घूमते हुये मिले यही के रहने वाले रमेष पिता गेंदालाल नायक (२५) को पकडा। पुलिस द्वारा इसके कब्जे से एक तलवार बरामद की गई।
        पुलिस द्वारा सभी आरोपियो को गिरफ्‌तार कर इनके विरूद्व धारा २५ आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है ।